शादीशुदा मर्दों संग आशिकी कर गृहस्थी के ख्वाब सजा बैठीं ये हसीनाएं, चंद दिनों की ऐश के बाद हाथ लगा ठेंगा

Actresses Affair With Married Man: बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने शादीशुदा मर्दों को अपना दिल दिया था। लेकिन अंत में उनका दिल टूट ही गया। इस लिस्ट में कुनिका सदानंद से लेकर कंगना रनौत तक का नाम शामिल है।

01 / 08
Share

शादीशुदा मर्दों के प्यार में घिरीं ये हसीनाएं

Actresses Affair With Married Man: बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने शादीशुदा मर्दों को दिल दिया था और उन्हीं के साथ अपना घर भी बसाया। लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए उन एक्ट्रेसेस से रूबरू कराएंगे, जो प्यार तो शादीशुदा मर्दों से कर बैठीं। लेकिन अंत में उनका दिल ही टूटा और वह गृहस्थी तक नहीं बचा पाईं। इस लिस्ट में कुनिका सदानंद से लेकर रेखा तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन एक्ट्रेसेस पर-

02 / 08
Photo : Actress Instagram

रेखा (Rekha)

​बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा का नाम यूं तो कई स्टार्स के साथ जुड़ चुका है। लेकिन अमिताभ बच्चन संग उनका अफेयर आज भी चर्चा का विषय रहता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन और रेखा का अफेयर 'दो अंजाने' की शूटिंग के दौरान शुरू हुआ था।​

03 / 08
Photo : Actress Instagram

तबू (Tabu)

​बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तबू का अफेयर साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के साथ था। दोनों लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहे। दोनों की बात शादी तक भी पहुंच गई थी, लेकिन नागार्जुन अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे। ऐसे में उनका और तबू का रिश्ता खत्म हो गया।​

04 / 08
Photo : Actress Instagram

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra)

​बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का नाम एक नहीं बल्कि कई शादीशुदा बॉलीवुड एक्टर्स संग जुड़ा था। इस लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक का नाम शामिल है। खासकर शाहरुख संग उनकी बढ़ती नजदीकियों ने विवाद खड़ा कर दिया था।​

05 / 08
Photo : Actress Instagram

कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand)

​कुनिका सदानंद ने 27 सालों बाद कुमार सानू संग रिलेशनशिप पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। कुनिका ने जहां पहले सिद्धार्थ कन्नन को दिये इंटरव्यू में इस बारे में बात की तो वहीं अब उन्होंने बिग बॉस 19 में भी बताया कि वह शादीशुदा मर्द के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीं। लेकिन 6 साल के रिश्ते के बाद उन्हें अलग होना पड़ा।​

06 / 08
Photo : Actress Instagram

कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

​बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम भी एक्टर ऋतिक रोशन और आदित्य पंचोली संग जुड़ चुका है। कंगना रनौत ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, "जब आप जवान हों और जिंदगी में कुछ करना चाहते हों और एक शादीशुदा मर्द जिसके बच्चे भी हैं आपके पास आए तो ये आप हैं जो उसे दिल दे बैठते हैं।"​

07 / 08
Photo : Actress Instagram

सुरवीन चावला (Surveen Chawla)

​सुरवीन चावला ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। सुरवीन चावला टीवी और बॉलीवुड एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री को दिल दे बैठी थीं। दोनों रिलेशनशि में भी रहे, लेकिन अपूर्व पहले से ही शिल्पा सकलानी संग शादीशुदा थे। ऐसे में दोनों का रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाया।​

08 / 08
Photo : Actress Instagram

नीना गुप्ता (Neena Gupta)

​एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने विवियन रिचर्ड को डेट किया था। एक्ट्रेस उनके साथ रिलेशनशिप के दौरान प्रेग्नेंट भी हो गई थीं। लेकिन विवियन पहले से शादीशुदा थे और अपनी पत्नी को नहीं छोड़ना चाहते थे।​