BB 19: 'वीकेंड का वार' पर इन 7 कंटेस्टेंट्स की बखिया उधेड़ेंगे सलमान खान, नेहल और फरहाना की लगेगी तगड़ी क्लास

Bigg Boss 19 Salman Khan To Bash These 7 Contestants: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' में आज वीकेंड का वार पर कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगने वाली है। इस लिस्ट में नेहल चुदासमा से लेकर फरहाना भट्ट और अमाल मलिक तक शामिल हैं।

बिग बॉस 19 में वीकेंड का वार पर इन कंटेस्टेंट्स की लगेगी क्लास
01 / 08
Image Credit : Star's Instagram

'बिग बॉस 19' में वीकेंड का वार पर इन कंटेस्टेंट्स की लगेगी क्लास

Bigg Boss 19 Salman Khan To Bash These 7 Contestants: टीवी के धमाकेदार और विवादित शो 'बिग बॉस 19' में हर सप्ताह वीकेंड का वार पर धमाल मचता है। वीकेंड का वार पर सलमान खान न केवल कंटेस्टेंट्स की गेम का रिव्यू करते हैं, बल्कि अपने शब्दों में उन्हें रिपोर्ट कार्ड भी देते हैं। वहीं आज भी 'वीकेंड का वार' पर सलमान खान घर के 7 कंटेस्टेंट्स की बखिया उधेड़ते नजर आएंगे। इस लिस्ट में नेहल चुदासमा से लेकर फरहाना भट्ट तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन कंटेस्टेंट्स पर-

आवेज दरबार Awez Darbar
02 / 08
Image Credit : Star's Instagram

आवेज दरबार (Awez Darbar)

​'बिग बॉस 19' में बीते सप्ताह आए वीकेंड का वार पर सलमान खान के टोकने के बाद भी आवेज दरबार की गेम में कोई खास बदलाव नजर नहीं आया। वह अभी भी घर में नजर नहीं आ रहे हैं, जिसपर सलमान खान ने उन्हें आड़े हाथों लिया।​

नगमा मिराजकर Nagma Mirajkar
03 / 08
Image Credit : Star's Instagram

नगमा मिराजकर (Nagma Mirajkar)

​नगमा मिराजकर की गेम भी पहले सप्ताह से ही फीकी दिख रही है। सलमान खान के टोकने के बाद भी नगमा मिराजकर की गेम ने बिल्कुल रफ्तार नहीं पकड़ी। वह शो में नजर नहीं आ रही हैं, जिसपर सलमान खान ने उन्हें आड़े हाथों लिया।​

गौरव खन्ना Gaurav Khanna
04 / 08
Image Credit : Star's Instagram

गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)

​'बिग बॉस 19' में गौरव खन्ना को सलमान खान ने 'इनएक्टिव कंटेस्टेंट' बताया। उन्होंने गौरव खन्ना पर निशाना साधते हुए कहा, "अगर तुम खुद को घर का लीडर समझते हो तो तुम्हारे मजबूत विचार कहां हैं हर झगड़े पर? आप सही के लिए घर में खड़े हुए क्यों नहीं नजर आते?"​

अशनूर कौर Ashnoor Kaur
05 / 08
Image Credit : Star's Instagram

अशनूर कौर (Ashnoor Kaur)

​टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अशनूर कौर की गेम भी 'बिग बॉस 19' में फुस्स पड़ गई है। सलमान खान ने उनकी गेम में रफ्तार भरने के लिए न केवल उन्हें लताड़ा, बल्कि कॉफी का मग भी दिया, जिससे वह जाग जाएं।​

अमाल मलिक Amaal Mallik
06 / 08
Image Credit : Star's Instagram

अमाल मलिक (Amaal Mallik)

​'बिग बॉस 19' में सलमान खान ने अमाल मलिक को भी वेकअप कॉल दी। उन्होंने अमाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "तुम घर में क्या करने आए थे, सोने आए हो? तुम यही साबित करने आए थे ना कि अमाल मलिक कौन है।"​

फरहाना भट्ट Farhana Bhatt
07 / 08
Image Credit : Star's Instagram

फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt)

​फरहाना भट्ट ने 'बिग बॉस 19' में झगड़े के दौरान नीलम गिरी और कुनिका सदानंद के लिए 'दो कौड़ी की औरत' शब्द का इस्तेमाल किया था। साथ ही अभिषेक बजाज के माफी मांगने पर भी फरहाना भट्ट ने मुद्दा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जिसपर सलमान खान ने उन्हें खूब लताड़ा।​

नेहल चुदासमा Nehal Chudasama
08 / 08
Image Credit : Star's Instagram

नेहल चुदासमा (Nehal Chudasama)

​'बिग बॉस 19' में इस वीकेंड का वार सलमान खान, नेहल चुदासमा को लताड़ते नजर आएंगे। दरअसल, उन्होंने फरहाना भट्ट को गोद में उठाने के लिए न केवल अभिषेक बजाज पर संगीन आरोप लगाए, बल्कि बड़ा मुद्दा भी बना दिया। इसे लेकर सलमान खान ने नेहल पर तंज कसा कि आपका एक आरोप किसी की जिंदगी बर्बाद कर सकता है। इसके साथ ही नेहल ने बहुत बार अभिषेक संग लड़ाई में 'औकात' शब्द का इस्तेमाल किया, जिसपर सलमान खान ने उन्हें खूब लताड़ा। खबरों की मानें तो सलमान खान ने उनसे 'सॉरी' भी कहलवाया।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited