बॉबी देओल की ये 5 फिल्में उतार देंगी शाहरुख-सलमान का भूत, सिनेमाघर जाने पर मजबूर हो जाएंगे कदम

Bobby Deol Upcoming Movies: बॉबी देओल ने एनिमल (Animal) जैसी ब्लॉकबस्टर देने के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने का ख्वाब देख लिया है, जो वह अपनी अपकमिंग फिल्मों के जरिए पूरा करने वाले हैं। कंगुवा (Kanguva) से लेकर हरी हरा वीरा मल्लू (Hari Hara Veera Mallu) तक बॉबी देओल की ऐसी कई फिल्में हैं जिनको लेकर अभी से ही काफी हाइप बनी हुई है। एक्टर के लुक भी इन फिल्मों से काफी वायरल हो रहे हैं। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

इन फिल्में से राज करेंगे बॉबी
01 / 08
Image Credit : Instagram

इन फिल्में से राज करेंगे बॉबी

बॉबी देओल कई धमाकेदार अपकमिंग फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जिसमें कंगुवा (Kanguva) से लेकर हरी हरा वीरा मल्लू (Hari Hara Veera Mallu) का नाम शामिल हैं। जिनको लेकर अभी से ही काफी हाइप बनी हुई है। एक्टर के लुक भी इन फिल्मों से काफी वायरल हो रहे हैं। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

कर रहे हैं धमाकेदार रोल
02 / 08
Image Credit : Instagram

कर रहे हैं धमाकेदार रोल

बॉबी देओल अपने करियर के इस मोड़ पर एक के बाद एक धमाकेदार रोल कर रहे हैं, उनको अब दर्शकों का काफी प्यार भी मिल रहा है। उनको एनिमल में अपने किरदार के लिए काफी पसंद किया गया था।

एक गाने ने बना दिया स्टार
03 / 08
Image Credit : Instagram

एक गाने ने बना दिया स्टार

वैसे तो एनिमल में बॉबी देओल का रोल काफी पसंद किया गया है, हालांकि इस फिल्म में उनके गाने जमाल कूडु को तो दर्शकों ने खूब पसंद किया और सोशल मीडिया ट्रेंड ही बना डाला।

NBK 109 में बॉबी
04 / 08
Image Credit : Instagram

NBK 109 में बॉबी

अर्जुन रामपाल द्वारा नंदामुरी बालकृष्ण की 'भगवंत केसरी' के साथ टॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद, एक और बॉलीवुड अभिनेता को उनकी अपकमिंग फिल्म में एनबीके के साथ काम करने के लिए चुना गया है। सूत्रों के अनुसार, बॉबी देओल तेलुगु स्टार के साथ उनके आगामी प्रोजेक्ट में नज़र आएंगे, जिसका अस्थायी नाम 'एनबीके109' है में नजर आने वाले हैं।

आश्रम 4
05 / 08
Image Credit : Instagram

आश्रम 4

बॉबी देओल के फैंस उनकी धमाकेदार वेब सीरीज आश्रम के अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं रिपोर्ट के मुताबिक, आश्रम 4 की रिलीज डेट दिसंबर 2024 है और यह शो एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा।

अपने 2 Apne 2
06 / 08
Image Credit : Instagram

अपने 2 (Apne 2)

बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्म की लिस्ट में अपने 2 का भी नाम शामिल है। हालांकि फिल्म की शूटिंग और रिलीज डेट को लेकर अभी कोई भी आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है।

हरी हर वीरा मल्लू Hari Hara Veera Mallu
07 / 08
Image Credit : Instagram

हरी हर वीरा मल्लू (Hari Hara Veera Mallu)

हरी हर वीरा मल्लू का टीजर आज रिलीज किया गया है, जिसमें बॉबी देओल का लुक काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में बॉबी साउथ एक्टर पवन कल्याण के साथ नजर आ रहे हैं।

कंगुवा Kanguva
08 / 08
Image Credit : Instagram

कंगुवा (Kanguva)

साल 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में एक नाम कंगुवा (Kanguva) भी बॉबी देओल की अपकमिंग मूवीज की लिस्ट में शामिल है। सूर्या (Suriya) और बॉबी देओल स्टारर फिल्म बीते समय से सुर्खियों में बनी हुई है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited