Aamir khan का हाथ लगाने से 'पारस' हो गए ये स्टार्स , एक रोल ने पल भर में बना दिया बॉलीवुड का नागिन

​आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्ट कहा जाता है वह जिस फिल्म पर काम करना शुरू कर दे उसका हीट होना तय हो जाता है। क्या आप जानते हैं कि आमिर खान ने हिट फिल्मों के अलावा कई स्टार्स को भी लॉन्च किया है, ये स्टार्स बॉलीवुड में अपना नाम कमाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। इन सभी स्टार्स की पहली फिल्म बड़ी हीट हुई थी।

आमिर खान ने बनाया इनका करियर
01 / 08
Image Credit : Social Media

आमिर खान ने बनाया इनका करियर

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार किए जो उन्हें इंडस्ट्री का परफेक्ट अभिनेता बनते चले गए। क्या आप जानते हैं कि आमिर खान ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट सितारा दिया है जिसने अपनी पहली ही फिल्म से फैंस के दिल पर अलग छाप छोड़ दी है। आइए आपको बताते हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्हें आमिर खान ने लॉन्च किया।

फातिमा सना शेख
02 / 08
Image Credit : Social Media

फातिमा सना शेख

फातिमा सना शेख ने आमिर खान के साथ दंगल फिल्म में पहली बार काम किया। फातिमा ने इस फिल्म में फातिमा ने गीता फोगाट का किरदार किया था। एक्ट्रेस अपनी पहली ही फिल्म से छा गई थी। इसके बाद वह लूडो, अजीब दास्तान, धक-धक गर्ल जैसी फिल्में दे चुकी है।

ज़ायरा वसीम
03 / 08
Image Credit : Social Media

ज़ायरा वसीम

फातिमा के साथ ही जायरा वसीम ने भी आमिर खान की फिल्म दंगल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था । इस फिल्म में जायरा को खूब पसंद किया गया था। इसके बाद वह सीक्रेट सुपरस्टार में भी दिखाई दी, जिसने उनकी किस्मत बना दी।

सान्या मल्होत्रा
04 / 08
Image Credit : Social Media

सान्या मल्होत्रा

​सान्या मल्होत्रा ने दंगल फिल्म में बबीता फोगाट का किरदार किया था। इस फिल्म के बाद सान्या मल्होत्रा की किस्मत इस तरह बदली की, उन्होंने बैक टू बैक फिल्में ऑफर हुई। इसके बाद वह बधाई हो, पैगलेट, लूडो और अब हाल ही में जवान में दिखाई दी थी। ​

नितांशी गोयल
05 / 08
Image Credit : Social Media

नितांशी गोयल

हाल ही में आमिर खान के बैनर तले बनी फिल्म लापता लेडीज रिलीज हुई, जिसमें नितांशी गोयल को लॉन्च किया गया। नितांशी ने फिल्म में फूल की भूमिका निभाई। इस रोल में नितांशी छा गई और हर जगह उनकी एक्टिंग की चर्चा होने लगी।

प्रतिभा रंता
06 / 08
Image Credit : Social Media

प्रतिभा रंता

नितांशी गोयल की ही तरह प्रतिभा रंता ने भी लापता लेडीज से बॉलीवुड में डेब्यू किया। प्रतिभा को आमिर खान ने लॉन्च किया जो कि हर जगह छा गई। नितांशी गोयल की एक्टिंग को फिल्म में खूब सराहा गया। इसके बाद प्रतिभा संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में नजर आई थी।

दर्शील सफारी
07 / 08
Image Credit : Social Media

​दर्शील सफारी

महज 10 साल की उम्र में दर्शील सफारी ने फिल्म तारें जमीं पर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ये आमिर खान की फिल्म थी जिसमें दर्शील सफारी ने अपनी एक्टिंग से सबको हैरान कर दिया था। आमिर खान के मार्गदर्शन में दर्शील ने बेहतरीन काम किया था।

इमरान खान
08 / 08
Image Credit : Social Media

इमरान खान

आमिर खान के बैनर तले बनी फिल्म 'जाने तू या जाने ना' फिल्म से इमरान खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इमरान खान इस फिल्म में चॉकलेटी बॉय बने थे, जिसने अपनी अलग पर्सनैलिटी से सबके दिल में जगह बना ली थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited