​कंगाली का डंडा पड़ते ही पाई-पाई को तरस गए थे इंडस्ट्री के ये सुपरस्टार,कभी पैसों पर राज करने वालों को हाथ फैलाकर मांगना पड़ा था काम​

बॉलीवुड इंडस्ट्री दूर से जितनी खूबसूरत और चकाचौंध वाली लगती है अंदर से इसके कई रूप है। एक तरफ जहां स्टार्स के पास बेहिसाब पैसा है वहीं कुछ स्टार्स ऐसे हैं साइड रोल तक के लिए तरस जाते हैं। इंडस्ट्री में कुछ स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने करियर में बुरा दौर देखा और वह पाई-पाई के मोहताज हो गए थे।

जीवन में कंगाली का मुंह देख चुके हैं ये स्टार्स
01 / 08
Image Credit : Social Media

जीवन में कंगाली का मुंह देख चुके हैं ये स्टार्स

जो लोग मानते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूब पैसा है और स्टार्स फालतू का पैसा उड़ाते हैं उनके लिए बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है। बॉलीवुड की ये चमकती हुई दुनिया परदे के पीछे एकदम नॉर्मल है। कुछ स्टार्स जिनका कभी थिएटर में सिक्का चलता था एक समय आया कि वह इंडस्ट्री से गायब हो गए और उन्हें काम भी नहीं मिला। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार से लेकर गोविंदा का नाम भी शामिल है।

गोविंदा
02 / 08
Image Credit : Social Media

गोविंदा

बॉलीवुड के कॉमेडी एक्टर गोविंदा ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया 90s और 20s दोनों में ही गोविंदा ने अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया। हालांकि यह जादू कुछ साल के बाद फीका पड़ गया और उन्हें काम मिलना बंद हो गया। गोविंदा के पास कई सालों तक कोई फिल्म नहीं आई, लंबे समय बाद वह पार्टनर में नजर आए थे जो हिट हुई थी।

कबीर बेदी
03 / 08
Image Credit : Social Media

कबीर बेदी

अभिनेता कबीर बेदी ने हॉलिवुड और बॉलीवुड दोनों जगह काम किया। एक समय था जब कबीर बेदी के पास कुछ भी नहीं बचा था। उनके बेटे की मौत के बाद कबीर एकदम कंगाल हो गए थे।

राज कपूर
04 / 08
Image Credit : Social Media

राज कपूर

फिल्म मेरा नाम जोकर के लिए राज कपूर ने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया था । पैसों से लेकर प्रॉपर्टी तक हर चीज उन्होंने गिरवी रख दी थी। यह फिल्म फ्लॉप हुई तब वह कंगाल हो गए थे।

अमिताभ बच्चन
05 / 08
Image Credit : Social Media

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन उस समय आर्थिक परेशानी में आ गए थे जब उनकी कंपनी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन कंपनी घाटे में चली गई थी। बाद में अमिताभ को काम मांगना पड़ा और अपनी स्थिति को सुधारा

जैकी श्रॉफ
06 / 08
Image Credit : Social Media

जैकी श्रॉफ

​2003 में आई जैकी श्रॉफ की फिल्म बूम ने उन्हें कर्जे में डाल दिया था। इस फिल्म के बाद उन पर इतना कर्जा था कि वह अपना घर बेचने पर मजबूर हो गए थे।​

अनुपम खेर
07 / 08
Image Credit : Social Media

अनुपम खेर

​अनुपम खेर 2004 में दिवालिया हो गए थे। अपनी प्रोडक्शन फिल्म मैंने गांधी को नहीं मारा के चलते उन्हें भारी नुकसान हुआ था।​

प्रीती जिंटा
08 / 08
Image Credit : Social Media

प्रीती जिंटा

अपने प्रोडक्शन हाउस के फ्लॉप होने के बाद प्रीति बुरी तरह से दिवालिया हो गई थी। उनकी फिल्म इश्क इन पेरिस अच्छा काम नहीं कर पाई और प्रीति ने अपना सारा पैसा लगा दिया था। बाद में प्रीति की मदद सलमान खान ने की। ​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited