सनी देओल ने भरा डिंपल कपाड़िया की मांग में सिंदूर, Grok AI ने बनाई एक्स-लवर्स की वेडिंग पिक्स

Sunny Dimple wedding AI Pics: 80 के दशक में सनी देओल (Sunny Deol) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के इश्क के काफी चर्चे थे। बताया जाता है कि ये दोनों शादी करने की सोच रहे थे लेकिन ऐसा हो न सका। सालों बाद सनी पाजी के फैंस ने GROK AI के जरिए उनकी और डिंपल की वेडिंग पिक्स बनाई हैं, जो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही हैं।

Grok Ai की मदद से फैंस ने पूरी कर दी सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की प्रेमकहानी देखें PICS
01 / 09
Image Credit : Grok AI

Grok Ai की मदद से फैंस ने पूरी कर दी सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की प्रेमकहानी, देखें PICS

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल एक जमाने में डिंपल कपाड़िया पर फिदा थे। इनके इश्क के चर्चे लोगों के बीच आम थे। बताया जाता है कि शादीशुदा होने की वजह सनी देओल का इश्क मुकम्मल न हो पाया और पापा धर्मेंद्र के गुस्से के आगे सनी पाजी ने घुटने टेक दिए। रुक-रुक कर खबरें आती रहती हैं कि सनी और डिंपल एक-दूसरे से छुप-छुपकर मिलते रहते हैं और एक दफा तो इनकी तस्वीर भी वायरल हुई थी। AI के जमाने में सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के फैंस ने इनकी कुछ खास तस्वीरें बनाई हैं, जिनमें ये दूल्हा-दुल्हन के रूप में नजर आ रहे हैं। फैंस ने AI की मदद से सनी-डिंपल की शादी करवायी है, जो फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। आइए इन पर एक नजर डालते हैं।

Grok AI की मदद से एक हुए Sunny Deol-Dimple Kapadia
02 / 09
Image Credit : Grok AI

Grok AI की मदद से एक हुए Sunny Deol-Dimple Kapadia

सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के फैंस ने GROK AI की मदद से कुछ फोटोज बनाई हैं, जिनमें ये दोनों एक हुए नजर आ रहे हैं। जहां सनी पाजी दूल्हे के जोड़े में हैं, वहीं डिंपल दुल्हन के जोड़े में हैं।

फैंस ने करवायी सनी देओल डिंपल कपाड़िया की शादी
03 / 09
Image Credit : Grok AI

फैंस ने करवायी सनी देओल डिंपल कपाड़िया की शादी

GROK AI की मदद से फैंस ने सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की शादी करवायी है। वायरल हो रही फोटोज में सनी देओल और डिंपल शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं।

सनी देओल की दुल्हन बनकर खुश दिखीं डिंपल कपाड़िया
04 / 09
Image Credit : Grok AI

सनी देओल की दुल्हन बनकर खुश दिखीं डिंपल कपाड़िया

वायरल हो रही फोटोज में डिंपल कपाड़िया सनी देओल की दुल्हन के रूप में नजर आ रही हैं। इन फोटोज को देखकर दोनों के फैंस काफी खुश हैं और बोल रहे हैं असल दुनिया में नहीं लेकिन वर्चुअल दुनिया में तो ये एक हो ही गए हैं।

गहनों से लदी दिखीं डिंपल कपाड़िया
05 / 09
Image Credit : Grok AI

गहनों से लदी दिखीं डिंपल कपाड़िया

भारत में जब भी किसी लड़की की शादी होती है तो उसे गहनों से लाद दिया जाता है। GROK AI की मदद से बनी पिक्स में डिंपल सोने के जेवरों से लगी नजर आ रही हैं।

शेरवानी में दिखे Sunny Deol
06 / 09
Image Credit : Grok AI

शेरवानी में दिखे Sunny Deol

GROK AI के द्वारा बनी फोटोज में सनी देओल शेरवानी में दिखाई दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि सनी पाजी की जब शादी हुई होगी तो वो शेरवानी में काफी हैंडसम लगे होंगे।

सनी देओल डिंपल कपाड़िया की वेडिंग पिक्स देख खुश हो गए फैंस
07 / 09
Image Credit : Grok AI

सनी देओल डिंपल कपाड़िया की वेडिंग पिक्स देख खुश हो गए फैंस

जब से इंटरनेट पर सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की एआई पिक्स वायरल हुई हैं, तब से फैंस की चांदी हो गई है। फैंस को सनी पाजी और डिंपल की ये वायरल फोटोज काफी पसंद आ रही हैं।

फैंस बोल रहे हैं काश पूरा हो गया होता सनी-डिंपल का प्यार
08 / 09
Image Credit : Grok AI

फैंस बोल रहे हैं 'काश पूरा हो गया होता सनी-डिंपल का प्यार'

वायरल हो रही फोटोज देखकर फैंस एक ही बात कर रहे हैं कि काश सालों पहले सनी देओल और डिंपल कपाड़िया का इश्त मुकम्मल हो गया होता। ये एक वक्त के सबसे चर्चित कपल थे।

सनी-डिंपल को एक साथ फिल्म में देखना चाहते हैं फैंस
09 / 09
Image Credit : Grok AI

सनी-डिंपल को एक साथ फिल्म में देखना चाहते हैं फैंस

सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की वायरल हो रही फोटोज देखने के बाद फैंस बोल रहे हैं कि काश कोई डायरेक्टर इन्हें किसी मूवी में साथ कास्ट कर ले। भले ही असल जिंदगी में ये साथ न रहे पाए हो लेकिन रील लाइफ में तो ये शादीशुदा जिंदगी बिता ही सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited