फ्लॉप्स देने के 'महाराजा' हैं इमरान हाशमी, निर्माताओं के करोड़ों रुपये में लगाई थी आग

Emraan Hashmi Flop Movies: कुछ पहले रिलीज हो इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' को ऑडियंस का प्यार नहीं मिल और यह फ्लॉप साबित हुई। 'ग्राउंड जीरो' से पहले इमरान हाशमी बैक टू बैक फ्लॉप्स देने के किंग बन चुके हैं। यह लिस्ट आपको भी हैरान कर देगी...

01 / 08
Share

हिट्स से ज्यादा फ्लॉप्स दे चुके हैं इमरान हाशमी...

Emraan Hashmi Flop Movies: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने साल 2003 में फिल्म 'फूटपाथ' से एक्टिंग की दुनिया में अपनी शुरुआत की थी। यह मूवी फ्लॉप रही थी। बॉलीवुड में इमरान हाशमी को काम करते हुए लगभग 22 साल हो गए हैं। इन दो दशकों में इमरान हाशमी ने अपने करियर में अधिकतर फिल्में फ्लॉप ही दी हैं। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको इमरान हाशमी की बैक टू बैक फिल्मों के बारे बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने निर्माताओं को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया है। आइए देखें ये पूरी लिस्ट...

02 / 08
Photo : Instagram

ग्राउंड जीरो

इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल के दिन दुनिया भर में रिलीज हुई थी। उम्मीद थी कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेंगी लेकिन हुआ एकदम उल्टा। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन ही 7.17 रही है। यह मूवी फ्लॉप साबित हुई।

03 / 08
Photo : Instagram

राज रीबूट

विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म 'राज रीबूट' में इमरान हाशमी के साथ कृति खरबंदा को अहम रोल में देखा गया था। यह मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही साबित हुई।

04 / 08
Photo : Instagram

व्हाई चीट इंडिया

'व्हाई चीट इंडिया' की कहानी में दिखाया गया था कि चीटिंग माफिया का कैसे काम करते हैं। फिल्म में इमरान हाशमी ने लीड रोल प्ले किया था। इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8.66 करोड़ रुपये था।

05 / 08
Photo : Instagram

द बॉडी

'द बॉडी' में इमरान हाश्मो को ऋषि कपूर के साथ अहम रोल में देखा गया था। यह मूवी भी फ्लॉप ही रही थी। कलेक्शन की बात करें तो ये केवल 3.47 करोड़ रुपये कमा पाई थी।

06 / 08
Photo : Instagram

मुंबई सागा

साल 2021 में आई फिल्म 'मुंबई सागा' में इमरान हाशमी ने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16.53 करोड़ रुपये रहा। यह मूवी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।

07 / 08
Photo : Instagram

चेहरे

इमरान हाशमी स्टारर 'चेहरे' की बात की जाए तो इसने बॉक्स ऑफिस कुल 2.55 करोड़ रुपये कमाए। हैरानी की बात यह है कि फिल्म की कहानी अच्छी थी लेकिन ये लोगों को कनेक्ट करने में नाकाम रही।

08 / 08
Photo : Instagram

सेल्फी

इमरान हाशमी के साथ इस फिल्म में अक्षय कुमार भी थे। अक्षय और इमरान की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को समझ नहीं आई और यह मूवी भी इमरान हाशमी की फ्लॉप्स की लिस्ट में शामिल हो गई।