90s में गोविंदा ने इन हसीनाओं से लड़ाया सरेआम इश्क, जोड़ी देखकर थिएटर में जोर-जोर से बजती थी सीटियाँ, एक से तो जलती थी सुनीता

​बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बॉलीवुड के कॉमेडी किंग कहे जाने वाले गोविंदा 20के फेमस एक्टर थे जिनकी फिल्में आते ही छा जाया करती थी। वैसे तो गोविंदा ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया लेकिन इन एक्ट्रेस के साथ उनकी जोड़ी एक नंबर जमी थी।

गोविंदा ने इन हसीनाओं संग जमकर लड़ाया इश्क
01 / 07

गोविंदा ने इन हसीनाओं संग जमकर लड़ाया इश्क

गोविंदा 90s और 20s के दशक के रॉम-कॉम एक्टर कहे जाते थे। उनकी फिल्में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को खूब पसंद आती थी। गोविंदा की अधिकतर फिल्में पारिवारिक होती थी। और जो एक्ट्रेस गोविंदा के साथ स्क्रीन पर नजर आती वह छा जाती थी। वैसे तो गोविंदा ने कई हसीनाओं संग काम किया लेकिन उनकी जोड़ी इन 6 हसीनाओं के साथ सबसे ज्यादा पसंद की जाती थी। अगर ये आज भी पर्दे पर आ जाए तो हिट हो सकते हैं।

नीलम कोठारी
02 / 07
Image Credit : Pintrest

नीलम कोठारी

जब गोविंदा इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे तब उनकी जोड़ी एक्ट्रेस नीलम कोठारी के साथ बनी थी। उस समय ये जोड़ी इतनी पॉपुलर हुई थी कि दोनों स्टार्स के अफेयर की चर्चा भी तेज होने लगी थी। कहा जाता है कि शादी के बाद भी दोनों का अफेयर चला था।

रवीना टंडन
03 / 07
Image Credit : Pintrest

रवीना टंडन

गोविंदा और रवीना टंडन 90s की फेवरेट जोड़ी में से एक थे। दोनों की फिल्में फैंस को काफी पसंद आती थी। रवीना और गोविंदा के बीच गहरी दोस्ती भी थी, कहा जाता है कि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा इन दोनों के बॉन्ड से जलती थी।

करिश्मा कपूर
04 / 07
Image Credit : Pintrest

करिश्मा कपूर

बीवी नंबर 1, हीरो नंबर 1 , दूल्हे राजा और न जाने कितनी ही फेमस फिल्मों में दोनों ने काम किया। करिश्मा कपूर और गोविंदा की जोड़ी को ऑल टाइम हिट जोड़ी कहा जाता था। जब-जब ये स्क्रीन पर आते थे फिल्में हिट होना तय थी।

जूही चावला
05 / 07
Image Credit : Pintrest

जूही चावला

जूही चावला और गोविंदा की जोड़ी को बॉलीवुड की क्यूट जोड़ी कहा जाता था। दोनों ने साथ में दीवाना मस्ताना, जैसी करनी वैसी भरनी जैसी फिल्मों में काम किया।

रानी मुखर्जी
06 / 07
Image Credit : Pintrest

रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी और गोविंदा की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। दोनों साथ में जब भी स्क्रीन पर आते थे फैंस जमकर सीटियाँ बजाते थे।

शिल्पा शेट्टी
07 / 07
Image Credit : Pintrest

शिल्पा शेट्टी

गोविंदा और शिल्पा शेट्टी ने एक साथ दो से ज्यादा फिल्मों में काम किया। शिल्पा शेट्टी उस समय बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस थी। गोविंदा के साथ शिल्पा की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती थी। ये दोनों स्टार्स आंटी नंबर 1 और छोटे सरकार मूवी में नजर आए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited