कैटरीना कैफ के इश्क में पगलाए फिरते थे ये स्टार्स, विक्की कौशल ने हाथ थामकर बना लिया खानदान की बहू

​बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही है। 20 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस आज दिलों पर राज करती हैं। कैटरीना की फिल्मों की जितनी चर्चा होती है उससे कहीं ज्यादा उनके लव अफेयर्स की भी चर्चा होती है। आज हम आपको कैटरीना कैफ के अफेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

कैटरीना कैफ के इश्क में पगलाए फिरते थे ये स्टार्स
01 / 06
Image Credit : Facebook

​कैटरीना कैफ के इश्क में पगलाए फिरते थे ये स्टार्स​

जब कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में एंट्री की तो उनके हुस्न के दूर-दूर तक चर्चे हुए थे। वह अपनी खूबसूरती और टेलेंट से स्टार बन गई। कैटरीना के दिल पर एक दो नहीं बल्कि कई स्टार्स ने कब्जा किया। सलमान खान और रणबीर कपूर के साथ इनकी जोड़ी तो बेहद पॉपुलर है। आइए बताते हैं कैटरीना कैफ के अफेयर्स के बारे में, उन्होंने कैसे विक्की कौशल को चुना और अपना हमसफ़र बनाया।

विक्की कौशल
02 / 06
Image Credit : Facebook

विक्की कौशल

जब विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के अफेयर की बात सामने आई तब किसी को यकीन नहीं हुआ कि ये सच है। विक्की कौशल ने बयां किया था कि वह कैटरीना को बहुत पसंद करते हैं। कपल ने 2021 में शादी कर ली और आज सुखी जीवन बीता रहे हैं। Pic Credit: Instagram

सलमान खान
03 / 06
Image Credit : Facebook

सलमान खान

सलमान खान और कैटरीना कैफ के रिश्तों की गवाही तो उनके इंटरव्यू और मीडिया स्पोटिंग डए देती है। दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और सलमान खान कैटरीना को बेहद पसंद भी करते थे।, बाद में ये रिश्ता रणबीर कपूर के कारण टूटा। Pic Credit: Facebook Fan Page

रणबीर कपूर
04 / 06
Image Credit : Facebook

रणबीर कपूर

ये बात हर कोई जानता है। रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे। दोनों ने साथ में रहने का फैसला कर लिया था और जल्द ही सगाई करने वाले थे। हालांकि 2016 में इनका रिश्ता टूट गया और ये दोनों दूर हो गए। Pic Credit: Facebook

अक्षय कुमार
05 / 06
Image Credit : Facebook

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार कैटरीना कैफ अच्छे दोस्त हैं। 20 के दशक में इन दिनों ने एक साथ बैक टू बैक फिल्मों में काम किया। सेट पर ज्यादा समय बिताते और अक्सर मीडिया के सामने स्पॉट होते हुए इनके रिश्तों की खबर आग की तरह फैल गई थी। हालांकि इनके बीच ऐसा कुछ नहीं था। Pic Credit: Pintrest

सिद्धार्थ माल्या
06 / 06
Image Credit : Facebook

सिद्धार्थ माल्या

सलमान खान संग रिश्ता टूटने के बाद कैटरीना कैफ अक्सर आईपीएल मैच में स्पॉट होती थी। वहाँ पर वह भोगड़े विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या के साथ बैठी नजर आती थी। जिसके बाद खबरें फैलने लगी की दोनों डेट कर रहे हैं। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है ये बात कभी सामने नहीं आई। pic credit: viral on social media

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited