​Kesari Chapter 2: बीवी के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे अक्षय कुमार, अनन्या पांडे की खूबसूरत साड़ी के आगे फीकी पड़ी बाकि हसीनाएं​

Kesari Chapter 2: बीती रात वीरवार को अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म केसरी चैप्टर 2 की स्क्रीनिंग हुई। जिसमें बॉलीवुड के नामी स्टार्स शामिल हुए। स्क्रीनिंग पर अक्षय कुमार अपनी पत्नी को साथ लेकर आए थे। वहीं आर माधवन बेहद स्टाइलिश बनकर आए। दूसरी तरफ फिल्म की हसीना अनन्या पांडे ने अपनी खूबसूरत साड़ी से सबके दिलों का चैन लूट लिया।

केसरी 2 की स्क्रीनिंग
01 / 07
Image Credit : Zoom

केसरी 2 की स्क्रीनिंग

अक्षय कुमार-आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म केसरी चैप्टर 2 आज रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा था। कल रात वीरवार को इंडस्ट्री के नामी स्टार्स ने अक्षय कुमार की ये फिल्म देखी। सुहाना खान से लेकर काजोल देवगन तक हर कोई अक्षय कुमार को चीयर करता नजर आया। आइए आपको कल रात की इस स्क्रीनिंग की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं।

ब्लैक ब्यूटी बनकर आई सुहाना-अवनीत
02 / 07
Image Credit : Zoom

​ब्लैक ब्यूटी बनकर आई सुहाना-अवनीत

सुहाना खान अनन्या पांडे की बेस्ट फ्रेंड है, वह अपनी दोस्त को चीयर करने के लिए कल रात स्क्रीनिंग पर नजर आई। इस मौके पर उन्होंने प्लेन ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी। दूसरी तरफ अवनीत कौर ब्लैक कॉटन सूट में एकदम शहजादी जैस लग रही थी।

अनन्या पांडे-काजोल देवगन
03 / 07
Image Credit : Zoom

​अनन्या पांडे-काजोल देवगन ​

काजोल देवगन स्क्रीनिंग के दौरान अनन्या पांडे के साथ नजर आई। जैसे ही काजोल फोटो कराने कैमरे के सामने आई उन्होंने अनन्या को भी पकड़ लिया। काजोल ने अनन्या की जमकर तारीफ की। इस मौके पर अभिनेत्री काजोल देवगन ने अनोखे डिजाइन का सूट पहना हुआ था। वहीं अनन्या पांडे की पर्पल साड़ी सबकी नजरें लूट रही थी।

पत्नी के साथ आए अक्षय कुमार
04 / 07
Image Credit : Zoom

​पत्नी के साथ आए अक्षय कुमार ​

केसरी 2 के लीड हीरो अक्षय कुमार स्क्रीनिंग पर अपना जलवा बिखेरते नजर आए। वह इवेंट में अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को साथ लेकर आए थे। फिल्म के ट्रेलर में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था। अब देखना यह है कि सिनेमाघरों में देखने के बाद दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स रहता है।

आर माधवन
05 / 07
Image Credit : Zoom

आर माधवन

अभिनेता आर माधवन केसरी 2 में लीड रोल में हैं। वह अक्षय कुमार के विपक्ष के वकील बने हैं। अक्षय कुमार और आर माधवन की भिड़त देखने के लिए फैंस भी बेताब हैं।

टाइगर श्रॉफ-करण जौहर
06 / 07
Image Credit : Zoom

टाइगर श्रॉफ-करण जौहर

टाइगर श्रॉफ और करण जौहर का डैशिंग अवतार तो देखने लायक था। टाइगर श्रॉफ जहां फँकी लुक में नजर आए वहीं करण जोहर ने डबल शर्ट पहनकर अपना फैशन दिखाया।

विक्की कौशल-इब्राहिम अली खान
07 / 07
Image Credit : Zoom

​विक्की कौशल-इब्राहिम अली खान ​

विक्की कौशल ने अपने डैशिंग लुक से एंट्री लेकर सबका दिल जीत लिया। वह ब्लैक टी-शर्ट और कैप में कमाल के लग रहे थे। वह स्क्रीनिंग पर अकेले ही आए थे। इसी के साथ सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी केसरी 2 देखने पहुंचे, इस मौके पर इब्राहिम बेहद स्मार्ट लग रहे थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited