King Starcast: सुहाना खान को चक्रव्यूह में घेरेंगे ये 7 खूंखार खलनायक... शाहरुख खान को छठी का दूध याद दिलाएंगे अभिषेक बच्चन

King Movie Starcast: अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जल्द ही अपनी बेटी सुहाना खान (Sunaha Khan) को किंग मूवी से बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे। इस फिल्म के लिए शाहरुख खान इंडस्ट्री के सभी बड़े-बड़े एक्टर्स को साइन कर रहे हैं, जिनमें अभिषेक बच्चन-जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर जैसे लोगों के नाम शामिल हैं। आइए आपको फिल्म किंग की स्टारकास्ट दिखाते हैं, जो अब तक फाइनल की जा चुकी है...

शाहरुख खान-सुहाना खान की किंग में हुई 7 धांसू एक्टर्स की एंट्री अभिषेक बच्चन बनेंगे खलनायक
01 / 10
Image Credit : Movie Posters/Social Media

शाहरुख खान-सुहाना खान की किंग में हुई 7 धांसू एक्टर्स की एंट्री, अभिषेक बच्चन बनेंगे खलनायक

King Movie Starcast: अभिनेता शाहरुख खान दल्द ही अपनी बेटी सुहाना खान को फिल्म किंग से बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे। इस फिल्म के लिए लगातार स्टारकास्ट फाइनल की जा रही है और बड़े-बड़े एक्टर्स के नाम सामने आ रहे हैं। अब तक बॉलीवुड के 7 एक्टर्स के नाम सामने आए हैं, जिन्होंने दर्शकों के बीच में उत्साह भर दिया है। दर्शकों का सामना है कि अगर फिल्म किंग की स्टारकास्ट में ये सातों एक्टर्स शामिल होंगे तो बॉक्स ऑफिस हिल जाएगा। आइए आपको फिल्म किंग की स्टारकास्ट के बारे में बताते हैं...

शाहरुख खान Shah Rukh Khan
02 / 10
Image Credit : Movie Posters/Social Media

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)

अभिनेता शाहरुख खान जवान और पठान जैसी सफल एक्शन फिल्में देने के बाद किंग नाम की फिल्म में दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि किंग खान इस फिल्म में नए लुक में नजर आएंगे।

Suhana Khan फिल्म किंग से करेंगी थिएट्रिकल डेब्यू
03 / 10
Image Credit : Movie Posters/Social Media

Suhana Khan फिल्म किंग से करेंगी थिएट्रिकल डेब्यू

सुहाना खान नेटफ्लिक्स की आर्चीज में नजर आ चुकी हैं, जो सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई थी। किंग खान उन्हें फिल्म किंग से थिएट्रिकल डेब्यू कराएंगे।

Abhishek Bachchan बनेंगे खलनायक
04 / 10
Image Credit : Movie Posters/Social Media

Abhishek Bachchan बनेंगे खलनायक

अभिनेता अभिषेक बच्चन को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि वो फिल्म खलनयाक में विलेन के रोल में नजर आएंगे।

Deepika Padukone बनेंगी मां
05 / 10
Image Credit : Movie Posters/Social Media

Deepika Padukone बनेंगी मां

खबरों की मानें तो फिल्म किंग में दीपिका पादुकोण मां के किरदार में दिखाई देंगी। दीपिका शाहरुख खान के साथ कई फिल्में कर चुकी हैं, लेकिन सुहाना खान के साथ उनकी ये पहली मूवी होगी।

Anil Kapoor के हाथ लगा अहम रोल
06 / 10
Image Credit : Movie Posters/Social Media

Anil Kapoor के हाथ लगा अहम रोल

ऐसा सुनने में आ रहा है कि अनिल कपूर के हाथ में भी एक अहम रोल आया है। वो फिल्म किंग में एक हत्यारे के रूप में दिखाई देंगे।

Arshad Warsi
07 / 10
Image Credit : Movie Posters/Social Media

Arshad Warsi

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता अरशद वारसी को शाहरुख खान ने खुद कॉल करके फिल्म किंग में काम करने का ऑफर दिया था, जिसे वो स्वीकार कर चुके हैं।

Jackie Shroff
08 / 10
Image Credit : Movie Posters/Social Media

Jackie Shroff

फिल्म किंग की स्टारकास्ट के साथ जैकी श्रॉफ का नाम नया-नया जुड़ा है। अभी उनके रोल को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि किंग खान जैकी को उनकी पर्सनालिटी के मुताबिक रोल देंगे।

Jaideep Ahlawat पर किंग खान ने खेला है बड़ा दांव
09 / 10
Image Credit : Movie Posters/Social Media

Jaideep Ahlawat पर किंग खान ने खेला है बड़ा दांव

अभिनेता जयदीप अहलावत के रोल के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि किंग खान ने जयदीप पर बड़ा दांव खेला है और उनका किरदार फिल्म किंग का सरप्राइज एलीमेंट होगा।

Abhay Verma बनेंगे सुहाना खान के लवर
10 / 10
Image Credit : Movie Posters/Social Media

Abhay Verma बनेंगे सुहाना खान के लवर

अगर बॉलीवुड इनसाइडर्स की मानें तो अभय वर्मा को फिल्म किंग में दर्शक सुहाना खान के लवर के रूप में देखेंगे। अभय ने फिल्म मुंजा में अपने किरदार से दर्शकों को काफी प्रभावित किया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited