​हेरा-फेरी 3 में बाबू भैया के किरदार में एकदम फिट बैठेंगे ये स्टार्स, परेश रावल को रिप्लेस कर जीत लेंगे जनता का दिल​

​बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड मूवी हेरा-फेरी 3 से फिल्म के मुख्य किरदार परेश रावल ने एग्जिट ले लिया। जिसके बाद हर जगह हलचल हो गई है कि अब बाबू भैया का किरदार कौन करेगा। हालांकि अब जब परेशान रावल ने फिल्म छोड़ ही दी है तो हमारे पास कुछ बेहतरीन ऑप्शन हैं जो फिल्म में फिट बैठ सकते हैं।

बाबू भैया की जगह ले सकते हैं ये स्टार्स
01 / 07
Image Credit : Social Media

बाबू भैया की जगह ले सकते हैं ये स्टार्स

पिछले कुछ समय से अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टार हेरा-फेरी 3 चर्चा में बनी हुई है। मूवी के मेन किरदार परेश रावल ने यह मूवी छोड़ने का फैसला कर लिया है। इस खबर ने फैंस के दिल को उदास कर दिया। उदास मत होइए अगर परेश रावल जा रहे हैं तो हमारे पास दिग्गज एक्टर के जैसे ही कुछ बेहतरीन ऑप्शन हैं जो इस किरदार में जान डाल सकते हैं। आइए स्टार्स की इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

नाना पाटेकर
02 / 07
Image Credit : Social Media

नाना पाटेकर

अभिनेता नाना पाटेकर ने हर किरदार को बखूबी निभाया है। चाहे कॉमेडी हो या सिरियस रोल नाना पाटेकर हर रोल में छा गए। वेलकम में नाना पाटेकर ने कमाल की कॉमेडी की थी। वह हेरा-फेरी 3 में फिट बैठ सकते हैं।

संजय मिश्रा
03 / 07
Image Credit : Social Media

संजय मिश्रा

दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा जिस तरह से किरदार के अंदर घुस जाते हैं ये वाकई तारीफ करने लायक है। संजय मिश्रा अगर हेरा फेरी 3 में बाबू भैया की जगह होते तो वह जबरदस्त कॉमेडी करते।

पंकज त्रिपाठी
04 / 07
Image Credit : Social Media

पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी बाबू भैया के रोल में एकदम फिट बैठ सकते हैं। जिस तरह से पंकज त्रिपाठी डायलॉग डिलीवरी करते हैं वह फैंस के दिलों-दिमाग में बस जाता है। स्त्री 2 में उन्हें खूब पसंद किया गया था।

विजय राज
05 / 07
Image Credit : Social Media

विजय राज

बॉलीवुड के ऑल राउंडर एक्टर विजय राज कॉमेडी में एकदम फिट बैठते हैं। उनका हर रोल एक अलग ही छाप छोड़ता है। ड्रीम गर्ल में विजय राज ने पुलिस वाले का मजेदार किरदार किया था। वह अक्सर ऐसे रोल करते हैं विजय परेश रावल की जगह ले सकते हैं।

जॉनी लिवर
06 / 07
Image Credit : Social Media

जॉनी लिवर

कॉमेडी किंग जॉनी लिवर फिल्म के लिए एकदम परफेक्ट हैं। बाबू भैया का स्टाइल कॉपी करने में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

बोमन ईरानी
07 / 07
Image Credit : Social Media

बोमन ईरानी

बोमन ईरानी इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार हैं। अगर बाबू भैया के लिए परफेक्ट हीरो की तलाश है तो वह कॉमेडी में कमाल कर सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited