जाह्नवी कपूर की टॉप ओपनर की लिस्ट में 'परम सुंदरी' ने मारी जोरदार एंट्री, 'धड़क' को पीछे करने में छूटा पसीना

Janhvi Kapoor Top Opener: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म परम सुंदरी ने जाह्नवी कपूर की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवीज की लिस्ट में एंट्री मारी है। तो चलिए देखते हैं लिस्ट में जाह्नवी कपूर में कौन-कौन सी फिल्में शामिल है।

जाह्नवी कपूर की इन फिल्मों ने काटा गदर देखें लिस्ट
01 / 06
Image Credit : IMDb

जाह्नवी कपूर की इन फिल्मों ने काटा गदर, देखें लिस्ट

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म परम सुंदरी को लेकर चर्चा में हैं। जाह्नवी कपूर की इस फिल्म को रिलीज हुए 1 दिन पूरा हो गया है। जिसके बाद फिल्म परम सुंदरी की ओपनिंग डे की कमाई के आंकड़े सामने आ गए है। फिल्म ने जाह्नवी कपूर की टॉप ओपनर की लिस्ट में धांसू एंट्री मारी है। इस लिस्ट में अब भी फिल्म धड़क टॉप है। तो चलिए देखते हैं ये लिस्ट।

धड़क Dhadak
02 / 06
Image Credit : IMDb

धड़क (Dhadak)

ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की लीड रोल वाली फिल्म धड़क (Dhadak) ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.71 करोड़ रुपये कमाए थे।

देवरा Devara
03 / 06
Image Credit : IMDb

देवरा (Devara)

जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा ने ओपनिंग डे पर 7.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म देवरा से एक्ट्रेस ने साउथ की फिल्मों में एंट्री की थी।

परम सुंदरी Param Sundari
04 / 06
Image Credit : IMDb

परम सुंदरी (Param Sundari)

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। फिल्म ने पहले दिन 7.37 करोड़ रुपये कमाए है।

मिस्टर एंड मिसेज माही Mr  Mrs Mahi
05 / 06
Image Credit : IMDb

​मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr. & Mrs. Mahi)

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr. & Mrs. Mahi) ने पहले दिन 6.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया थी। ये फिल्म लिस्ट में चौथे नंबर पर है।

रूही Roohi
06 / 06
Image Credit : IMDb

​रूही (Roohi)

फिल्म रूही (Roohi) ने लिस्ट में 5वें नंबर पर जगह बनाई है। फिल्म रूही की पहले दिन की कमाई 3.06 करोड़ रुपये रही है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा भी नजर आए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited