बाल-बच्चेदार डायरेक्टर्स के इश्क में फना हुईं बॉलीवुड की ये हसीनाएं, जमाने के सामने खुलकर की मोहब्बत

Bollywood actresses affair with directors: प्यार इंसान को कभी भी और किसी से भी हो सकता है। ऐसी कई लोग हैं जिन्हें शादीशुदा इंसान से मोहब्बत हो जाती है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई हसीनाएं हैं, जो कि शादीशुदा और बाल-बच्चेदार डायरेक्टर्स के इश्क में डूब गई। इस लिस्ट में प्राची देसाई से लेकर अमीषा पटेल तक के नाम शामिल हैं।

शादीशुदा डायरेक्टर्स के इश्क में पड़ी ये हसीनाएं
01 / 07
Image Credit : Instagram

शादीशुदा डायरेक्टर्स के इश्क में पड़ी ये हसीनाएं

Bollywood actresses affair with directors: प्यार शादीशुदा इंसान से भी हो सकता है.....कोई बाल-बच्चेदार शख्स से भी इश्क कर सकता है....इन बातों को सबित करती हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं। जी हां इंडस्ट्री मे ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जो कि अपने डायरेक्टर्स से मोहब्बत कर बैठी, जो कि पहले से ही एक रिश्ते में थे। आज हम आपको उन एक्ट्रेसेस से रूबरू करवाएंगे, जिन्होंने जमाने के सामने शादीशुदा डायरेक्टर्स संग इश्क लड़ाया। इस लिस्ट में प्राची देसाई से लेकर अमीषा पटेल तक के नाम शामिल हैं।

परवीन बॉबी
02 / 07
Image Credit : Instagram

परवीन बॉबी

परवीन बाबी और महेश भट्ट का रिश्ता 1977 में शुरू हुआ था। महेश भट्ट की पहले शादी किरण भट्ट से हुई थी, लेकिन फिर भी महेश और परवीन बॉबी रिश्ते में आ गए। बाद में महेश भट्ट ने परवीन बॉबी से दूरी बना ली थी। बता दें कि महेश भट्ट ने ये खुलासा किया था कि परवीन बॉबी भी शादीशुदा थी।

कल्कि कोचलिन
03 / 07
Image Credit : Instagram

​कल्कि कोचलिन​

अनुराग कश्यप और कल्कि कोचलिन की मुलाकात फिल्म देव डी के सेट पर हुई थी, पहले दोनों दोस्त बने और बाद में एक दूसरे को दिल दे बैठे। ये रिश्ता इतना आगे बढ़ गया कि अनुराग और कल्कि ने शादी कर ली। हालांकि ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और दोनों अलग हो गए।

रानी मुखर्जी
04 / 07
Image Credit : Instagram

रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी ने साल 2014 में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अदित्य के साथ डेटिंग 2011 में शुरू की, जब अदित्य का अपनी पहली पत्नी पायल खन्ना से तलाक हो चुका था। हालांकि, 2007 से ही दोनों के रिश्ते की अफवाहें थीं, और कुछ ने रानी को अदित्य-पायल के तलाक का कारण बताया गया था। हालांकि रानी ने इन इन बातों को अफवाह बताया था।

प्राची देसाई
05 / 07
Image Credit : Instagram

प्राची देसाई

बॉलीवुड फिल्मों के पॉपुलर डायरेक्टर रोहित शेट्टी और एक्ट्रेस प्राची देसाई का अफेयर विवादों में रहा था। रिपोर्ट्स की मानें तो इस अफेयर की वजह से रोहित शेट्टी की शादीशुदा लाइफ में दिक्कते आने लगी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि प्राची देसाई और रोहित शेट्टी साथ में ही रहते थे। हालांकि बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए।

अमीषा पटेल
06 / 07
Image Credit : Instagram

अमीषा पटेल

एक्ट्रेस अमीषा पटेल को शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट से प्यार हो गया था। दोनों का रिश्ता कुछ साल तक चला और फिर टूट गया था। इस रिश्ते के टूटने से अमीषा पटेल को 440 वोल्ट का झटका लगा था।

सुष्मिता सेन
07 / 07
Image Credit : Instagram

सुष्मिता सेन

विक्रम भट्ट और सुष्मिता सेन की मुलाकात उनकी पहली फिल्म 'दस्तक' की शूटिंग के दौरान हुई थी। शूटिंग के दौरान ही दोनों की करीब आ गए। सुष्मिता सेन, शादीशुदा विक्रम भट्ट के इश्क में फना हो गई थी। इस रिश्ते ने विक्रम की शादीशुदा जिंदगी को एफेक्ट किया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited