Video: 'जब आप स्पीकर की बात नहीं मानते तो मैं क्यों...', राहुल गांधी और UP के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच हुई तू-तू मैं-मैं

रायबरेली में राहुल गांधी और यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच तीखी बहस हो गई।(फोटो सोर्स: PTI)
Rahul Gandhi Vs Dinesh Pratap Singh: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर हैं। रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक के दौरान राहुल गांधी और यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच तीखी बहस हो गई।
बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया। बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि वो दिशा के अध्यक्ष हैं, इसलिए उनसे पूछ कर ही चर्चा होनी चाहिए। इस पर दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, जब लोकसभा में आप अध्यक्ष का कहना नहीं मानते तो मैं यहां उनका कहना मानने को बाध्य नहीं हूं।' इस बयान के बाद बैठक में माहौल गरमा गया।
सांसद निधि के कार्य समय पर पूरे नहीं हो रहे: राहुल गांधी
बैठक के दौरान राहुल गांधी ने सांसद निधि कार्यों में देरी पर नाराजगी जताई और डीएम से कार्रवाई की मांग की। राहुल गांधी ने सांसद निधि के कार्य समय पर पूरे नहीं हो रहे, जिससे विकास कार्यों में देरी हो रही है। राहुल गांधी ने मांग की कि कार्यों को पोर्टल पर नियमित अपेडट किया जाए। इसे लेकर राहुल गांधी ने डीएम को पत्र भी लिखा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना और उन्...और देखें

डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited