Aabeer Gulaal: भारत में रिलीज होगी फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म, जानिए तारीख

Image Source: IMDb
Aabeer Gulaal To Release in India: बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर और पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान की रोमांटिक ड्रामा 'आबीर गुलाल' को काफी लंबे से इंडिया में बैन किया गया था। इंडिया को छोड़कर दुनिया भर में यह मूवी आज यानी 12 सितंबर के दिन रिलीज हो गई है। 'आबीर गुलाल' पर जम्मू एंड कश्मीर के पहलगाम में हुए पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकितानी कलाकार और उनकी फिल्मों को बैन कर दिया गया था। मगर अब वाणी कपूर और फवाद खान के फैन्स के लिए बड़ी और राहत की खबर सामने आई है। इस मूवी को फाइनली अब भारत में भी रिलीज किया जाएगा।
'भारत' में इस दिन रिलीज होगी 'आबीर गुलाल'
बॉलीवुड हंगामा से जुड़े सूत्र के मुताबिक वाणी कपूर और फवाद खान की फिल्म 'आबीर गुलाल' 12 सितंबर को भारत के अलावा हर जगह रिलीज कर दिया गया है। इंडियन स्टोरीज लिमिटेड (यूके) की टीम ने अब इस फिल्म को भारत के सिनेमाघरों में दो हफ़्ते बाद यानी 26 सितंबर को रिलीज करने का निर्णय लोया है। उन्हें लग रहा है कि इस मूवी में जो प्रेम कहानी दिखाई गई है वो दुनिया भर के दर्शकों को प्रभावित कर सकती है। अच्छी बात यह है कि 26 सितंबर के दिन कोई बड़ी रिलीज नहीं है और इसका फायदा 'आबीर गुलाल' को हो सकता है।
आरती एस बागड़ी के निर्देशन में बनी वाणी कपूर और फवाद खान की केमिस्ट्री को ऑनस्क्रीन देखने के लिए फैन्स भी बेताब हैं। इस मूवी को कहानी को शानदार बताया जा रहा है। इतना ही यह मूवी बाहरी देशों की ऑडियंस को इम्प्रेस करने में सफल रही है। इस मूवी को विवेक बी अग्रवाल, रजा नमाजी और फिरोजी खान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म में रिद्धि डोगरा, लिसा हेडन, फरीदा जलाल, सोनी राजदान, परमीत सेठी और राहुल वोहरा सहित कई एक्टर्स अहम रोल में दिखाई दे रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited