TV स्टार्स ने धूम से मनाया रक्षाबंधन, शोएब की कलाई पर बंधी राखी तो हिना खान ने भी ननदों के बीच मनाया त्यौहार

Hina Khan tgo These Stars Rakshabandhan Celebration: रक्षाबंधन पर टीवी सितारों के बीच खूब धूम देखने को मिली। हिना खान से लेकर शिवांगी जोशी जैसे कई सितारों ने धूमधां से राखी का त्यौहार मनाया।

टीवी स्टार्स ने मनाया रक्षाबंधन
01 / 09
Image Credit : Instagram

टीवी स्टार्स ने मनाया रक्षाबंधन

Hina Khan tgo These Stars Rakshabandhan Celebration: रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे देश में बेहद धूमधाम से मनाया गया। घरों से लेकर बाजारों तक में त्यौहार की रौनक देखने को मिल रही थी। वहीं आम लोगों के साथ-साथ टीवी स्टार्स के बीच भी रक्षाबंधन की धूम देखने लायक रही। हर किसी ने इस त्यौहार को बेहद शानदार अंदाज में मनाया। जहां हिना खान ने अपनी ननदों के साथ रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया तो वहीं शिवांगी जोशी ने भी अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी। टीवी स्टार्स ने राखी सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर- (ऑल फोटोज क्रेडिट- टीवी स्टार्स इंस्टाग्राम एकाउंट)

ऐश्वर्या शर्मा Aishwarya Sharma
02 / 09
Image Credit : Instagram

ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma)

टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने मुंह बोले भाई विहान वर्मा के साथ तो त्यौहार मनाया ही, साथ ही अपने भाई के साथ भी ऐश्वर्या शर्मा ने धूमधाम से रक्षाबंधन मनाया। ऐश्वर्या ने अपने भाई के साथ फनी वीडियो भी साझा किया।

मुस्कान बामने Muskan Bamne
03 / 09
Image Credit : Instagram

मुस्कान बामने (Muskan Bamne)

टीवी एक्ट्रेस मुस्कान बामने ने धूमधाम से राखी का त्यौहार सेलिब्रेट किया। उन्होंने भाई के साथ-साथ अपने चाचू को भी रक्षा का धागा बांधा। इस दौरान उनकी कुशी देखने लायक रही।

शोएब इब्राहिम Shoaib Ibrahim
04 / 09
Image Credit : Instagram

शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim)

शोएब इब्राहिम ने अपनी बहन सबा इब्राहिम और रिजा के के साथ रक्षाबंधन मनाया। भले ही शोएब इब्राहिम मुस्लिम हैं, लेकिन ये त्यौहार हर साल वह धूमधाम से मनाते हैं।

जूही परमार Juhi Parmar
05 / 09
Image Credit : Instagram

जूही परमार (Juhi Parmar)

टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने अपनी बेटी के साथ रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया। जहां जूही ने बेटी की कलाई पर राखी बांधी तो वहीं बेटी ने भी जूही की कलाई पर राखी बांधकर त्यौहार मनाया।

शिवांगी जोशी Shivangi Joshi
06 / 09
Image Credit : Instagram

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)

टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपने भाई के साथ रक्षाबंधन मनाया। बता दें कि शिवांगी और उनके भाई की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। एक्ट्रेस अक्सर उनके साथ फोटोज और वीडियोज साझा करती नजर आती हैं।

रुपाली गांगुली Rupali Ganguly
07 / 09
Image Credit : Instagram

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने ऑनस्क्रीन भाई मेहुल निसार के साथ रक्षाबंधन मनाया। बता दें कि रुपाली गांगुली और मेहुल निसार की बॉन्डिंग असल जिंदगी में भी बिल्कुल भाई-बहन वाली है।

अंकिता लोखंडे Ankita Lokhande
08 / 09
Image Credit : Instagram

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने परिवार के साथ धूम-धाम से रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस हर साल अपने घर पर त्यौहार मनाती हैं, जिसमें उनके ससुराल के साथ-साथ परिवार और खास दोस्त भी शामिल होते हैं।

हिना खान Hina Khan
09 / 09
Image Credit : Instagram

हिना खान (Hina Khan)

हिना खान के पति रॉकी जायसवाल की कलाई पर उनकी बहनों ने राखी बांधी। वहीं इस सेलिब्रेशन में हिना खान भी शामिल हुईं। फोटोज में सबके चेहरे पर मुस्कान देखने लायक रही।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited