Akshay Kumar Affairs: रवीना टंडन से सगाई के बाद तोड़ दिया था रिश्ता, इस हसीन की वजह से मच गई थी शादीशुदा जिंदगी में खलबली

Akshay Kumar Love Affair: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के अपनी फिल्मों के साथ-साथ लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। अक्षय कुमार का नाम रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी समेत कई हसीनाओं से जु़ड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार के अफेयर कहानी उनकी शादी के बाद भी चलती रही।

अक्षय कुमार का इन हसीनाओं संग रहा अफेयर देखें लिस्ट
01 / 07
Image Credit : Pinterest

अक्षय कुमार का इन हसीनाओं संग रहा अफेयर, देखें लिस्ट

Akshay Kumar Affairs List: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार आज अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर अक्षय कुमार से जुड़े कई किस्से भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। अक्षय कुमार हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहे हैं। आज हम इस खास रिपोर्ट में हम आपको अक्षय कुमार की लव लाइफ के बारे में बताने वाले हैं। अक्षय कुमार का नाम बॉलीवुड की कई हसीनाओं से जुड़ा था। एक हसीना के साथ तो एक्टर ने सगाई करने के बाद रिश्ता तोड़ लिया। तो चलिए बिना देर किए देखते हैं अक्षय कुमार की अफेयर लिस्ट।

शिल्पा शेट्टी Shilpa Shetty
02 / 07
Image Credit : Pinterest

​शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के अफेयर की शुरुआत 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के सेट से हुई थी। लेकिन ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया।

रवीना टंडन Raveena Tandon
03 / 07
Image Credit : Pinterest

​रवीना टंडन (Raveena Tandon)

अक्षय कुमार का नाम एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) के साथ भी जुड़ा था। रिपोर्ट्स के मुताबिर रवीना टंडन और अक्षय कुमार ने सगाई कर ली थी। लेकिन इसके बाद भी दोनों अलग हो गए।

आयशा झुलका Ayesha Jhulka
04 / 07
Image Credit : Pinterest

​आयशा झुलका (Ayesha Jhulka)

अक्षय कुमार की अफेयर लिस्ट में एक्ट्रेस आयशा झुलका (Ayesha Jhulka) का नाम भी शामिल है। आयशा झुलका और अक्षय कुमार ने फिल्म 'खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान डेटिंग शुरू की थी।

सुष्मिता सेन Sushmita Sen
05 / 07
Image Credit : Pinterest

​सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)

अक्षय कुमार और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के अफेयर की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया था। एक इंटरव्यू में रवीना टंडन ने खुलासा किया था कि एक बार अक्षय कुमार को रेखा और सुष्मिता सेन के साथ रंगे हाथों पकड़ा था।

रेखा Rekha
06 / 07
Image Credit : Pinterest

​रेखा (Rekha)

रेखा (Rekha) और अक्षय कुमार के अफेयर की खबरें भी सामने आई थीं। खबरों के मुताबिक दोनों 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान नजदीक आए थे।

ट्विंकल खन्ना Twinkle Khanna
07 / 07
Image Credit : Pinterest

​ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna)

इन सब से अफेयर के बाद अक्षय कुमार ने साल 2001 में ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) संग शादी की थी। ट्विंकल खन्ना से शादी के बाद अक्षय कुमार का नाम प्रियंका चोपड़ा भी जुड़ा था। जिसकी वजह से शादीशुदा जिंदगी हिल गई थी। लेकिन बाद में सब सही हो गया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited