अपनी ही फिल्म की हसीनाओं से इश्क लड़ाकर बदनाम हुए ये डायरेक्टर, बीवी-बच्चों को छोड़ने के लिए भी हो गए थे तैयार

Bollywood Director Affair With Actresses: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) से अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) तक, कई बड़े डायरेक्टर्स अपनी फिल्मों की हसीनाओं के साथ अफेयर की खबरों से सुर्खियों में रहे। इस लिस्ट में कई हैरान करने वाले नाम भी शामिल हैं। तो चलिए देखते हैं ये लिस्ट।

अपनी ही फिल्म की हीरोइन को दिल दे बैठे ये डायरेक्टर देखें लिस्ट
01 / 08
Image Credit : Instagram

अपनी ही फिल्म की हीरोइन को दिल दे बैठे ये डायरेक्टर, देखें लिस्ट

Director Actress Affairs: बॉलीवुड की चमक-धमक में फिल्में बनाने के साथ-साथ कुछ डायरेक्टर्स अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty), अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) जैसे बड़े नाम अपनी फिल्मों की एक्ट्रेसेस के साथ अफेयर की खबरों से हलचल मचाते रहे। आज हम इस खास रिपोर्ट में उन डायरेक्टर्स की लव स्टोरीज के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने सेट पर प्यार की स्क्रिप्ट लिखी। कुछ रिश्ते शादी तक पहुंचे, तो कुछ सिर्फ गॉसिप बनकर रह गए। तो चलिए देखते हैं लिस्ट में किन-किन डायरेक्टर का नाम शामिल है।

साजिद खान-जैकलिन फर्नांडिस Jacqueline Fernandez-Sajid Khan
02 / 08
Image Credit : Instagram

​साजिद खान-जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez-Sajid Khan)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) का रिश्ता खुलेआम चर्चा में था। दोनों को कई इवेंट्स में एकसाथ देखा गया। मगर कुछ समय तक चले इस रिश्ते के बाद साजिद और जैकलीन ने अपने रास्ते अलग कर लिए।

अनुभव सिन्हा-शिल्पा शेट्टी Anubhav Sinha-Shilpa Shetty
03 / 08
Image Credit : Instagram

​अनुभव सिन्‍हा-शिल्पा शेट्टी (Anubhav Sinha-Shilpa Shetty)

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के कथित अफेयर की खबरों ने सभी को चौंका दिया था। जब शिल्पा के साथ उनका नाम जोड़ा गया, तब अनुभव पहले से शादीशुदा थे।

रोहित शेट्टी-प्राची देसाई Rohit Shetty-Prachi Desai
04 / 08
Image Credit : Instagram

रोहित शेट्टी-प्राची देसाई (Rohit Shetty-Prachi Desai)

खबरों की मानें तो डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और प्राची देसाई (Prachi Desai) लिव-इन रिलेशनशिप में थे। रोहित और प्राची के कथित अफेयर की अफवाहों ने इतना तूल पकड़ा कि डायरेक्टर का शादीशुदा जिंदगी तक खतरे में पड़ गया था।

अनुराग कश्यप-हुमा कुरैशी Anurag Kashyap-Huma Qureshi
05 / 08
Image Credit : Instagram

अनुराग कश्यप-हुमा कुरैशी (Anurag Kashyap-Huma Qureshi)

डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) के बीच अफेयर की अफवाहें खूब उड़ीं। हालांकि, हुमा ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया और साफ किया कि वो दोनों बस दोस्त है।

विक्रम भट्ट-अमीषा पटेल Vikram Bhatt-Ameesha Patel
06 / 08
Image Credit : Instagram

​विक्रम भट्ट-अमीषा पटेल (Vikram Bhatt-Ameesha Patel)

डायरेक्टर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) का दिल एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) पर आ गया था। विक्रम और अमीषा के रिश्ते ने बॉलीवुड में खूब हलचल मचाई।

राम गोपाल वर्मा-उर्मिला मातोंडकर Ram Gopal Varma-Urmila Matondkar
07 / 08
Image Credit : Instagram

​राम गोपाल वर्मा-उर्मिला मातोंडकर (Ram Gopal Varma-Urmila Matondkar)

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) और डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) के कथित अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरीं। दोनों ने कई फिल्मों में एकसाथ काम किया, जिससे उनके रिश्ते की चर्चाएं और तेज हो गई थीं।

लव रंजन-नुसरत luv Ranjan-Nushrratt Bharuccha
08 / 08
Image Credit : Instagram

​लव रंजन-नुसरत (luv Ranjan-Nushrratt Bharuccha)

नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) और डायरेक्टर लव रंजन (Luv Ranjan) के कथित अफेयर की खबरें एक के बाद एक उड़ती रहीं। हालांकि, जब लव रंजन ने किसी और से शादी कर ली, तब इस रिश्ते की अफवाहों पर विराम लग गया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited