​पत्नी की कमाई से खड़ा हुआ इन बॉलीवुड सितारों का करियर, पाई-पाई मांगकर आज बन गए बड़े सुपरस्टार​

Bollywood Actors Career Finance by Wife: हर कामयाब मर्द के पीछे एक औरत का हाथ होता है ये कहावत कुछ बॉलीवुड एक्टर्स के ऊपर लागू होती है। आज शोहरत और दौलत में डूबे इन बॉलीवुड एक्टर्स का करियर पत्नी की कमाई की वजह से खड़ा हुआ है, जानिए नाम इस रिपोर्ट में।

बॉलीवुड के इन स्टार्स की कामयाबी के पीछे हैं पत्नी का हाथ
01 / 07
Image Credit : Instagram

बॉलीवुड के इन स्टार्स की कामयाबी के पीछे हैं पत्नी का हाथ

​Bollywood Actors Career Finance by Wife: बॉलीवुड एक्टर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए सुर्खियों में रहते हैं। आज बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स जिस बुलंदियों पर खड़े है उसके पीछे उनकी पत्नी का हाथ है। जी हाँ, इन बॉलीवुड स्टार्स की कामयाबी का श्रेय इनकी पत्नी को मिलता है जिन्होंने बुरे दिनों में साथ नहीं छोड़ा। इस लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर आयुष्मान खुराना जैसे बॉलीवुड एक्टर्स का नाम शामिल है। ​

अनिल कपूर Anil Kapoor
02 / 07
Image Credit : Instagram

अनिल कपूर (Anil Kapoor)

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने खुलासा किया था कि स्ट्रगल के शुरुआती दिनों में सुनीता ने घर का खर्चा उठाया था। सिर्फ यही नहीं सुनीता ने घर का ख्याल भी रखा जब अनिल काम से बाहर जाते थे।

विक्रांत मैसी Vikrant Massey
03 / 07
Image Credit : Instagram

विक्रांत मैसी (Vikrant Massey)

आज विक्रांत मैसी बॉलीवुड दुनिया का वो चमकता सितारा है जिसे हर कोई अपनी फिल्में कास्ट करना चाहता है। हालांकि इस कामयाबी को पंख देने वाला विक्रांत की पत्नी शीतल ठाकुर है।

पंकज त्रिपाठी Pankaj Tripathi
04 / 07
Image Credit : Instagram

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी को अपनी पत्नी मृदुला से भी स्ट्रगल के समय पर काफी सपोर्ट मिला। पंकज ने खुद खुलासा किया था कि घर की जिम्मेदारी और पैसों के लिए मृदुला के स्कूल में बच्चों और पढ़ाया था ताकि एक्टर बड़े कलाकार बन सके।

शाहरुख खान Shah Rukh Khan
05 / 07
Image Credit : Instagram

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख का नाम भी इस लिस्ट में शामिल होता है। गौरी के सपोर्ट और हिम्मत की वजह से शाहरुख खान आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इस बात को खुद कई बार शाहरुख भी मान चुके हैं।

आयुषमान खुराना Ayushmann Khurrana
06 / 07
Image Credit : Instagram

आयुषमान खुराना (Ayushmann Khurrana)

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी कामयाबी का श्रेय पत्नी ताहिरा कश्यप को देते हैं। ताहिरा ने आयुष्मान के करियर को उड़ान देने के लिए कॉलेज में बच्चों तक को पढ़ाया।

मनीष पॉल Manish Paul
07 / 07
Image Credit : Instagram

मनीष पॉल (Manish Paul)

कॉमेडियन और एक्टर मनीषा पॉल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। साल 2007 में संयुक्ता से शादी करने के बाद एक समय ऐसा आया जब मनीष के पास घर का किराया भरने के लिए भी पैसे नहीं थे। तब पत्नी संयुक्ता ने घर संभाला।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited