Shweta Tiwari ने चार पैसों के लिए 5 साल छोटे एक्टर संग किया लिपलॉक, वीडियो देख 18 साल की बेटी ने कही थी ये बात

Shweta Tiwari Lip Lock With Akshay Oberoi Palak Tiwari Reaction On It: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपनी एक्टिंग से खूब दिल जीता है। "हम तुम एंड देम' में उन्होंने अक्षय ओबरॉय संग लिपलॉक किस किया था, जिसे देख उनकी बेटी पलक ने भी हैरान करने वाला रिएक्शन दिया।

श्वेता तिवारी के लिपलॉक वीडियो पर यूं था पलक तिवारी का रिएक्शन
01 / 08
Image Credit : Instagram

श्वेता तिवारी के लिपलॉक वीडियो पर यूं था पलक तिवारी का रिएक्शन

Shweta Tiwari Lip Lock With Akshay Oberoi Palak Tiwari Reaction On It: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने करियर में कई टीवी शो और वेब सीरीज में हाथ आजमाया है। हमेशा से श्वेता तिवारी की छवि एक आदर्श बहू वाली ही रही है, जिसे लोगों ने भी खूब पसंद किया है। लेकिन अपने करियर की एक सीरीज में श्वेता तिवारी ने 5 साल छोटे एक्टर संग लिपलॉक सीन फिल्माया था। इसे देख लोगों ने तो उन्हें ट्रोल किया ही। वहीं उनकी बेटी पलक तिवारी का रिएक्शन भी हैरान करने वाला था। तो चलिए एक नजर डालते हैं इस मामले पर-

हम तुम एंड देम में श्वेता तिवारी ने फिल्माया लिपलॉक
02 / 08
Image Credit : Instagram

'हम तुम एंड देम' में श्वेता तिवारी ने फिल्माया लिपलॉक

श्वेता तिवारी ने ऑल्ट बालाजी की सीरीज 'हम तुम एंड देम' में अक्षय ओबरॉय संग लिप लॉक किस की थी। एक्टर उम्र में श्वेता तिवारी से 5 साल छोटे थे, लेकिन दोनों की केमिस्ट्री कमाल की थी।

ट्रेलर में श्वेता तिवारी को दिखा था लिपलॉक सीन
03 / 08
Image Credit : Instagram

ट्रेलर में श्वेता तिवारी को दिखा था लिपलॉक सीन

'हम तुम एंड देम' के ट्रेलर में श्वेता तिवारी का लिपलॉक सीन भी मौजूद था। बता दें कि एक्ट्रेस ने पहली बार इतना बोल्ड सीन फिल्माया था, जिसका वीडियो देख वह खुद भी हैरान रह गई थीं।

फूलने लगे थे श्वेता तिवारी के हाथ पैर
04 / 08
Image Credit : Instagram

फूलने लगे थे श्वेता तिवारी के हाथ पैर

श्वेता तिवारी ने जब ये ट्रेलर देखा तो उनके हाथ-पैर ढीले पड़ने लगे थे। क्योंकि पहली बार उन्होंने ये सीन फिल्माया था। उन्हें डर सताने लगा था कि वो अपने परिवार और दोस्तों से कैसे नजरें मिलाएंगी।

क्रिएटिव टीम पर चिल्ला पड़ी थीं श्वेता तिवारी
05 / 08
Image Credit : Instagram

क्रिएटिव टीम पर चिल्ला पड़ी थीं श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी ने ट्रेलर में उनके लिपलॉक सीन को डालने के लिए क्रिएटिव टीम पर अपना गुस्सा निकाल दिया था। एक्ट्रेस ने कहा था, "क्या है ये? मुझे ट्रेलर पसंद नहीं आया। मुझे नहीं पता कि मैं इसे अपनी मां, दोस्तों और परिवार को कैसे दिखाऊंगी।"

श्वेता ने बेटी पलक को भेजा ट्रेलर
06 / 08
Image Credit : Instagram

श्वेता ने बेटी पलक को भेजा ट्रेलर

श्वेता तिवारी ने बताया कि उन्होंने डरते-डरते ट्रेलर अपनी बेटी पलक तिवारी के पास भेजा। 'हम तुम एंड देम' साल 2019 में आई थी और उस वक्त पलक तिवारी की उम्र 18 वर्ष थी। उन्होंने देखते ही अपनी मां से कहा, "वाह मॉम, ये बहुत ही अच्छा और शानदार है।"

श्वेता तिवारी की जान में आई जान
07 / 08
Image Credit : Instagram

श्वेता तिवारी की जान में आई जान

श्वेता तिवारी ने बताया कि बेटी पलक तिवारी के इस रिएक्शन के बाद उनकी जान में जान आई। उन्हें लगा कि हां अब सब ठीक है। एक्ट्रेस ने बताया कि पलक तिवारी से बात करने के बाद उन्होंने क्रिएटिव टीम से माफी भी मांगी।

ट्रोल हो गई थीं श्वेता तिवारी
08 / 08
Image Credit : Instagram

ट्रोल हो गई थीं श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी को अपने परिवार और बेटी का साथ तो मिल गया। लेकिन फैंस को श्वेता तिवारी का ये अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। ऐसे में लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited