चण्डीगढ़

फिरोजपुर में 15.7 किलो हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार; खुफिया जानकारी से नशा तस्करी हुई नाकाम

पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर में खुफिया जानकारी के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15.7 किलोग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी सोनू सिंह पर कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और यह ड्रग नेटवर्क पाकिस्तान से संचालित हो रहा था। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और भविष्य में और गिरफ्तारी की संभावना जताई है।
फिरोजपुर में 15.7 किलो हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार; खुफिया जानकारी से नशा तस्करी हुई नाकाम

Punjab Heroin Bust 2025: पंजाब पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार एक कार्रवाई में फिरोजपुर से 15.7 किलोग्राम हेरोइन समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके सरहद पार से नशा तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है। पंजाब के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान फिरोजपुर के हबीबवाला के रहने वाले सोनू सिंह के रूप में हुई है और आरोपी का कोई भी पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि यह ड्रग नेटवर्क कपूरथला जेल में बंद एक व्यक्ति द्वारा चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नशे की यह खेप पाकिस्तान आधारित तस्करों द्वारा भेजी गई थी। डीजीपी ने कहा कि इस मामले में आगे-पीछे संबंधों का पता लगाकर इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए और जांच की जा रही है।

खुफिया जानकारी पर आधारित ऑपरेशन

ऑपरेशन के विवरण साझा करते हुए सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) फिरोजपुर भूपिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि सीआईए फिरोजपुर की टीमों को भरोसेमंद जानकारी मिली थी कि संदिग्ध सोनू सिंह ने हेरोइन की खेप हासिल की है, जिसे लेकर वह ग्राम पल्ला मेघा से सिटी फिरोजपुर की ओर जा रहा है। सूचना मिलने की तेजी से कार्रवाई करते हुए एसपी (डी) फिरोजपुर मनजीत सिंह और डीएसपी (डी) फिरोजपुर बरजिंदर सिंह की निगरानी में पुलिस टीमों ने खुफिया जानकारी पर आधारित ऑपरेशन चलाया और पिंड दुलची के पास लगे नाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

सीमा पार से लगातार ड्रग्स और हथियारों की तस्करी

एसएसपी ने कहा कि इस केस में आगे की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अन्य गिरफ्तारियां और बरामदगियां होने की उम्मीद है। इस संबंध में थाना सदर फिरोजपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत एफआईआर नंबर 252 दिनांक 13/9/2025 दर्ज की गई है। इससे पहले पंजाब पुलिस ने 4 दिन पहले अमृतसरबाढ़ की त्रासदी केदौरान लगातार से 12 किलो से ज्यादा हीरोइन बरामद की थी। और उससे एक दिन पहले फरीदकोट से एभी करीब 12 किलो हीरोइन बरामद हुई थी इसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए को है। बाढ़ की त्रासदी के दौरान सीमा पार से लगातार ड्रग्स और हथियारों की तस्करी बढ़ी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited