Shweta Tiwari ने 5 साल छोटे एक्टर संग किया था लिपलॉक सीन, बेटी पलक का था हैरान कर देने वाला रिएक्शन

Shweta Tiwari Lip Lock With Akshay Oberoi: टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने एक वेब सीरीज में अपनी उम्र से 5 साल छोटे एक्टर संग लिपलॉक सीन किया था। इस सीन को देखने के बाद श्वेता तिवारी की पलक का भी चौंकाने वाला रिएक्शन था।

01 / 07
Share

श्वेता तिवारी ने इस एक्टर संग किया था लिपलॉक सीन...

Shweta Tiwari Lip Lock With Akshay Oberoi: टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की एक्टिंग की दुनिया दीवानी है। कई टीवी शो में काम कर एक्ट्रेस ने खुद की अलग पहचान बनाई है। कुछ महीनों पहले श्वेता तिवारी ने एक वेब सीरीज 'हम तुम एंड देम' में काम किया था। इस सीरीज में श्वेता तिवारी ने अपने से 5 साल छोटे एक्टर संग लिपलॉक सीन फिल्माया था। श्वेता तिवारी के लिपलॉक सीन्स को देखकर बेटी पलक तिवारी का भी बेहद ही हैरान कर देने वाला रिएक्शन था। आइए इस मामले पर डालें एक नजर...

02 / 07
Photo : Instagram

'हम तुम एंड देम' में श्वेता तिवारी ने किया था काम

श्वेता तिवारी ने ऑल्ट बालाजी की सीरीज 'हम तुम एंड देम' में अक्षय ओबरॉय के साथ काम किया था। इस सीरीज ने दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फेंस को खूब पसंद आई थी।

03 / 07
Photo : Instagram

श्वेता तिवारी ने किया था लिपलॉक सीन

'हम तुम एंड देम' के ट्रेलर में श्वेता तिवारी और अक्षय ओबेरॉय के बीच लिपलॉक सीन देखने को मिला था। इस बोल्ड सीन को ट्रेलर में देखने के बाद श्वेता तिवारी खुद हैरान थीं।

04 / 07
Photo : Instagram

श्वेता तिवारी के लिपलॉक सीन पर ऐसा था बेटी पलक का रिएक्शन

श्वेता तिवारी की वेब सीरीज 'हम तुम एंड देम' का ट्रेलर जब उनकी बेटी पलक ने देखा था तो उन्होंने पॉजिटिव ही रिएक्शन दिया था। पलक तिवारी ने कहा, 'वाह मॉम, काफी अच्छा है।'

05 / 07
Photo : Instagram

क्रिएटिव टीम से नाराज थीं श्वेता तिवारी

जब इस सीरीज के ट्रेलर में श्वेता तिवारी ने अपना लिपलॉक सीन देखा तो क्रिएटिव टीम से काफी नाराज हुई थीं। उन्होंने मेकर्स की क्लास लगाते हुए कहा था कि इसे मैं अपने दोस्तों और फैमिली को कैसे दिखाउंगी।

06 / 07
Photo : Instagram

लोगों ने किया था श्वेता को ट्रोल

इस सीरीज में श्वेता तिवारी का बेहद बोल्ड अंदाज देखने के बाद लोगों ने श्वेता तिवारी को काफी ट्रोल भी किया था। एक यूजर ने लिखा था, 'कुछ पैसों के लिए ऐसे सीन करना ठीक नहीं है।'

07 / 07
Photo : Instagram

सोशल मीडिया पर श्वेता की तगड़ी फैन फॉलोइंग

श्वेता तिवारी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। श्वेता तिवारी ने अपने फिगर को काफी मेंटेन करके रखा है। लगता नहीं है कि वो दो बच्चों की मां भी हैं।