Bigg Boss में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर इन सितारों ने बटोरा फेम, मेकर्स ने भी TRP के लिए बार-बार किया इस्तेमाल
Sidharth Shukla Birth Anniversary: आज ही के दिन टीवी के सबसे प्रिय सितारे सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म हुआ था। हालांकि दुर्भाग्यवश अभिनेता आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वह आज भी फैंस के दिलों में बसे हुए हैं। चलिए इस बीच एक नजर इस रिपोर्ट पर डालते हैं और जानते हैं कि अब तक किन-किन स्टार्स ने बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का नाम इस्तेमाल किया है।

बिग बॉस के घर में Sidharth Shukla का नाम इस्तेमाल कर चुके हैं ये सितारे
Sidharth Shukla Birth Anniversary: दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का आज ही के दिन साल 1980 में जन्म हुआ था। हालांकि दुर्भाग्यवश एक्टर आज हम सब के बीच नहीं हैं क्योंकि 2021 में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी। बिग बॉस 13 के विजेता को फैंस आज भी याद कर रो पड़ते हैं। आइए इस बीच उस समय को याद करें जब बिग बॉस के सितारों ने सिद्धार्थ शुक्ला का नाम सलमान खान के घर में इस्तेमाल किया था। इस लिस्ट में विवियन डीसेना (Vivian Dsena) से लेकर अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) तक का नाम शामिल है।

विवियन डीसेना (Vivian Dsena)
बिग बॉस 18 के घर मे विवियन डीसेना ने कुछ समय पहले दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला का नाम खुद से जोड़ा था। विवियन ने कहा था कि 'हम दोनों ही थे जिन्होंने अब तक सही को सही और गलत को गलत बोला है और हम दोनों ही कलर्स के लाडले भी रहे हैं।"

अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar)
बिग बॉस 17 फेम अभिषेक कुमार ने भी शो के दौरान 'सिद्धार्थ शुक्ला' का नाम इस्तेमाल किया था। अभिषेक ने कहा था कि 'उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कंपेयर किया जाना अच्छा लग रहा है।'

फराह खान (Farah Kha)
फराह खान भी बिग बॉस 18 के घर में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम इस्तेमाल कर चुकी हैं। फराह ने हाल ही में बिग बॉस 18 के घर में करण वीर मेहरा की तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से की थी और कहा था की 'इन दोनों को ही घरवालों ने सबसे ज्यादा टारगेट किया है।'

सलमान खान (Salman Khan)
बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने भी एक बार 'वीकेंड के वार' के एपिसोड पर घरवालों की क्लास लगाते हुए दिवंगत 'सिद्धार्थ शुक्ला' का नाम लेटे हुए कंटेस्टेंट को बताया था कि 'मैंने आज तक उसके जैसी क्वालिटी किसे के अंदर नहीं देखी है। उसने अपने दम पर गेम जीता था।"

शिव ठाकरे (Shiv Thakare)
बिग बॉस 16 के दौरान शिव ठाकरे ने भी एक बार दिवंगत 'सिद्धार्थ शुक्ला' का नाम लिया था। शिव ने प्रियंका चहर चौधरी को ताने देते हुए कहा था कि 'वह बिग बॉस 13 विजेता को कॉपी कर रही हैं।

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin)
बिग बॉस 13 शहनाज गिल के बार गेस्ट के तौर भी बिग बॉस 15 में आईं थीं। सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज पहली बार सेट पर आईं थी। इस दौरान अभिनेता को याद कर सलमान खान और एक्ट्रेस की आँखों से आसुँ आ गए थे।

क्या मधुमक्खियां इंसानों का चेहरा पहचान सकती हैं, सच्चाई जान उड़ जाएंगे आपके होश

बड़ी स्क्रीन पर फेम मिलते ही भोजपुरी इंडस्ट्री को लात मार गईं ये TV हसीनाएं, दोबारा मुड़कर नहीं देखा पीछे

65 की उम्र में भी हुस्न से बिजलियां गिराती हैं सलमान खान की एक्स, तस्वीरें देख थम जाएगी सांसे

कौन हैं IAS Taskeen Khan, जिन्होंने UPSC के लिए छोड़ दिया मॉडलिंग करियर

टीवी के आइकॉनिक शोज जिन्हें सास से लेकर बहू तक सब साथ बैठकर करती थी एन्जॉय, आज भी लोगों में हैं पॉपुलर

Video: 'जब आप स्पीकर की बात नहीं मानते तो मैं क्यों...', राहुल गांधी और UP के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच हुई तू-तू मैं-मैं

Aabeer Gulaal: भारत में रिलीज होगी फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म, जानिए तारीख

बिहार विधानसभा चुनाव में अब शंकराचार्य की 'एंट्री', जानिए पूरा प्लान

10 साल में चाहिए 2 करोड़ से ज्यादा का फंड, हर महीने कितने की करनी होगी सिप

ज्यादा भावुक ना हों- Bigg Boss 19 में कुनिका सदानंद को सलाह, जानें इमोशन्स कब पहुंचाने लगते हैं नुकसान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited