Stars Spotted Today: हॉट रेड जैकिट में बवाल लगे छोटे नवाब, तमन्ना भाटिया ने मंडे ब्लू को बनाया और भी सेक्सी

​बॉलीवुड नगरी में आज कई स्टार्स का आना-जाना लगा रहा। अभिनेत्री तमन्ना भाटिया से लेकर शिल्पा शेट्टी तक एक्ट्रेस ने अपने फैशन का जलवा दिखाया। वहीं एयरपोर्ट पर इब्राहीम अली खान ने लाल जैकिट पहनकर बवाल काट दिया। आइए आपको दिखाते हैं आज कौन-कौन से सितारे छाए रहे।

ये स्टार्स हुए स्पॉट
01 / 07
Image Credit : Zoom

ये स्टार्स हुए स्पॉट

आज सोमवार का दिन काफी मसाले से भरा रहा। स्टार्स को उनके काम पर जाते हुए देखा गया। कोई एयरपोर्ट से दूर जा रहा था तो कोई प्रमोशन के लिए सज-धजकर आया था। वहीं शाम होते-होते स्टार्स घर से बाहर निकले और पैपराजी के कैमरे में कैद हुए। आइए आपको दिखाते हैं आज कौन-कौन स्टार्स हुआ कैमरे में कैद। किसे किया लोगों ने पसंद

रेड में और  भी स्मार्ट लगे इब्राहीम अली खान
02 / 07
Image Credit : Zoom

रेड में और भी स्मार्ट लगे इब्राहीम अली खान

छोटे नवाब यानि इब्राहीम अली खान को आज एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस मौके पर उन्होंने रेड जैकिट पहनी हुई थी। जिसमें वह बेहद स्मार्ट लग रहे थे। इब्राहीम अली खान इस लुक में एकदम यंग सैफ अली खान लग रहे हैं।

तमन्ना भाटिया ने जीत लिया दिल
03 / 07
Image Credit : Zoom

तमन्ना भाटिया ने जीत लिया दिल

तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'डू यू वाना पार्टनर' को प्रमोट कर रही है। आज उन्हें स्काइ ब्लू शॉर्ट ड्रेस में स्पॉट किया गया। तमन्ना इस ड्रेस में एकदम पटोला लग रही थी।

कार्तिक आर्यन
04 / 07
Image Credit : Zoom

कार्तिक आर्यन

अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में बीजी हैं। आज उन्हें स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया। इस मौके पर कार्तिक आर्यन ने व्हाइट सैंडो पहनी हुई थी।

डायना पेन्टी
05 / 07
Image Credit : Zoom

डायना पेन्टी

अभिनेत्री डायना पेन्टी को रेड चेक कॉर्ड-सेट में देखकर तो आशिकों के दिलों में घंटी बज गई होगी। वह इस कैजुअल लुक में एकदम बवाल लग रही थी।

शिल्पा शेट्टी
06 / 07
Image Credit : Zoom

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी को जुहू में देखा गया। इस मौके पर वह व्हाइट शर्ट और डेनिम जींस में थी। 50 की उम्र में शिल्पा शेट्टी एकदम 30 साल की लग रहीं हैं।

हॉट दिशा पटानी
07 / 07
Image Credit : Zoom

हॉट दिशा पटानी

अभिनेत्री दिशा पटानी को सैलून के बाहर देखा गया। वह ऑरेंज टॉप में समर वाइब दे रही थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited