​फौजी बनकर दुश्मनों को छठी का दूध याद दिला चुके हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, पहलगाम अटैक की खबर सुनते ही रगो में दौड़ आया खून​

​सनी देओल से लेकर विक्की कौशल तक बॉलीवुड के इन स्टार्स ने अपने करियर में भारतीय फौजी का किरदार किया है। जब उन्होंने फिल्म के लिए तैयारी की तब यह एक्टर पुरी तरह से अपने किरदार में ढल गए थे, जिसकी झलक आज भी उनके स्वभाव में नजर आती है। पहलगाम आतंकवादी हमले पर इन स्टार्स का गुस्सा आग की तरह उबल रहा है।

फौजी बनकर छाए ये स्टार्स
01 / 07
Image Credit : Social Media

फौजी बनकर छाए ये स्टार्स

फौजी हर देश की रीड की हड्डी होते हैं। इन्हें सिनेमा में भी बेहतरीन ढंग से पेश किया गया है। आज जब देश पहलगाम आतंकी हमले से सहमा हुआ है ऐसे में हमें बॉलीवुड के वो एक्टर याद आ रहे हैं जिन्होंने अपनी हिम्मत से दुश्मनों को ठिकाने लगा दिया था। सनी देओल से लेकर विक्की कौशल तक जब ये एक्टर फौजी बनकर आए तो सिनेमाघर भी थर-थर कांप उठे थे।

सनी देओल  Sunny Deol
02 / 07
Image Credit : Social Media

सनी देओल ( Sunny Deol)

सनी पाजी ने बॉर्डर में जिस तरह से एक फौजी का किरदार किया था आज भी वह दिलों में बसा हुआ है। पहलगाम अटैक पर उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा है। इस समय दुनिया की सोच सिर्फ़ आतंकवाद को खत्म करने की होनी चाहिए क्यूंकि इसका शिकार सिर्फ़ मासूम लोग ही होते है ,इंसान को अपने अंदर झांकने की जरूरत है।इस दुख की घड़ी में मैं पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हूं।

विक्की कौशल  vicky Kaushal
03 / 07
Image Credit : Social Media

विक्की कौशल ( vicky Kaushal)

विक्की कौशल इंडस्ट्री के फेवरेट फौजी कहे जाते हैं। उन्होंने उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक और सैम बहादुर में फौजी का किरदार किया था। एक आर्मी अफसर के रोल में वह परफेक्ट लगते हैं। पहलगाम आतंकी हमलें पर एक्टर ने दुख जताया है और जल्द से जल्द न्याय की गुहार लगाई है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा  Siddharth Malhotra
04 / 07
Image Credit : Social Media

सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Siddharth Malhotra)

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म शेरशाह में फौजी विक्रम बत्रा का किरदार किया था। उनकी ये फिल्म सुपरहिट हुई थी। अब पहलगाम के आतंकवादी हमलें पर उन्होंने दुख जताया है। एक्टर ने कहा - ​जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर आतंकवादी हमला एक कायरता से भरी घटना है। मुझे हमारे सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा है, और मुझे यकीन है कि वे आवश्यक कार्रवाई करेंगे​

अक्षय कुमार  Akshay Kumar
05 / 07
Image Credit : Social Media

अक्षय कुमार ( Akshay Kumar)

फिल्म हॉलिडे में अक्षय कुमार फौजी बने थे। इसके अलावा उन्होंने केसरी, स्काई फोर्स जैसी फिल्मों में आर्मी ऑफिसर का रोल किया है। अक्षय कुमार ने पहलगाम पीड़ितों के लिए पोस्ट करते हुए लिखा है -पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूँ। इस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या करना सरासर पाप है। उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूँ

जॉन अब्राहम  John Abraham
06 / 07
Image Credit : Social Media

जॉन अब्राहम ( John Abraham)

अभिनेता जॉन अब्राहम अक्सर ऐसे किरदार चुनते हैं जिसमें एक्शन भरपूर हो। फिल्म मद्रास कैफै में उन्होंने आर्मी अफसर का किरदार किया था। जॉन की यह फिल्म दर्शकों को पसंद आई थी।

शाहरुख खान  Shahrukh Khan
07 / 07
Image Credit : Social Media

शाहरुख खान ( Shahrukh Khan)

किंग खान शाहरुख खान की सबसे बड़ी हिट फिल्म आर्मी में उन्होंने फौजी का किरदार किया था। इसके अलावा उन्होंने मैं हूं न, जब तक है जान जैसी फिल्मों में भी आर्मी मैन का रोल किया है। वह फौजी बनकर एकदम परफेक्ट लगते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited