Top 7 TV Gossips: तकलीफ भरे इलाज से गुजरेंगी Dipika Kakar, लता सबरवाल ने 'बिग बॉस 19' पर तोड़ी चुप्पी

Top 7 TV Gossips 12 July, 2025: टीवी का गलियारा आज भी बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ दीपिका कक्कड़ ने अपने आगे के इलाज और उसके साइड इफैक्ट के बारे में बताया है। वहीं दूसरी ओर 'बिग बॉस 19' पर लता सबरवाल ने चुप्पी तोड़ी है।

12 जुलाई से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08
Image Credit : Instagram

12 जुलाई से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 12 July, 2025: टीवी का गलियारा आज भी बड़ी खबरों से भरा हुआ है। टीवी के कई पॉपुलर स्टार्स आज सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस लिस्ट में दीपिका कक्कड़ से लेकर लता सबरवाल का नाम शामिल है। जहां एक तरफ दीपिका कक्कड़ ने अपने आगे के इलाज और उसके साइड इफैक्ट के बारे में बताया है। वहीं दूसरी ओर 'बिग बॉस 19' पर लता सबरवाल ने चुप्पी तोड़ी है। वहीं दूसरी ओर ट्रोल्स के निशाने पर आए पराग त्यागी के सपोर्ट में आरती सिंह ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा की है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं।

पराग त्यागी के सपोर्ट में आईं आरती सिंह
02 / 08
Image Credit : Instagram

पराग त्यागी के सपोर्ट में आईं आरती सिंह

​शेफाली जरीवाला से जुड़ी पोस्ट साझा करने पर पराग त्यागी को ट्रोल किया जा रहा था। ऐसे में आरती सिंह ने उनका साथ दिया। एक्ट्रेस ने लिखा, "कितनी जल्दी हम लोगों को जज करते हैं। और कुछ कितनी बकवास। जिसपर बीत रही होती है ना वही जानता है। आपको पता है कि उन्होंने क्या कहा, या वे क्या चाहते हैं। नहीं, बस सबको अपनी टिप्पणियां देनी हैं। बगैर चेहरे के लोग, जो केवल इंस्टा पर ही बात कर सकते हैं। लूजर।" (फोटो क्रेडिट- पराग त्यागी इंस्टाग्राम)​

कुमकुम भाग्य में रूपम शर्मा की जगह लेगी ये हसीना
03 / 08
Image Credit : Instagram

'कुमकुम भाग्य' में रूपम शर्मा की जगह लेगी ये हसीना

​'कुमकुम भाग्य' सीरियल में रूपम शर्मा नेगेटिव रोल अदा कर रही हैं। लेकिन जल्द ही शो से उनका पत्ता कटने वाला है। उनकी जगह एक्ट्रेस मेघा प्रसाद सोनालिका का किरदार अदा करेंगी। (फोटो क्रेडिट- मेघा प्रसाद इंस्टाग्राम)​

करियर की शुरुआत में रोनित रॉय के लिए खाना जुटाना हो गया था मुश्किल
04 / 08
Image Credit : Instagram

करियर की शुरुआत में रोनित रॉय के लिए खाना जुटाना हो गया था मुश्किल

​रोनित रॉय ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में बताया कि करियर के शुरुआत में वह एक ढाबे पर खाना खाया करते थे, जो कि बांद्रा स्टेशन के पास था। एक्टर ने बताया कि एक वक्त ऐसा था, जब उनके पास पैसे नहीं थे, ऐसे में उन्होंने ढाबे वाले से सिर्फ प्याज और दाल मांगी। लेकिन ढाबे वाले ने दिल बड़ा करते हुए रोनित को खुद दाल दी। (फोटो क्रेडिट- रोनित रॉय इंस्टाग्राम)​

दर्द भरे इलाज से गुजरेंगी दीपिका कक्कड़
05 / 08
Image Credit : Instagram

दर्द भरे इलाज से गुजरेंगी दीपिका कक्कड़

​शोएब इब्राहिम ने यू-ट्यूब लाइव में बताया कि दीपिका कक्कड़ की ओरल थेरेपी शुरू हो चुकी है, जिसमें उन्हें एक टैबलेट लेनी पड़ेगी। लेकिन इस इलाज के कई साइड इफेक्ट भी होंगे। शोएब ने बताया कि थेरेपी के बाद दीपिका कक्कड़ को मुंह में छाले पड़ने लगे। हालांकि इस बारे में डॉक्टर ने उन्हें पहले ही आगाह कर दिया था। ((फोटो क्रेडिट- दीपिका कक्कड़ इंस्टाग्राम)​

फराह खान ने बताया अंकित गुप्ता का रिलेशनशिप स्टेटस
06 / 08
Image Credit : Instagram

फराह खान ने बताया अंकित गुप्ता का रिलेशनशिप स्टेटस

​फराह खान ने हाल ही में अंकित गुप्ता का रिलेशनशिप स्टेटस बताया है। उन्होंने अपने व्लॉग में कहा, "यह सिंगल हैं, लेकिन मिंगल होने के लिए तैयार हैं।" अंकित गुप्ता ने व्लॉग में बताया कि जिस वक्त उन्होंने 'बिग बॉस 16' में भी कदम रखा था, उस दौरान भी वह अकेले ही थे। (फोटो क्रेडिट- अंकित गुप्ता इंस्टाग्राम)​

तो इसलिए देबिना-गुरमीत आज तक नहीं बने बिग बॉस का हिस्सा
07 / 08
Image Credit : Instagram

तो इसलिए देबिना-गुरमीत आज तक नहीं बने बिग बॉस का हिस्सा

​देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी जल्द ही 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आने वाले हैं। इस शो के लिए दोनों ही बेहद एक्साइटेड हैं। देबिना ने इस सिलसिले में कहा, "ये बहुत ही अच्छा अवसर था, कुछ नया ट्राई करने का। हमने बहुत सारे रियलिटी शोज किये हैं, लेकिन बिग बॉस कभी भी हमारे बस की बात नहीं रहा है।" (देबिना बनर्जी इंस्टाग्राम)​

लता सबरवाल ने ठुकराया बिग बॉस 19
08 / 08
Image Credit : Instagram

लता सबरवाल ने ठुकराया 'बिग बॉस 19'

​'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस लता सबरवाल ने 'बिग बॉसस 19' को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया था। एक्ट्रेस ने कहा, "हां मुझे शो का न्योता मिला था। लेकिन मैं इसे नहीं करने वाली।" ((फोटो क्रेडिट- लता सबरवाल इंस्टाग्राम)​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited