Top 7 TV Gossips: इस TMKOC स्टार के साथ कॉफी डेट पर निकलीं बबीता जी, BB 19 के लिए इस यू-ट्यूबर को मिला न्योता

Top 7 TV Gossips 16 July, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। हाल ही में मुनमुन दत्ता 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के को-स्टार संग कॉफी डेट पर निकलीं। वहीं दूसरी ओर 'बिग बॉस 19' के लिए यू-ट्यूबर को अप्रोच किया गया है।

16 जुलाई से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08
Image Credit : Instagram

16 जुलाई से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 16 July, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। मुनमुन दत्ता से लेकर रुपाली गांगुली जैसे कई सितारे सुर्खियों में हैं। वहीं 'बिग बॉस 19' से लेकर 'कौन बनेगा करोड़पति 17' तक चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में मुनमुन दत्ता 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के को-स्टार संग कॉफी डेट पर निकलीं। वहीं दूसरी ओर 'बिग बॉस 19' के लिए यू-ट्यूबर को अप्रोच किया गया है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी से जुड़ी आज की 7 बड़ी खबरों पर-

TMKOC के इस स्टार के साथ कॉफी डेट पर गईं मुनमुन दत्ता
02 / 08
Image Credit : Instagram

TMKOC के इस स्टार के साथ कॉफी डेट पर गईं मुनमुन दत्ता

​मुनमुन दत्ता ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट की, जिसमें वह कॉफी का लुत्फ उठाती नजर आईं। इसके कैप्शन में भी एक्ट्रेस ने लिखा, "कॉफी डेट।" लेकिन ये कॉफी डेट उनकी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्ट्रेस सुनैना फौजदार के साथ थी। (फोटो क्रेडिट- मुनमुन दत्ता इंस्टाग्राम)​

बिग बॉस 19 के लिए इस यू-ट्यूबर को किया गया अप्रोच
03 / 08
Image Credit : Instagram

'बिग बॉस 19' के लिए इस यू-ट्यूबर को किया गया अप्रोच

​'बिग बॉस 19' को लेकर खबर है कि मेकर्स ने जायन सैफी को इस सीजन के लिए अप्रोच किया है। बता दें कि उनका नाम पिछले सीजन से भी जुड़ चुका है। उनके अलावा नाजिम अहमद का नाम भी सामने आ रहा है। (फोटो क्रेडिट- जैन सैफी इंस्टाग्राम)​

बांग्लादेश में सत्यजीत रे का घर टूटने से भड़कीं रुपाली गांगुली
04 / 08
Image Credit : Instagram

बांग्लादेश में सत्यजीत रे का घर टूटने से भड़कीं रुपाली गांगुली

​बांग्लादेश में स्तयजीत रे के घर को ध्वस्त कर दिया गया, जिसे लेकर रुपाली गांगुली ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा, "सो कॉल्ड नैतिक नेतृत्व वाले मोहम्मद युनुस के शासन में बांग्लादेश ने भारत रत्न सत्यजीत रे के घर को ध्वस्त कर दिया। ये केवल घर को ढहाना नहीं था, बल्कि एक संदेश है कि ये लोग कला से डरते हैं। परंपरा और वसीयत को मिटाएंगे।" (फोटो क्रेडिट- रुपाली गांगुली इंस्टाग्राम)​

इस दिन रिलीज होगा कौन बनेगा करोड़पति 17
05 / 08
Image Credit : Instagram

इस दिन रिलीज होगा 'कौन बनेगा करोड़पति 17'

​अमिताभ बच्चन अपने धमाकेदार शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के साथ टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। शो की रिलीज डेट सामने आ चुकी है, जो कि 11 अगस्त बताई जा रही है। (फोटो क्रेडिट- अमिताभ बच्चन इंस्टाग्राम)​

रोनित रॉय ने अनुपमा को लेकर दिया ये रिएक्शन
06 / 08
Image Credit : Instagram

रोनित रॉय ने 'अनुपमा' को लेकर दिया ये रिएक्शन

​रोनित रॉय को लेकर खबर है कि वह जल्द ही 'अनुपमा' में बतौर वनराज कदम रख सकते हैं। लेकिन अब इस मामले पर उन्होंने रिएक्शन दिया है। रोनित रॉय ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा, "अभी कोई टिप्पणी नहीं।" वहीं अगले मीडिया पोर्टल को दिये इंटरव्यू में भी रोनित ने साफ किया कि ये खबरें पूरी तरह से गलत हैं। (फोटो क्रेडिट- रोनित रॉय इंस्टाग्राम)​

नई प्रेरणा बनना चाहती हैं अनीता हसनंदानी
07 / 08
Image Credit : Instagram

नई प्रेरणा बनना चाहती हैं अनीता हसनंदानी

​अनीता हसनंदानी जल्द ही 'छोरियां चली गांव' में नजर आने वाली हैं। अपने इस शो के लिए अनीता बेहद एक्साइटेड भी हैं। लेकिन हाल ही में अनीता हसनंदानी ने टेली टॉक/जूम संग बातचीत के दौरान बताया कि वह टीवी की प्रेरणा बनना चाहती हैं। अनीता ने कहा कि अगर एकता कपूर 'कसौटी जिंदगी की रीबूट' लाने की प्लानिंग कर रही हैं तो वह उस शो में प्रेरणा बनना चाहेंगी। (फोटो क्रेडिट- अनीता हसनंदानी इंस्टाग्राम)​

अब्दु रोजिक के खिलाफ जानबूझकर फैलाया गया झूठ
08 / 08
Image Credit : Instagram

अब्दु रोजिक के खिलाफ जानबूझकर फैलाया गया झूठ

​अब्दु रोजिक को लेकर बीते शनिवार खबर आई कि उन्हें दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन अब अब्दु रोजिक ने बॉलीवुड बबल को दिये इंटरव्यू में साफ किया है कि ये उनके एक्स मैनेजमेंट टीम आईएफसीएम ने झूठी कहानी गढ़ी थी और चीजें चुराने का आरोप लगाया था। (फोटो क्रेडिट- अब्दू रोजिक इंस्टाग्राम)​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited