Top 7 TV Gossips: समीक्षा सूद ने खोली GHKKPM मेकर्स की पोल, उर्वशी ढोलकिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

Top 7 TV Gossips 23 July, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा हुआ है। समीक्षा सूद ने हाल ही में 'गुम है किसी के प्यार में' से वैभवी हंकारे की अचानक छुट्टी होने का सच बताया है। वहीं दूसरी ओर उर्वशी ढोलकिया के राखी भाई का निधन हो गया है।

23 जुलाई से जुड़ी टीवी की बड़ी खबरें
01 / 08
Image Credit : Instagram

23 जुलाई से जुड़ी टीवी की बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 23 July, 2025: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। आए दिन टीवी के स्टार्स अपनी निजी जिंदगी या काम की वजह से चर्चा में रहते हैं। आज भी स्मृति ईरानी से लेकर उर्वशी ढोलकिया जैसे कई सितारे लाइमलाइट में हैं। जहां एक तरफ उर्वशी ढोलकिया पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं दूसरी ओर समीक्षा सूद ने 'गुम है किसी के प्यार में' से अचानक हुई तेजस्विनी यानी वैभवी हंकारे की छुट्टी पर चुप्पी तोड़ी है। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन खबरों पर- (फोटो क्रेडिट- उर्वशी ढोलकिया इंस्टाग्राम/जियो हॉटस्टार)

बिग बॉस 19 में कदम रखेंगी रति पांडे
02 / 08
Image Credit : Instagram

'बिग बॉस 19' में कदम रखेंगी रति पांडे

​'बिग बॉस 19' से अभी तक कई स्टार्स के नाम जुड़ चुके हैं, जिसमें खुशी दुबे से लेकर मीरा देवस्थले तक का नाम शामिल है। वहीं हाल ही में खबर आ रही है कि 'बिग बॉस 19' के लिए एक्ट्रेस रति पांडे को भी अप्रोच किया गया है। हालांकि वह शो का हिस्सा बनेंगी या नहीं, इसपर कुछ कहना मुश्किल है। (फोटो क्रेडिट- रति पांडे इंस्टाग्राम)​

विवियन डीसेना भी नहीं हैं रवि-सरगुन के अपकमिंग शो का हिस्सा
03 / 08
Image Credit : Instagram

विवियन डीसेना भी नहीं हैं रवि-सरगुन के अपकमिंग शो का हिस्सा

​रवि दुबे और सरगुन मेहता के अपकमिंग शो को लेकर खबर थी कि इसमें विवियन डीसेना और दीपिका कक्कड़ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। जहां पहले दीपिका कक्कड़ से जुड़े सूत्र ने बताया कि वह शो का हिस्सा नहीं हैं तो वहीं अब विवियन के मैनेजर ने भी इसपर चुप्पी तोड़ी है। उनके मैनेजर ने इस बारे में कहा, "अफवाहों के संबंध में, इसमें कुछ भी कंफर्म करने या मना करने जैसा नहीं है। ये चीजें वक्त लेती हैं और जब तक किसी प्रोजेक्ट को साइन न कर लिया जाए, ये अटकलों तक ही रहता है। (फोटो क्रेडिट- विवियन डीसेना इंस्टाग्राम)​

समीक्षा सूद ने खोली गुम है किसी के प्यार में मेकर्स की पोल
04 / 08
Image Credit : Instagram

समीक्षा सूद ने खोली 'गुम है किसी के प्यार में' मेकर्स की पोल

​समीक्षा सूद ने बताया कि 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर वह हैरान रह गई थीं जब उन्हें पता चला कि वैभवी हंकारे का किरदार शो में खत्म हो रहा है। समीक्षा ने बताया कि ये सारी चीजें बहुत ही अचानक हुई थीं और इसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। समीक्षा सूद ने बताया कि इन सबके बाद भी वैभवी हंकारे कमजोर नहीं पड़ीं और उन्होंने चीजों को बहुत समझदारी से हैंडल किया। (फोटो क्रेडिट- समीक्षा सूद इंस्टाग्राम)​

रोनित रॉय ने 25वीं सालगिरह पर शेयर की कोजी फोटो
05 / 08
Image Credit : Instagram

रोनित रॉय ने 25वीं सालगिरह पर शेयर की कोजी फोटो

​रोनित रॉय ने अपनी और नीलम रॉय की शादी की 25वीं सालगिरह पर कोजी फोटो शेयर की। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "साथ के 25 साल और पहले दिन की तरह आज भी जब भी तुम मेरे सामने होती हो तो मेरा ध्यान भटक जाता है।" (फोटो क्रेडिट- रोनित रॉय इंस्टाग्राम)​

उर्वशी ढोलकिया पर गिरा मुसीबतों का पहाड़
06 / 08
Image Credit : Instagram

उर्वशी ढोलकिया पर गिरा मुसीबतों का पहाड़

​उर्वशी ढोलकिया के राखी भाई का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने उनके साथ अपनी फोटो पोस्ट कर लिखा, "दो दशक से तुम्हें राखी बांध रही थी। धागा अभी भी है, लेकिन मेरे दिल में खालीपन है। ये राखी मैं अपनी दुआओं के साथ बांधूंगी। हमारी आंखों से ओझल हो गए, लेकिन हमारे दिल से नहीं। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।" (फोटो क्रेडिट- उर्वशी ढोलकिया इंस्टाग्राम)​

नागिन 7 से जुड़ा बड़ा अपडेट आया सामने
07 / 08
Image Credit : Instagram

'नागिन 7' से जुड़ा बड़ा अपडेट आया सामने

​'नागिन 7' को लेकर खबर है कि इसका टीजर जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 29 जुलाी को एकता कपूर 'नागिन 7' का टीजर साझा करेंगी। ये टीजर शो की अपकमिंग स्टोरीलाइन की झलक दिखाएगा। (फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार)​

स्मृति ईरानी ने की फराह खान के इस कदम की तारीफ
08 / 08
Image Credit : Instagram

स्मृति ईरानी ने की फराह खान के इस कदम की तारीफ

​फराह खान ने अपने कुक दिलीप के बच्चों का एडमिशन इंग्लिश मीडियम स्कूल में कराया। इस बात के लिए फराह खान की हर तरफ तारीफ हो रही है। वहीं स्मृति ईरानी ने भी फराह खान को सहारा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा, "भगवान आपको आशीर्वाद दें फराह खान।" ((फोटो क्रेडिट- स्मृति ईरानी इंस्टाग्राम)​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited