Top 7 TV Gossips: बरखा बिष्ट संग तलाक से संतुष्ट हैं इंद्रनील सेनगुप्ता, शादी की खबरों पर जैस्मिन ने तोड़ी चुप्पी

Top 7 TV Gossips 3 April, 2025: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। जहां एक तरफ इंद्रनील सेनगुप्ता ने बरखा बिष्ट संग तलाक पर चुप्पी तोड़ी है। वहीं दूसरी ओर जैस्मिन भसीन ने भी शादी की खबरों का सच बताया है।

3 अप्रैल से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08
Image Credit : Instagram

3 अप्रैल से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 3 April, 2025: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। इंद्रनील सनगुप्ता से लेकर जैस्मिन भसीन जैसे कई सितारे सुर्खियों में बने हुए हैं। जैस्मिन भसीन ने अपनी और अली गोनी की शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। वहीं दूसरी ओर इंद्रनील सेनगुप्ता ने बरखा दत्त संग नाकाम शादी पर संतुष्टि जाहिर की है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की उन बड़ी खबरों पर-

बरखा बिष्ट संग तलाक से संतुष्ट हैं इंद्रनील सेनगुप्ता
02 / 08
Image Credit : Instagram

बरखा बिष्ट संग तलाक से संतुष्ट हैं इंद्रनील सेनगुप्ता

​बरखा बिष्ट द्वारा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाने से पहले इंद्रनील सेनगुप्ता ने एक पॉडकास्ट में अपनी 'फेल मैरिज' पर बयान दिया था जो सुर्खियां बटोर रहा है। उनका कहना है कि तलाक ने उनपर सकारात्मक असर किया है। उनका कहना है कि तलाक के बाद वह निजी तौर पर आगे बढ़े हैं। एक्टर ने कहा, "कुछ लोग इसे नाकाम के तौरान पर देखते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि 13 साल तक ये सफल रही। हमारे बीच बहुत अच्छे पल थे और कुछ पल चुनौतीपूर्ण भी थे।"​

शादी की अफवाहों पर बोलीं जैस्मिन भसीन
03 / 08
Image Credit : Instagram

शादी की अफवाहों पर बोलीं जैस्मिन भसीन

​जैस्मिन भसीन और अली गोनी को लेकर अटकरें लग रही हैं कि दोनों 2025 के अंत तक शादी कर लेंगे। लेकिन अब इस मामले पर जैस्मिन ने सच बताया है। एक्ट्रेस ने कहा, "इसमें कोई सच नहीं है। हमारा पूरा ध्यान केवल हमारे करियर पर है। अगर ऐसा कुछ होगा तो हम जरूर बताएंगे।"​

अंकिता-विक्की के हाथ नहीं लगाया नया शो
04 / 08
Image Credit : Instagram

अंकिता-विक्की के हाथ नहीं लगाया नया शो

​अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को लेकर खबर थी कि दोनों एक कपल शो होस्ट करने वाले हैं। लेकिन अब इस मामले पर विक्की ने चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है, "मैं हैरान था कि कौन सा शो, क्योंकि मुझे इस बारे में कुछ नहींपता। मैं चाहता हूं कि ये खबर सच हो, क्योंकि 'लाफ्टर शेफ' के बाद हमें नया प्रोजेक्ट मिलता। लेकिन सच बताऊं तो इसमें कोई सच्चाई नहीं है।"​

बिग बॉस 18 की इन हसीनाओं ने साथ में की पजामा पार्टी
05 / 08
Image Credit : Instagram

'बिग बॉस 18' की इन हसीनाओं ने साथ में की पजामा पार्टी

​'बिग बॉस 18' को खत्म हुए महीनों बीत चुके हैं। लेकिन सारा अरफीन खान, ईडन रोज, एलिस कौशिक और नायरा बनर्जी की दोस्ती गहरी होती जा रही है। हाल ही में उन्होंने साथ में पजामा पार्टी की, जिससे जुड़ी फोटोज भी सामने आई हैं।​

भारती सिंह ने बेटे के जन्मदिन पर शेयर कीं प्यारी फोटोज
06 / 08
Image Credit : Instagram

भारती सिंह ने बेटे के जन्मदिन पर शेयर कीं प्यारी फोटोज

​भारती सिंह के बेटे लक्ष्य लिम्बाच्या का आज तीसरा जन्मदिन है। इस खास मौके पर उन्होंने बेटे के साथ फोटोज शेयर की हैं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मेरे दिल को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।"​

हताशा में शराब क आदी बन गए थे रोनित रॉय
07 / 08
Image Credit : Instagram

हताशा में शराब क आदी बन गए थे रोनित रॉय

​रोनित रॉय ने हाल ही में पॉडकास्ट में खुलासा किया है कि वह हताशा के कारण शराब के आदी बन गए थे। रोनित रॉय ने कहा, "मैंने हताशा में शराब सुरू की थी। इसके बाद चीजें ​उल्टी जानी शुरू हो गईं। मेरी जिंदगी गटर बन गई थी। मैं दोपहर में उठता, नशा करता और इससे चीजें सिर्फ बिगड़तीं। मुझे कहा जाने लगा था कि ये बर्बाद है।"​

एडवोकेट अंजली अवस्थी में होगी इस किरदार की वापसी
08 / 08
Image Credit : Instagram

'एडवोकेट अंजली अवस्थी' में होगी इस किरदार की वापसी

​'एडवोकेट अंजली अवस्थी' में एक किरदार की वापसी होने वाली है, जो अंजली की जिंदगी में फिर से जहर घोलता नजर आएगा। वो किरदार कोई और नहीं बल्कि युवराज ठाकुर यानी अंशुल बम्मी हैं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited