Top 7 TV Gossips: तो इस डर से एल्विश ने ठुकराया 'खतरों के खिलाड़ी 15', सुनील शेट्टी पर भड़कीं गौहर खान

Top 7 TV Gossips 3 June, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ एल्विश यादव ने 'खतरों के खिलाड़ी 15' ठुकराने की वजह साझा की है। वहीं दूसरी ओर सुनील शेट्टी पर गौहर खान भड़की नजर आईं।

3 जून से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08
Image Credit : Instagram

3 जून से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 3 June, 2025: टीवी की दुनिया हर बार की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरी हुई है। एल्विश यादव से लेकर सुधांशु पांडे और गौहर खान जैसे कई स्टार्स चर्चा का विषय हैं। जहां एक तरफ गौहर खान ने सुनील शेट्टी पर नाराजगी जाहिर की है। वहीं दूसरी ओर एल्विश यादव ने 'खतरों के खिलाड़ी 15' को रिजेक्ट करने के पीछे अपना एक डर बयां किया है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

टीवी एक्टर विभु राघव का हुआ निधन
02 / 08
Image Credit : Instagram

टीवी एक्टर विभु राघव का हुआ निधन

​'निशा और उसके कजन्स' से सुर्खियां बटोरने वाले विभु राघव का निधन हो गया है। विभु राघव को कोलन कैंसर था, जिसका वे लंबे वक्त से इलाज भी करा रहे थे। विभु राघव के निधन से करण वीर मेहरा, सौम्या टंडन, अदिति मलिक, मोहित मलिक और नकुल मेहता जैसे कई टीवी कलाकार शोक में हैं।​

क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट में लीड एक्ट्रेस बनेगी ये हसीना
03 / 08
Image Credit : Instagram

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' में लीड एक्ट्रेस बनेगी ये हसीना

​'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' में लीड एक्ट्रेस के लिए पहले तनीषा मेहता का नाम सामने आया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि सीरियल में शगुन शर्मा बतौर लीड एक्ट्रेस कदम रखेंगी।​

द ट्रेटर्स के रिलीज से पहले आध्यात्म की राह पर निकले सुधांशु पांडे
04 / 08
Image Credit : Instagram

'द ट्रेटर्स' के रिलीज से पहले आध्यात्म की राह पर निकले सुधांशु पांडे

​टीवी के मशहूर एक्टर सुधांशु पांडे ने अपनी एक्टिंग से सबका खूब दिल जीता है। सुधांशु पांडे जल्द ही 'द ट्रेटर्स' में नजर आने वाले हैं, लेकिन इसकी रिलीज से पहले सुधांशु पांडे कैंची धाम दर्शन करने पहुंचे। इससे जुड़ी तस्वीरें भी सुधांशु पांडे ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।​

कई बार ऑफर होने के बाद भी इस टीवी एक्टर ने ठुकराया बिग बॉस
05 / 08
Image Credit : Instagram

कई बार ऑफर होने के बाद भी इस टीवी एक्टर ने ठुकराया बिग बॉस

​बिग बॉस अपने 19वें सीजन के साथ टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। लेकिन हाल ही में टीवी एक्टर पार्थ सम्थान ने रैपिट फायर राउंड में बताया कि अगर उन्हें 'बिग बॉस' क के लिए ऑफर मिला भी तो उनकी ओर से ना होगा। पार्थ सम्थान ने बताया कि उन्हें पहले भी कई बार बिग बॉस ऑफर हो चुके हैं।​

पति पत्नी और पंगा में नजर आएंगे भारती सिंह और हर्ष लिम्बाच्या
06 / 08
Image Credit : Instagram

'पति पत्नी और पंगा' में नजर आएंगे भारती सिंह और हर्ष लिम्बाच्या

​भारती सिंह और हर्ष लिम्बाच्या को लेकर खबर थी कि वे 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आ सकते हैं। इस बात पर सच जाहिर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "हमें शो के लिए अप्रोच नहीं किया गया है। 'लाफ्टर शेफ' के बाद मैं थोड़ा ब्रेक लेने का सोच रही हूं।"​

तो इसलिए एल्विश यादव ने ठुकराया खतरों के खिलाड़ी 15
07 / 08
Image Credit : Instagram

तो इसलिए एल्विश यादव ने ठुकराया 'खतरों के खिलाड़ी 15'

​एल्विश यादव ने हाल ही में पिंकविला संग बातचीत में बताया कि उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी 15' क्यों ठुकराया। एल्विश ने कहा, "मगरमच्छ है ना उसमें, मुझे मगरमच्छ से डर लगता है। मैंने उनको बोला कि आप या तो शो में मुझे रख लो या मगरमच्छ को।"​

सुनील शेट्टी पर भड़कीं गौहर खान
08 / 08
Image Credit : Instagram

सुनील शेट्टी पर भड़कीं गौहर खान

​सुनील शेट्टी ने अपने एक बयान में सी-सेक्शन डिलीवरी को नॉर्मल डिलीवरी के मुकाबले आसान बताया था। इस बात को लेकर गौहर कान उनपर भड़की नजर आईं। उन्होंने अपनी डिजिटल सीरीज 'मानोरंजन' में कहा, "एक बड़ी पर्सनालिटी ने कहा था कि सी-सेक्शन आसान रास्ता होता है। क्या सच में? मैं चिल्लाकर कहना चाहता हूं कि आप ये कैसे कह सकते हैं? इस तरह की बातें न केवल गलत हैं, बल्कि बच्चे को जन्म देने के वक्त होने वाले दर्द को भी हल्के में लेती हैं।"​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited