Top 7 TV Gossips: 'कुमकुम भाग्य' पर 11 साल बाद लगेगा ताला, रुपाली ने TV स्टार्स के लिए की नेशनल अवॉर्ड की मांग

Top 7 TV Gossips, 5 August, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एकता कपूर के 'कुमकुम भाग्य' पर 11 साल बाद ताला लगने वाला है। वहीं दूसरी ओर रुपाली गांगुली ने टीवी स्टार्स के लिए नेशनल अवॉर्ड्स की मांग की है।

5 अगस्त से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08
Image Credit : Instagram

5 अगस्त से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips, 5 August, 2025: टीवी की दुनिया में हमेशा ही बड़ी खबरें सुनने को मिलती हैं। कभी इसके स्टार्स या फिर इसके शोज चर्चा में आ ही जाते हैं। ऐसा ही हाल आज का भी देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ एकता कपूर के सबसे लंबे वक्त तक चलने वाले शो 'कुमकुम भाग्य' पर ताला लगने वाला है। वहीं दूसरी ओर रुपाली गांगुली ने टीवी कलाकारों के लिए नेशनल अवॉर्ड्स की मांग की है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

टीवी के लिए नेशनल अवॉर्ड न होने पर भड़कीं रुपाली गांगुली
02 / 08
Image Credit : Instagram

टीवी के लिए नेशनल अवॉर्ड न होने पर भड़कीं रुपाली गांगुली

​रुपाली गांगुली ने विरल भयानी संग बातचीत के दौरान टीवी के लिए नेशनल अवॉर्ड न होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, "आज कंटेंट क्रिएटर्स के लिए नेशनल अवॉर्ड है, फिल्म्स हर क्षेत्रीय सिनेमा के लिए नेशनल अवॉर्ड है, लेकिन टीवी वालों के लिए नहीं है।" रुपाली गांगुली ने सरकार से दरख्वास्त की कि वे टीवी कलाकारों के लिए भी नेशनल अवॉर्ड की लिस्ट में शामिल करें, क्योंकि वे भी बहुत मेहनत करते हैं। (फोटो क्रेडिट- रुपाली गांगुली इंस्टाग्राम)​

क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट की हीरोईन बनने पर तनीषा मेहता ने तोड़ी चुप्पी
03 / 08
Image Credit : Instagram

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' की हीरोईन बनने पर तनीषा मेहता ने तोड़ी चुप्पी

​तनीषा मेहता 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की नई तुलसी यानी तनीषा मेहता ने पहले एपिसोड से ही लोगों का दिल जीत लिया है। उन्होंने हाल ही में शो का हिस्सा बनने पर चुप्पी तोड़ी और कहा, "सच में ये सपने जैसा महसूस हो रहा है। इस आईकॉनिक शो में बतौर लीड चुने जाना सच में बहुत बड़ी बात और सम्मान है।" (फोटो क्रेडिट- तनीषा मेहता इंस्टाग्राम)​

प्यार की एक कहानी का दूसरा सीजन लाएंगी एकता कपूर
04 / 08
Image Credit : Instagram

'प्यार की एक कहानी' का दूसरा सीजन लाएंगी एकता कपूर!

​एकता कपूर ने हाल ही में विवियन डीसेना संग एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक्टर से पूछती दिखीं कि क्या हम नागों से जुड़ी कुछ चीज करने वाले हैं। इसपर विवियन डीसेना ने ना कहा। वहीं एकता कपूर ने दोबारा पूछा कि क्या हम वैंपायर से जुड़ा कुछ करने वाले हैं, जिसपर विवियन ने जवाब दिया, काफी हद तक नजदीक। एक्टर की बातों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह 'प्यार की एक कहानी' का दूसरा सीजन ला सकती हैं। (फोटो क्रेडिट- विवियन डीसेना इंस्टाग्राम)​

कुमकुम भाग्य पर जल्द लगेगा ताला
05 / 08
Image Credit : Instagram

'कुमकुम भाग्य' पर जल्द लगेगा ताला

​'कुमकुम भाग्य' को लेकर खबर आ रही है कि 11 सालों तक टीवी पर धमाल मचाने के बाद शो पर जल्द ही ताला लगने वाला है। इस खबर से फैंस को भी झटका मिला है। हालांकि एकता कपूर या फिर कलाकारों की ओर से मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। (फोटो क्रेडिट- जीटीवी इंस्टाग्राम)​

वत्सल सेठ ने काजोल संग मनाया जन्मदिन
06 / 08
Image Credit : Instagram

वत्सल सेठ ने काजोल संग मनाया जन्मदिन

​बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल का तो आज जन्मदिन है ही, साथ ही एक्टर वत्सल सेठ का भी बर्थडे है। ऐसे में दोनों ने परिवार की मौजूदगी में साथ जन्मदिन मनाया, जिससे जुड़ी तस्वीरें इशिता दत्ता ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। बता दें कि इशिता दत्ता का परिवार अजय देवगन के परिवार के काफी क्लोज है। (फोटो क्रेडिट- इशिता दत्ता इंस्टाग्राम)​

बाबुलनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचीं अद्रिजा रॉय
07 / 08
Image Credit : Instagram

बाबुलनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचीं अद्रिजा रॉय

​टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय इन दिनों बतौर राही 'अनुपमा' में नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बाबुलनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं। तस्वीरों में एक्ट्रेस भक्ति में लीन नजर आईं। (फोटो क्रेडिट- अद्रिजा रॉय इंस्टाग्राम)​

बैकलेस बॉडीकॉन ड्रेस में कमाल लगीं जन्नत जुबैर
08 / 08
Image Credit : Instagram

बैकलेस बॉडीकॉन ड्रेस में कमाल लगीं जन्नत जुबैर

​जन्नत जुबैर ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं। जन्नत जुबैर का अंदाज देख फैंस भी उनपर प्यार लुटा रहे हैं। (फोटो क्रेडिट- जन्नत जुबैर इंस्टाग्राम)​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited