Top 7 TV Gossips: शेफाली जरीवाला की याद में डूबे पराग त्यागी, शब्बीर आहलुवालिया के शो पर दो महीने में लगा ताला

Top 7 TV Gossips 8 September 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला को याद किया तो वहीं दूसरी ओर 'उफ्फ ये लव है मुश्किल' बंद होने की कगार पर आ गया है।

8 सितंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08
Image Credit : Star's Instagram

8 सितंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 8 September 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। टीवी के कई स्टार्स और शोज आज सुर्खियां बटोर रहे हैं। जहां एक तरफ 'उफ्फ ये लव है मुश्किल' को लेकर खबर आ रही है कि शो दो महीने में ही बंद होने की कगार पर आ गया है। वहीं दूसरी ओर पराग त्यागी अपनी पत्नी शेफाली जरीवाला को याद करते नजर आए। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

रीम समीर ने धूम-धाम से मनाया जन्मदिन
02 / 08
Image Credit : Star's Instagram

रीम समीर ने धूम-धाम से मनाया जन्मदिन

​रीम शेख का आज 23वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर फैंस से लेकर स्टार्स तक उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं। रीम शेख ने धमाकेदार अंदाज में अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, "आप सभी इस ब्रीज को महसूस करो, ये मेरा जन्मदिन है।"​

शब्बीर आहलुवालिया और आशी सिंह स्टारर उफ्फ ये लव है मुश्किल पर गिरी गाज
03 / 08
Image Credit : Star's Instagram

शब्बीर आहलुवालिया और आशी सिंह स्टारर 'उफ्फ ये लव है मुश्किल' पर गिरी गाज

​शब्बीर आहलुवालिया और आशी सिंह स्टारर 'उफ्फ ये लव है मुश्किल' पर भी चैनल की कैंची चलती नजर आ रही है। दरअसल, लाख कोशिशों के बाद भी शो की टीआरपी में कोई खास बदलाव नहीं हुआ। ऐसे में चैनल ने इसे बंद करने का फैसला किया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।​

कभी नीम नीम कभी शहद शहद पर लगेगा ताला
04 / 08
Image Credit : Star's Instagram

'कभी नीम नीम कभी शहद शहद' पर लगेगा ताला

​टीवी के चर्चित शो 'कभी नीम नीम कभी शहद शहद' पर जल्द ही ताला लगने वाला है। शो का आखिरी एपिसोड 22 सितंबर को रिलीज होगा। लेकिन इस बात से दर्शक नाखुश नजर आए। उनका कहना है कि चैनल ने कभी इस सीरियल को आगे बढ़ने का मौका ही नहीं दिया।​

पराग त्यागी को आई शेफाली जरीवाला की याद
05 / 08
Image Credit : Star's Instagram

पराग त्यागी को आई शेफाली जरीवाला की याद

​पराग त्यागी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से एक फोटो साझा की है, जिसमें वह अपने पेट सिंबा को गले लगाकर लेटे नजर आए। फोटो को साझा करते हुए पराग त्यागी ने लिखा, "परी हम आपके बिना नहीं रह सकते।"​

शहबाज बदेशा के सपोर्ट में उतरीं शिल्पा शिरोडकर
06 / 08
Image Credit : Star's Instagram

शहबाज बदेशा के सपोर्ट में उतरीं शिल्पा शिरोडकर

​बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने शहबाज बदेशा की एंट्री के बाद ट्वीट किया, जिसमें वह उनके लिए एक्साइटमेंट जाहिर करती नजर आईं। शिल्पा ने लिखा, "शहबाज को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट देखकर खुशी हुई। शहनाज गिल को हमेशा सराहा है और अब मैं इनके भाई का सफर बिग बॉस 19 में देखने के लिए बेताब हूं। इन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं। ये वीकेंड का वार बेस्ट था। इस बार बहुत सारी सफाई और अच्छाई थी।"​

इमली को रिजेक्ट कर बैठी थीं सुंबुल तौकीर खान
07 / 08
Image Credit : Star's Instagram

'इमली' को रिजेक्ट कर बैठी थीं सुंबुल तौकीर खान

​सुंबुल तौकीर खान ने टाइम्स नाउ संग बातचीत में बताया कि उन्होंने 'इमली' का लीड रोल ठुकरा दिया था। एक्ट्रेस ने कहा, "जब शो के लिए मुझे कॉल आया तो मैं नागपुर में थी। मैंने कहा कि मुझसे नहीं हो पाएगा। मैंने पहले ही मना कर दिया कि मेरे से नहीं होगा। क्योंकि मैं बहुत डाउन जोन में चल रही थी। मुझे भरोसा नहीं था कि मैं लीड रोल के लिए बनी हूं। मुझे लगा कि वो लोग मुझे कास्ट करके गलती कर रहे हैं।"​

अशनूर कौर के सपोर्ट में आया ये एक्स कंटेस्टेंट
08 / 08
Image Credit : Star's Instagram

अशनूर कौर के सपोर्ट में आया ये एक्स कंटेस्टेंट

​'बिग बॉस 19' निशांत मलकानी ने अशनूर कौर को समर्थन दिया है। उन्होंने एक्ट्रेस की तारीफ में कहा, "अशनूर दयालू और जेंटल सोल है, लेकिन वो निडर और वॉरियर भी है। वो बिग बॉस में बहुत आगे तक जाएगी।"​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited