गलत जगह से फटी ड्रेस ने उर्वशी रौतेला को किया शर्मसार... OOPS मूमेंट से इन हसीनाओं की भी पिटी भद्द
Oops moment face by Bollywood Actresses: अदाकारा उर्वशी रौतेला की कुछ फोटोज इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिनमें उनकी ड्रेस बगल के पास फटी हुई दिखाई दे रही है। उर्वशी रौतेला अकेली ऐसी अदाकारा नहीं हैं, जिन्होंने इस तरह की परेशानी का सामना किया हो। उनके अलावा भी कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिन्होंने फैशन के चक्कर में गलती कीऔर Oops मूमेंट की शिकार हुईं।

उर्वशी रौतेला से पहले Oops मूमेंट की शिकार हुईं दीपिका पादुकोण-यामी गौतम समेत ये हसीनाएं, देखें तस्वीरें
Oops moment face by Bollywood Actresses: बीते कुछ सालों में हर जगह स्टाइलिश दिखने की होड़ में कई हसीनाएं गलतियां कर बैठती हैं। ऐसा कई दफा हुआ है कि स्टाइलिश लुक के लिए बॉलीवुड हसीनाओं ने रिवीलिंग ड्रेस पहनी लेकिन वो पब्लिक में उनसे कैरी न हो सकी। इस कारण उनकी काफी भद्द पिटी है। इस वक्त उर्वशी रौतेला की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनमें वो ंOops मूमेंट की शिकार होती दिख रही हैं। आइए आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही अदाकाराओं के बारे में बताते हैं...

दीपिका पादुकोण को भारी पड़ा ऑफ शोल्डर गाउन पहनना
कुछ वक्त पहले अदाकारा दीपिका पादुकोण ऑफ शोल्डर गाउन पहनकर एक इवेंट में शिरकत करने के लिए पहुंची थीं। इस गाउन की वजह से उन्हें काफी दिक्कत हुई और उन्हें कई दफा ड्रेस ऊपर की ओर खींचनी पड़ी।

हवा में उड़ा Hansika Motwani का टॉप
अदाकारा हंसिका मोटवानी एक दफा एयरपोर्ट पर जा रही थीं तभी तेज हवा में उनका पतला सा टॉप उड़ गया। अच्छा हुआ कि हंसिका अंदर कुछ पहनी हुई थीं, वरना बहुत बड़ा ब्लंडर हो जाता।

कूदते ही ऊपर उड़ गई Kajal Aggarwal की ड्रेस
काजल अग्रवाल एक शूट के दौरान ऊपर की ओर कूद रही थीं। इस दौरान उनकी शॉर्ट ड्रेस हवा में उड़कर ऊपर चली हई। काजल का ये वीडियो लोगों के बीच काफी वायरल हुआ था।

खुद की गलती से Kubrra Sait हुईं Oops मूमेंट की शिकार
अदाकारा कुब्रा सैत एक प्रमोशनल इवेंट पर अपनी ड्रेस बार-बार हवा में उड़ाने की कोशिश कर रही थीं। इसी दौरान उनकी ड्रेस इतनी ज्यादा उड़ने लगी कि लोगों को आंखें करने की नौबत आ गई।

Parineeti Chopra के ब्लाउज ने जब दिया उन्हें धोखा
अदाकारा परिणीति चोपड़ा यूं तो कम दफा ही ऊप्स मूमेंट की शिकार हुई हैं लेकिन एक बार उन्हें मीडिया के सामने काफी परेशान होना पड़ा था। असल में परिणीति ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना था, जो बार-बार नीचे सरक रहा था। परिणीति कैमरे में इस ब्लाउज को कई दफा ऊपर करती हुई दिखाई दीं।

Rashmika Mandana को छोटी ड्रेस की वजह से हुई दिक्कत
अदाकारा रश्मिता मंदाना एक चैट शो पर काफी छोटी ड्रेस पहन गई थीं। इस ड्रेस की वजह से उन्हें पोजिशन बदलने और बैठने में दिक्कत हो रही थी।

Yami Gautam ओवरकोट एडजस्ट करती हुई आई नजर
अदाकारा यामी गौतम कुछ वक्त पहले एक इवेंट में गई थीं, जिसके लिए उन्होंने ब्रालेट के ऊपर ओवरकोट पहना था। यामी का ओवरकोट काफी ढीला था, जिस कारण उन्हें दिक्कत हो रही थी।

Urvashi Rautela ने पहनी बगल के पास से फटी हुई ड्रेस
अदाकारा उर्वशी रौतेला की कुछ फोटोज कान्स फिल्म फेस्टिवल से सामने आई हैं, जिनमें उनकी ड्रेस बगल के पास से फटी हुई नजर आ रही है। लोगों का मानना है कि उर्वशी ने पब्लिसिटी के लिए ये फटी हुई ड्रेस पहनी है।

Ananya Pandey को भी ऑफ शोल्डर ड्रेस में हुई परेशानी
ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी करना हर किसी के बस की बात नहीं है। कुछ वक्त पहले अनन्या पांडे ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आई थीं, जिस दौरान उन्हें उसे बार-बार संभालते हुए देखा गया था।

क्या मधुमक्खियां इंसानों का चेहरा पहचान सकती हैं, सच्चाई जान उड़ जाएंगे आपके होश

बड़ी स्क्रीन पर फेम मिलते ही भोजपुरी इंडस्ट्री को लात मार गईं ये TV हसीनाएं, दोबारा मुड़कर नहीं देखा पीछे

65 की उम्र में भी हुस्न से बिजलियां गिराती हैं सलमान खान की एक्स, तस्वीरें देख थम जाएगी सांसे

कौन हैं IAS Taskeen Khan, जिन्होंने UPSC के लिए छोड़ दिया मॉडलिंग करियर

टीवी के आइकॉनिक शोज जिन्हें सास से लेकर बहू तक सब साथ बैठकर करती थी एन्जॉय, आज भी लोगों में हैं पॉपुलर

बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग, क्या गोल्डी बरार गैंग का है हाथ?

अब सुशीला कार्की के पास नेपाल की सत्ता, राष्ट्रपति ने अंतरिम प्रधानमंत्री पद की दिलाई शपथ

RSMSSB Rajasthan 4th Grade Admit Card 2025: राजस्थान ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

महाराष्ट्रीयन संस्कृति को पर्दे पर उतारेगी श्रद्धा कपूर, लक्ष्मण उतेकर की फिल्म के लिए कसी फिल्म, कंधों पर ली अहम जिम्मेदारी

IND vs PAK, Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ंत से पहले कपिल देव ने टीम इंडिया को दी अहम सलाह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited