कैटरीना कैफ के हाथों से रेत की तरह फिसल गई थीं ये 6 ब्लॉकबस्टर, वरना लेडी सुपरस्टार में होती गिनती

Katrina Kaif's Rejected Movies: बॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आज 42 साल की हो गई हैं। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको 'ये जवानी है दीवानी' से लेकर 'बाजीराव-मस्तानी' सहित कैटरीना कैफ द्वारा ठुकराई गई फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां देखिए पूरी लिस्ट...

01 / 07
Share

कैटरीना कैफ ने ठुकराई ये फिल्में...

Katrina Kaif's Rejected Movies: कैटरीना कैफ आज वो नाम जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। 16 जुलाई को कैटरीना कैफ अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। 19 सितंबर 2003 को रिलीज हुई फिल्म 'बूम' में कैटरीना कैफ ने अहम रोल निभाया था। किसी को पता नहीं था कि बी-ग्रेड मूवी में काम करने के बाद कैटरीना कैफ की किस्मत इस कदर चमकेगी कि वो बॉलीवुड की सबसे डिमांडिंग हीरोइन बनकर सामने आएंगी। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें कैटरीना कैफ ने बिना-सोचे समझे रिजेक्ट कर दिया था। इस लिस्ट में कई ब्लॉकबस्टर मूवीज के नाम शामिल हैं, जिन्हें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर...

02 / 07
Photo : Pics Credit: IMDb

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' का है...

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म 'ये जवान है दीवानी' में मेकर्स सबसे पहले रणबीर कपूर के अपोजिट कैटरीना कैफ को कास्ट करने वाले थे। पता नहीं चीजें कहां गलत गई और ये मूवी कैटरीना कैफ के हाथों से फिसल गई। मेकर्स ने बाद में इस मूवी के लिए कैटरीना कैफ की जगह दीपिका पादुकोण को कास्ट किया। फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी खूब पसंद की गई और यह मूवी भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

03 / 07
Photo : Pics Credit: IMDb

कैटरीना कैफ ने ठुकराई थी 'चेन्नई एक्सप्रेस'

बॉलीवुड इंडस्ट्री में शायद ही कोई ऐसा एक्टर होगा, जो शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका अपने हाथों से जाने देगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कैटरीना कैफ ने बिना-सोचे समझे शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' को ठुकरा दिया था। बाद में यह मूवी दीपिका पादुकोण के हिस्से चली गई। इस मूवी में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लोगों का दिल जीतने में सफल रही थी।

04 / 07
Photo : Pics Credit: IMDb

ना जाने क्यों रिजेक्ट की 'बाजीराव-मस्तानी'

संजय लीला भंसाली की फिल्मों का हिस्सा होना किसी भी कलाकार के लिए बड़ी बात है। फिल्म 'बाजीराव-मस्तानी' में भी रणवीर सिंह के अपोजिट निर्माताओं ने कैटरीना कैफ को कास्ट करने का मन बनाया था। हालांकि उन्हें यह कतई मालूम नहीं था कि इस मूवी को कैटरीना कई ना कह देंगी। कैटरीना कई के मना करने के बाद यह फिल्म एक बार फिर दीपिका पादुकोण की झोली में आ गिरी।

05 / 07
Photo : Pics Credit: IMDb

बर्फी!

अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फिल्म 'बर्फी!' आज भी लोगों को खूब पसंद आती है। यह साउथ एक्ट्रेस इलियाना डी'क्रूज की बॉलीवुड डेब्यू मूवी इसलिए बन पाई क्योंकि कैटरीना कैफ ने यह ठुकरा दी थी। इलियाना डी'क्रूज द्वारा निभाया गया श्रुति का किरदार सबसे पहले कैटरीना कैफ को ही ऑफर हुआ था। फिल्म में रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा लीड एक्टर्स रहे थे।

06 / 07
Photo : Pics Credit: IMDb

हाफ गर्लफ्रेंड

मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' में रिया सोमानी का किरदार श्रद्धा कपूर ने प्ले किया था। ऑडियंस को यह मूवी काफी हद तक इम्प्रेस करने में कामयाब रही थी। अगर कैटरीना कैफ ने इस मूवी को करने से इनकार ना किया होता तो अर्जुन कपूर के साथ एक्ट्रेस की केमिस्ट्री ऑनस्क्रीन दिखाई देती। यह फिल्म चेतन भगत के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है।

07 / 07
Photo : Pics Credit: IMDb

गुंडे

रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की फिल्म 'गुंडे' में इंस्पेक्टर नंदिता सेनगुप्ता की भूमिका के लिए मेकर्स सबसे पहले कैटरीना कैफ के पास गए थे। कैटरीना कैफ ने इस मूवी को करने से मना कर दिया था। इसके बाद फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर ने 'गुंडे' में रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर के अपोजिट प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया। अगर कैटरीना कैफ ने इन 6 फिल्मों को ना ठुकराया होता तो आज वो इंडियन सिनेमा की लेडी सुपरस्टार साबित होती।