डबल चिन की वजह से फेस लग रहा मोटा? बस 5 मिनट कर लें ये सिंपल एक्सरसाइज, ढीले-लटकते गालों पर बनेगी शार्प जॉलाइन

​क्या डबल चिन की वजह से आपका चेहरे भी मोटा और ढीला दिख रहा है? तो परेशान होने की जरूरत नहीं, रोजाना सिर्फ 5 मिनट की कुछ आसान एक्सरसाइज से आप लटकते गालों और डबल चिन से छुटकारा पा सकते हैं। ये एक्सरसाइज न केवल फेस फैट कम करती हैं बल्कि जॉलाइन को भी शार्प बनाती हैं। जानिए कौन-सी 5 आसान फेस एक्सरसाइज आपको देंगी आकर्षक और कॉन्फिडेंट लुक।


डबल चिन के लिए एक्सरसाइज
01 / 08

डबल चिन के लिए एक्सरसाइज

चेहरे पर डबल चिन और ढीले गाल आपके लुक को बिगाड़ सकते हैं। अक्सर लोग सोचते हैं कि इसे हटाने के लिए महंगी ट्रीटमेंट या डाइटिंग की जरूरत है, लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आप हर दिन सिर्फ 5 मिनट कुछ आसान एक्सरसाइज करेंगे, तो चेहरे का फैट धीरे-धीरे कम होगा और जॉलाइन भी शार्प दिखने लगेगी। चलिए जानते हैं वो आसान एक्सरसाइज जो आपके फेस को स्लिम और टोन कर देंगी।

चीक लिफ्ट एक्सरसाइज
02 / 08
Image Credit : Istock

चीक लिफ्ट एक्सरसाइज

इस एक्सरसाइज को करने से गालों की मसल्स टाइट होती हैं और डबल चिन कम होने लगता है। बस सिर को थोड़ा पीछे ले जाकर बड़ी सी स्माइल करें और गालों को ऊपर की तरफ खींचें। कुछ सेकंड इसी पोजीशन में रहकर रिलैक्स करें।

टंग प्रेस मूव
03 / 08
Image Credit : Istock

टंग प्रेस मूव

टंग प्रेस से जॉलाइन और ठुड्डी की मसल्स एक्टिव होती हैं। सिर को पीछे झुकाकर जीभ को ऊपरी तालू पर दबाएं। इससे चिन एरिया में खिंचाव आएगा और फेस फैट टारगेट होगा।

नेक रोल एक्सरसाइज
04 / 08
Image Credit : Istock

नेक रोल एक्सरसाइज

गर्दन और ठुड्डी की चर्बी घटाने में नेक रोल काफी असरदार है। बस धीरे-धीरे गर्दन को गोल घुमाएं। इस एक्सरसाइज से ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है और डबल चिन कम होने लगता है।

किस द सीलिंग पोज
05 / 08
Image Credit : Istock

किस द सीलिंग पोज

इस एक्सरसाइज में आपको आसमान की तरफ देखकर होंठों से किस पोज़ बनाना होता है। इससे गर्दन और चिन की मसल्स स्ट्रेच होती हैं और समय के साथ जॉलाइन शार्प हो जाती है।

चिन लिफ्ट एक्सरसाइज
06 / 08
Image Credit : Istock

चिन लिफ्ट एक्सरसाइज

यह सबसे आसान और असरदार फेस एक्सरसाइज है। सिर को पीछे झुकाकर छत की ओर देखें और होंठों को बाहर की तरफ खींचें। इस दौरान चिन और गर्दन पर खिंचाव बनेगा जिससे फैट धीरे-धीरे घटने लगेगा।

अब बनेगी शार्प जॉलाइन
07 / 08
Image Credit : Istock

अब बनेगी शार्प जॉलाइन

डबल चिन और ढीले गाल कोई बड़ी समस्या नहीं हैं। अगर आप हर दिन सिर्फ 5 मिनट इन एक्सरसाइज को करते हैं, तो चेहरे का फैट कम होकर जॉलाइन शार्प दिखने लगेगी। न तो ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और न ही महंगी ट्रीटमेंट की जरूरत है। तो अब रोजाना इन आसान फेस एक्सरसाइज को अपनाएं और अपने चेहरे की खूबसूरती और कॉन्फिडेंस दोनों बढ़ाएं।

डिस्क्लेमर
08 / 08
Image Credit : Istock

​डिस्क्लेमर​

प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited