हेल्थ

क्यों पब्लिक हैंड ड्रायर सेहत के लिए खतरे की घंटी हैं, कैसे धीरे-धीरे शरीर को बनाते हैं बीमार, बता रहे हैं डॉक्टर

How Hand Dryers Can Be Dangerous: क्या आप भी पब्लिक टॉयलेट में हाथ सुखाने के लिए हैंड ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं? तो अब सावधानी बरतने का समय आ गया है। हाल ही में हुए शोध और विशेषज्ञों के अनुसार, ये ड्रायर बैक्टीरिया और वायरस को हवा में फैला देते हैं जिससे संक्रमण, एलर्जी और त्वचा की समस्याएं बढ़ सकती हैं। यह आपको गंभीर रूप से बीमार भी बना सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे आखिर पब्लिक टॉयलेट में हेंड ड्रायर यूज करने से क्यों बचना चाहिए। साथ ही, डॉक्टर के माध्यम से यह भी जानेंगे कि आखिर स्वस्थ विकल्प क्या है। पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें...
हैंड ड्रायर सिर्फ दिखते हाइजेनिक हैं

हैंड ड्रायर सिर्फ दिखते हाइजेनिक हैं

तस्वीर साभार : iStock

How Hand Dryers Can Be Dangerous: आजकल हम जब भी बाहर घूमने जाते हैं तो देखते हैं कि शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, ऑफिस हो या फिर अस्पताल, सभी के टॉयलेट में हैंड ड्रायर जरूर लगे होते हैं। ज्यादातर लोग इन्हें आधुनिक और स्वच्छ मानकर इस्तेमाल भी करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाथ धोने के बाद जो हवा ये ड्रायर आपके हाथों पर छोड़ते हैं, उसमें टॉयलेट फ्लश से निकले बैक्टीरिया और वायरस तक मौजूद हो सकते हैं?

हाल ही में हुए कई शोध और हेल्थ एक्सपर्ट भी लगातार ये चेतावनी दे रहे हैं कि पब्लिक हैंड ड्रायर के इस्तेमाल से लोगों को बीमार बना रहे हैं, इनसे संक्रमण का खतरा काफी बढ़ जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये हैंड ड्रायर क्यों नुकसानदेह हैं और कैसे किन-किन बीमारियों का कारण बन सकते हैं? इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने अलग-अलग हेल्थ एक्सपर्ट से बात की। चलिए आज हम आपको बताते हैं टॉयलेट के हैंड ड्रायर का काला सच...

पब्लिक हैंड ड्रायर का कड़वा सच

फोर्टिस अस्पताल, फरीदाबाद के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत बंगा और शारदा अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. श्रेय श्रीवास्तव की मानें तो ये हैंड ड्रायर बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों के लिए काफी खतरनाक हो सकते हैं। यह कई तरह से अपकी सेहत को प्रभावित कर सकता है। चलिए समझते हैं कैसे यह बैक्टीरिया फैलाता है....

  • जब आप हैंड ड्रायर चालू करते हैं, तो यह आसपास की हवा को खींचकर हाथों पर छोड़ता है।
  • सार्वजनिक शौचालय की हवा बैक्टीरिया और वायरस से भरी होती है।
  • यानी हाथ धोने के बावजूद, ड्रायर आपके हाथों को फिर से संक्रमित कर देता है।

डॉक्टर बताते हैं कि गीले हाथ बैक्टीरिया को और जल्दी पकड़ते हैं। यानी अगर आपने हाथ धोकर तुरंत ड्रायर का इस्तेमाल किया, तो संक्रमण का खतरा दोगुना हो जाता है।

टॉयलेट फ्लश और 'फीकल मिस्ट' का खतरा

एक्सपर्ट्स की मानें तो टॉयलेट फ्लश करने पर हवा में क्या होता है, यह जानना लोगों के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि यही संक्रमण की बड़ी वजह बनती है।

  • फ्लश करने पर लाखों सूक्ष्म कण यानी फीकल मिस्ट (Fecal Mist) हवा में फैल जाते हैं।
  • इन कणों में हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस मौजूद होते हैं।
  • हैंड ड्रायर इन्हें खींचकर पूरे शौचालय में फैला देता है।

डॉ. विनीत बंगा के अनुसार, यही कारण है कि पब्लिक टॉयलेट्स में पेट और आंतों से जुड़ी बीमारियां, वायरल इंफेक्शन (Viral Infection) और गैस्ट्रो (Gastro) जैसी समस्याएं ज्यादा फैलती हैं।

बच्चों और बुजुर्गों के लिए अधिक खतरनाक

  • बच्चों और बुजुर्गों की प्रतिरक्षा प्रणाली (Immunity System) कमजोर होती है।
  • उनके हाथों पर बैक्टीरिया जमा होने पर संक्रमण जल्दी पकड़ लेता है।
  • बच्चों में पेट संबंधी रोग और बुजुर्गों में सांस की दिक्कतें बढ़ सकती हैं।
  • विशेष रूप से वे लोग जो पहले से बीमार हैं या सर्जरी के बाद रिकवरी (Recovery) में हैं, उनके लिए यह खतरा और गंभीर हो सकता है।

बैक्टीरिया उड़ने के साथ इन समस्याओं का बढ़ता है रिस्क

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो जब आप टॉयलेट में इन हैंड ड्रायर क्या प्रयोग करते हैं, तो ये सिर्फ बैक्टीरिया ही नहीं उड़ाते बल्कि कई अन्य तरीकों से भी आपको बीमार बना सकते हैं,

  • हवा में मौजूद धूल और सूक्ष्म कण भी आपके हाथों पर जमा हो जाते हैं।
  • तेज गर्म हवा हाथों की नमी सोख लेती है, जिससे त्वचा रूखी हो जाती है।
  • एलर्जी (Allergy), अस्थमा (Asthma) और एक्ज़िमा (Eczema) जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं।
  • संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए यह स्थिति और खतरनाक हो सकती है।

पेपर टॉवल Vs हैंड ड्रायर में कौन है बेहतर?

हाल के शोध और हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह मानें तो दोनों ही अलग-अलग तरीके से काम करते हैं, इसलिए इनके प्रभाव भी भिन्न हैं,

  • पेपर टॉवल (Paper Towel): यह हाथ सुखाने के साथ-साथ बैक्टीरिया को भी रगड़कर हटा देता है।
  • वार्म एयर ड्रायर (Warm Air Dryer): यह हाथों पर बैक्टीरिया की संख्या बढ़ा सकता है।
  • जेट एयर ड्रायर (Jet Air Dryer): यह पेपर टॉवल की तुलना में 1000 गुना ज्यादा बैक्टीरिया फैला सकते हैं।

यानी जो ड्रायर हमें साफ-सुथरे लगते हैं, वही हमारे हाथों को और गंदा बना सकते हैं।

पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिहाज से क्या ज्यादा फायदेमंद?

कई लोग मानते हैं कि ड्रायर पर्यावरण के लिए अच्छे हैं क्योंकि ये कागज के टॉवल की जगह कम कचरा पैदा करते हैं। यह सच है। लेकिन सवाल है क्या हम पर्यावरण बचाने के नाम पर अपनी सेहत दांव पर लगा सकते हैं?

डॉ. श्रेय श्रीवास्तव कहते हैं कि स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना सबसे जरूरी है। पेपर टॉवल का इस्तेमाल सोच-समझकर करें, लेकिन पब्लिक हैंड ड्रायर से बचना बेहतर है।

सेहतमंद रहने के लिए सुरक्षित विकल्प क्या है?

अगर आप सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करते हैं तो सेहतमंद रहने के लिए आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना है जैसे,

  • पेपर टॉवल (Paper Towel) का इस्तेमाल करें। यह सबसे सुरक्षित तरीका है।
  • अपने पास एक छोटा तौलिया हमेशा रखें। यह यात्रा के दौरान बहुत उपयोगी रहता है।
  • सैनिटाइजर साथ रखना अच्छा विकल्प है। जब पेपर टॉवल उपलब्ध न हो तो ये काम आते हैं।
  • टॉयलेट का ढक्कन बंद करें, ताकि बैक्टीरिया हवा में कम फैलें।
  • टॉयलेट का दरवाजा खोलते समय हैंडल को टिशू की मदद से खोलें। इससे बाहर बाहर निकलते समय संक्रमण से बचने में मदद मिलेगी।

हेल्थ एक्सपर्ट की क्या है सलाह

डॉ. विनीत बंगा का कहना है कि हैंड ड्रायर से संक्रमण का खतरा भीड़भाड़ वाली जगहों पर ज्यादा होता है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए ये और भी खतरनाक हो सकते हैं।

वहीं डॉ. श्रेय श्रीवास्तव कहते हैं, 'पेपर टॉवल हाथ सुखाने का सबसे सुरक्षित तरीका है। हैंड ड्रायर हवा में बैक्टीरिया फैलाते हैं, जबकि पेपर टॉवल उन्हें अवशोषित कर लेता है।'

निष्कर्ष

पब्लिक हैंड ड्रायर भले ही हमें आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल लगें, लेकिन सच यह है कि ये बैक्टीरिया और वायरस को हवा में फैला कर संक्रमण का खतरा बढ़ा देते हैं। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी लोगों के लिए ये ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं।

इसलिए अगली बार जब आप मॉल या दफ़्तर के वॉशरूम में जाएं, तो कोशिश करें कि पेपर टॉवल या अपना तौलिया इस्तेमाल करें। स्वास्थ्य से बड़ा कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vineet author

विनीत टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में फीचर डेस्क के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़े हैं। वे मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। इन्हें हेल्थ, फिटनेस और न्य...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited