कोई फैंसी प्रोटीन नहीं, मलाइका अरोड़ा वर्कआउट के बाद पीती हैं ये खास Protein Shake, 51 में दिखती हैं 31 सी हसीन

मलाइका अरोड़ा 51 की उम्र में भी 31 जैसी फिट और ग्लैमरस दिखती हैं। उनका सीक्रेट कोई फैंसी प्रोटीन पाउडर नहीं बल्कि नैचुरल प्रोटीन शेक है जिसे वह वर्कआउट के बाद पीती हैं। जानिए आखिर क्या है इस खास शेक की रेसिपी, कैसे यह उनके हेल्दी और ग्लोइंग लुक का राज है और क्यों उन्होंने हमेशा नैचुरल सोर्सेज को चुना।

मलाइका अरोड़ा का फिटनेस सीक्रेट
01 / 07
Image Credit : IG/Malaika Arora

मलाइका अरोड़ा का फिटनेस सीक्रेट

फिटनेस और खूबसूरती की बात आए तो मलाइका अरोड़ा हमेशा चर्चा में रहती हैं। 51 की उम्र में भी उनकी एनर्जी, टोंड बॉडी और ग्लो देखकर कोई भी दंग रह जाए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे महंगे प्रोटीन पाउडर या फैंसी सप्लिमेंट्स नहीं बल्कि एक नैचुरल होममेड प्रोटीन शेक है? जी हां, मलाइका वर्कआउट के बाद कोई आर्टिफिशियल ड्रिंक नहीं पीतीं, बल्कि अपनी डाइट में ऐसा खास शेक शामिल करती हैं, जो उनकी सेहत और फिटनेस को हमेशा टॉप पर रखता है।

मलाइका का फिटनेस मंत्र
02 / 07
Image Credit : IG/Malaika Arora

मलाइका का फिटनेस मंत्र

मलाइका का मानना है कि हेल्दी और फिट रहने के लिए हमें शरीर को नेचुरल सोर्सेज से पोषण देना चाहिए। यही वजह है कि वह किसी भी फैंसी प्रोटीन पाउडर पर भरोसा नहीं करतीं। उनका फिटनेस मंत्र है बैलेंस्ड डाइट और डेली वर्कआउट के बाद नैचुरल प्रोटीन शेक।

खास प्रोटीन की रेसिपी
03 / 07
Image Credit : IG/Malaika Arora

खास प्रोटीन की रेसिपी

वर्कआउट खत्म करने के बाद मलाइका जिस शेक को पीती हैं, उसमें पका हुआ केला, कॉफी, बादाम दूध, कोको पाउडर और दालचीनी पाउडर होता है। यह शेक न सिर्फ स्वादिष्ट है बल्कि इसमें मौजूद नैचुरल प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स बॉडी को रीकवर करने में मदद करते हैं।

क्यों है खास यह शेक
04 / 07
Image Credit : IG/Malaika Arora

क्यों है खास यह शेक

इस प्रोटीन शेक की सबसे बड़ी खासियत है कि यह पूरी तरह नैचुरल है। इसमें किसी भी तरह का आर्टिफिशियल पाउडर या केमिकल नहीं होता। केला और बादाम दूध एनर्जी बूस्ट करते हैं, जबकि कॉफी और कोको मूड को बेहतर बनाते हैं। वहीं दालचीनी मेटाबॉलिज्म को तेज करने का काम करती है।

उम्र को मात देने वाला राज
05 / 07
Image Credit : IG/Malaika Arora

उम्र को मात देने वाला राज

मलाइका के इस शेक को देखकर साफ है कि अगर सही डाइट और वर्कआउट रूटीन फॉलो किया जाए तो उम्र सिर्फ एक नंबर है। यही वजह है कि 51 की उम्र में भी वह 31 की तरह फिट और ग्लैमरस लगती हैं।

नेचुरल चीजों पर भरोसा
06 / 07
Image Credit : IG/Malaika Arora

नेचुरल चीजों पर भरोसा

मलाइका हमेशा से नैचुरल और ऑर्गेनिक चीजों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाती हैं। उनका मानना है कि ज्यादा लंबे वक्त तक हेल्दी और फिट रहना है तो नेचर से जुड़ी चीजों पर भरोसा करना सबसे बेहतर है।

आप भी कर सकते हैं डाइट में शामिल
07 / 07
Image Credit : IG/Malaika Arora

आप भी कर सकते हैं डाइट में शामिल

मलाइका अरोड़ा का यह फिटनेस मंत्र हमें यही सिखाता है कि फिटनेस पाने के लिए हमेशा महंगे प्रोटीन पाउडर या सप्लिमेंट्स जरूरी नहीं। अगर हम भी अपनी डाइट में नेचुरल प्रोटीन शेक और बैलेंस्ड लाइफस्टाइल को अपनाएं तो लंबे समय तक फिट और ग्लोइंग रह सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited