मोटापे को दूर भगाते हैं ये 5 ड्राई फ्रूट, फैट बर्निंग मशीन की तरह करते हैं काम, वजन घटाने के लिए हैं बेस्ट साथी

अगर आप भी मोटापे से जूझ रहे हैं तो आपके लिए कुछ ड्राई फ्रूट्स का सेवन बहुत लाभकारी साहित हो सकता है। आज हम आपके लिए 5 ऐसे ड्राई फ्रूट लेकर आए हैं, जो मोटापे को दूर करने में मददगार हैं। इनमें मौजूद प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी फैट्स मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हैं, भूख कम करते हैं और वजन घटाने में बेहतरीन साथी साबित होते हैं। चलिए जानते हैं कौन से हैं ये ड्राई फ्रूट्स...

01 / 07
Share

फैट बर्निंग मशीन हैं ये ड्राई फ्रूट

आजकल ज्यादातर लोग मोटापे से परेशान हैं और इसे कम करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ड्राई फ्रूट्स ऐसे भी हैं जो फैट बर्निंग मशीन की तरह काम करते हैं? ये न केवल हेल्दी स्नैक हैं बल्कि वजन घटाने की जर्नी में आपके बेस्ट साथी भी बन सकते हैं। इनमें मौजूद हेल्दी फैट्स और प्रोटीन लंबे समय तक पेट भरा रखते हैं और ओवरईटिंग से बचाते हैं।

02 / 07
Photo : Istock

बादाम

बादाम वजन घटाने वालों के लिए सुपरफूड माना जाता है। इसमें मौजूद प्रोटीन और फाइबर भूख को लंबे समय तक शांत रखते हैं। रोज़ाना सीमित मात्रा में बादाम खाने से शरीर में एक्स्ट्रा फैट स्टोर नहीं होता और मेटाबॉलिज्म भी बेहतर रहता है।

03 / 07
Photo : Istock

काजू

काजू हेल्दी फैट्स और मिनरल्स से भरपूर होता है। यह बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने के साथ-साथ एनर्जी देता है और क्रेविंग पर कंट्रोल करता है। इससे वजन घटाने की प्रक्रिया तेज होती है और शरीर एक्टिव महसूस करता है।

04 / 07
Photo : Istock

अखरोट

अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है जो हार्ट हेल्थ के साथ-साथ वेट लॉस के लिए भी फायदेमंद है। यह ब्लड शुगर लेवल को संतुलित रखता है और ज्यादा खाने की आदत को कम करता है।

05 / 07
Photo : Istock

पिस्ता

पिस्ता कम कैलोरी और ज्यादा न्यूट्रिशन वाला ड्राई फ्रूट है। इसमें मौजूद फाइबर और प्रोटीन पेट को देर तक भरा रखते हैं और मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करते हैं। इससे वजन कम करने में आसानी होती है।

06 / 07
Photo : Istock

मूंगफली

मूंगफली सबसे सस्ता और आसानी से मिलने वाला ड्राई फ्रूट है। इसमें प्रोटीन और हेल्दी फैट्स भरपूर होते हैं, जो लंबे समय तक एनर्जी देते हैं और भूख पर कंट्रोल रखते हैं।

07 / 07
Photo : Istock

डाइट में कर लें शामिल

अगर आप वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं, तो ये ड्राई फ्रूट्स बेस्ट साथी साबित हो सकते हैं। सीमित मात्रा में इनका सेवन करने से मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है, भूख नियंत्रित रहती है और मोटापा धीरे-धीरे कम होने लगता है।