एक्ट्रेस बहू-बीवी से नहीं इस महिला से पूछकर फिल्में साइन करते हैं अमिताभ बच्चन, बेहद खास है रिश्ता, दिल के है सबसे करीब

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्मों की पसंद हमेशा काबिलियत तारीफ रही है। हालांकि क्या आप जानते हैं कि, वे परिवार की बाकी एक्ट्रेस महिलाओं से नहीं बल्कि एक खास महिला से सलाह लेकर फिल्में साइन करते हैं। जिनके साथ उनका खास रिश्ता भी है, देखें कौन हैं वो..

01 / 07
Share

अमिताभ बच्चन की फिल्में

फिल्में साइन करने से पहले अमिताभ बच्चन भी अपने परिवार की एक खास महिला से सलाह लेते हैं। हालांकि वो महिला उनकी एक्ट्रेस पत्नी जया बच्चन या विश्व सुंदरी बहू ऐश्वर्या राय नहीं हैं। बल्कि उनकी लाडली बिटिया श्वेता बच्चन नंदा हैं। (Photo Credit - Aishwarya Rai)

02 / 07

किससे है ज्यादा लगाव

वैसे तो अमित जी अपने दोनों ही बच्चों से बेहद प्यार करते हैं। लेकिन उनका बड़ी और इकलौती बेटी श्वेता से लगाव, स्नेह थोड़ा सा ज्यादा है। ​(Photo Credit - Shweta Bachchan)​

03 / 07

फिल्मों के फैसले

सही फिल्मों का चुनाव अमित जी बेटी के कहने पर करते हैं। एक इंटरव्यू में बताया था कि, उन्होने जो भी फिल्में श्वेता के कहने पर की हैं, वो हिट रही हैं। ​​(Photo Credit - Shweta Bachchan)​

04 / 07

कैसा है रिश्ता

अमिताभ बच्चन का बिटिया श्वेता के साथ रिश्ता बहुत ही प्यारा है। दोनों पिता और बेटी जीवन के बड़े बड़े फैसले एक दूसरे से बहुत सलाह मशविरा लेने के बाद ही करते हैं। ​​(Photo Credit - Shweta Bachchan)​

05 / 07

बढ़ाया आगे

हर पिता को अमिताभ बच्चन से सीखना चाहिए कि, बेटियों को प्यार और सम्मान के साथ जिंदगी में आगे कैसे बढ़ने देते हैं। ​​(Photo Credit - Shweta Bachchan)​

06 / 07

स्पेशल महिला

अमिताभ बच्चन के लिए उनकी बेटी श्वेता जिंदगी की बहुत ही स्पेशल महिला हैं। जिनके लिए वे कुछ भी कर सकते हैं। ​​(Photo Credit - Shweta Bachchan)​

07 / 07

बेहद हैं खास

दोनों का रिश्ता बेहद खास है, पसंद, नापसंद, सोच भी काफी मिलती जुलती है। इसलिए बच्चन साहब बेटी से ज्यादा कनेक्टेड फील करते हैं। हर पिता और बेटी को इनके रिश्ते से बहुत कुछ सीखना चाहिए। ​​(Photo Credit - Shweta Bachchan)​