अनन्या-मलाइका की ड्रेस देख फटी की फटी रह गईं नेटिजन्स की आंखें, तो फिल्मफेयर में इन सितारों ने लूट ली महफिल, देखें किसने क्या पहना

फिल्मफेयर अवॉर्ड नाइट के लिए पहुंचे सितारों की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बॉलीवुड के टॉप सेलेब्स ने एक से बढ़कर एक वाले लुक्स फ्लॉन्ट किए। लेकिन कुछ के लुक्स को ट्रोल भी किया गया। देखें अवॉर्ड्स के लिए किसने क्या पहना और किसका लुक कहां गलत पड़ गया तो नए फैशन ट्रेंड्स क्या हैं।

01 / 07
Share

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स नाइट के लिए पहुंची बॉलीवुड की हसीनाओं के लुक्स देखने लायक रहे। अनन्या पांडे से लेकर रेखा जी तक की अदाएं गजब रहीं। लेकिन कुछ हसीनाओं के लुक्स को खासा पसंद नहीं किया गया तो कुछ ने फैंस के दिलों का चैन ही लूट लिया। (Photo Credit - Varinder Chawla)

02 / 07

नीना गुप्ता

66 साल की नीना गुप्ता अपने फैशन और स्टाइल से जवां एक्ट्रेसेस को भी कांटे की टक्कर दे देती हैं। ब्लैक कलर की इस ड्रेस में नीना जी सुंदर लग रही थीं। वहीं कंट्रास्ट लाल रंग का बैग और चूड़ियां तो बहुत ही ट्रेंडी लगीं। लिकिन उनकी फुटवियर का लुक ड्रेस के साथ ठीक ठीक ही लग रहा था। ​(Photo Credit - Varinder Chawla)​

03 / 07

राधिका मदान

गुलाबी कलर की 3D फ्रिल वर्क के गाउन में राधिका मदान स्टाइलिश लगीं। लेकिन उनके लुक को काफी मिले जुले ही रिव्यूज मिले हैं। ​(Photo Credit - Varinder Chawla)​

04 / 07

पलक तिवारी और तापसी पन्नू

पलक तिवारी का वेलवेट वाला बॉल गाउन भी बहुत ही बेसिक लगा। वहीं बॉस लेडी लुक में तापसी काफी बोल्ड लग रही थी। हालांकि अवॉर्ड्स नाइट के लिए दोनों ही लुक्स फीके लगे। ​(Photo Credit - Varinder Chawla)​

05 / 07

नितांशी गोयल और भाग्यश्री

लाल रंग के गाउन में नितांशी एकदम फूल सी सुंदर लगीं। वहीं हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ फ्लोरल प्रिंट की साड़ी भाग्यश्री पर भी काफी सूट की। लेकिन ये साड़ी थोड़ी प्लेन लगीं। हालांकि ब्लाउज और ज्वेलरी ऑन पाइंट थी। ​(Photo Credit - Varinder Chawla)​

06 / 07

तमन्ना भाटिया और करण जौहर

तमन्ना का बॉडी फिट लाल सीक्वेन वर्क का गाउन उनके कर्व्स पर काफी जच रहा था। लेकिन अब ये डिजाइन काफी पुराना हो गया है। वहीं करण जौहर का वेलवेट ब्लेजर ड्रेस भी स्टाइलिश था। लेकिन खुद करण ही ऐसे पैटर्न के कपड़े बहुत बार पहन चुके हैं। ​(Photo Credit - Varinder Chawla)​

07 / 07

अनन्या, मलाइका और रेखा

रेखा जी की एवरग्रीन कांजीवरम साड़ी ने महफिल लूट ली। मलाइका का अतरंगी फिटिंग वाला गाउन ट्रोलिंग का शिकार बन गया। अनन्या का कटवर्क वाला हालांकि बहुत बोल्ड और ब्युटीफुल लगा। ​(Photo Credit - Varinder Chawla)​