70 साल की उम्र में भी 27 का तड़का लगाती हैं रेखा, इन तस्वीरों को देख हो जाएगा यकीन

एक्ट्रेस रेखा 70 के दशक की खूबसूरत और मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वो अपनी एक्टिंग और स्टाइलिश लुक्स दोनों के लिए जानी जाती रही हैं। 70 साल की उम्र में भी रेखा का लुक देखते ही बनता है। यहां देखें रेखा के 5 स्टनिंग लुक्स। (Image: Instagram)

01 / 05
Share

कॉपर-ब्रॉन्ज़ कलर के हैवी एम्ब्रॉयडरी शरारा-सूट में रेखा का स्टाइल देखते ही बनता है। उन्होंने इसके साथ मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया है। गले में भारी नेकपीस, माथे पर माथापट्टी, हाथों में ज्वेलरी और हाई हील्स के साथ एक्ट्रेस ने इस लुक को पूरा किया है। (Image: Instagram)

02 / 05

मरून वेलवेट ऑफ-शोल्डर गाउन में रेखा का ड्रामैटिक लुक काफी क्लासी है। मैचिंग हेडगियर, झुमके, हैवी कंगन और रिंग्स उनके इस लुक को एन्हैंस कर रहे हैं। डार्क मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया है। (Image: Instagram)

03 / 05

गोल्डन रेशमी साड़ी में रेखा बला की खूबसूरत लग रही हैं। लाल बिंदी, लाल लिपस्टिक और सटल मेकअप उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं। (Image: Instagram)

04 / 05

रेखा ने गोल्डन और भारी कढ़ाई वाले आउटफिट के साथ जड़ाऊ गहने पहने हैं। सिर पर बड़ा हेडगियर उन्हें महारानी जैसा लुक दे रहा है। (Image: Instagram)

05 / 05

गुलाबी और गोल्डन काम वाली भारी लहंगा-चोली में रेखा उमराव जान लग रही हैं। लंबे गजरे से सजी चोटी, मांगटीका, हार, चूड़ियां और पायल के साथ रेखा ने इस लुक को पूरा किया है। (Image: Instagram)