Failed Fashion: देसी लहंगे में अदाह ने किया Kung Fu.. तो आंटियों जैसी साड़ी में मुंह बनाती रहीं मन्नारा, खराब कपड़ो के चक्कर में यूं फेल हुआ फैशन

बॉलीवुड हसीनाएं अक्सर ही अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, हालांकि बीते दिनों रैम्प पर उतरीं बॉलीवुड की चर्चित हसीनाएं खूब ट्रोल हो रही हैं। इनमें अदाह शर्मा से लेकर जान्हवी तो नितांशी गोयल तक का नाम है, देखें खराब फैशन के चक्कर में बैठा किस हसीना का भट्ठा, किसने पहने सबसे खराब कपड़ें।

फैशन हुआ फेल
01 / 06
Image Credit : Instagram

फैशन हुआ फेल

बॉलीवुड हसीनाएं अपने फैशनेबल लुक्स के लिए चर्चा बटौरती हैं, हालांकि इन टॉप हसीनाओं के लेटेस्ट रैम्प वॉक लुक्स देख आप भी सिर पकड़ लेंगे। साड़ी-लहंगे से लेकर मिनी ड्रेसेज पहन इन हसीनाओं ने फैशन का भट्ठा बैठा दिया। जिसमें कृतिका कामरा का लहंगा ौर गजरा नेकलेस तो अदाह और मन्नारा की वॉक भी ट्रोल हो रही है।

जान्हवी की खराब वॉक
02 / 06
Image Credit : Instagram

जान्हवी की खराब वॉक

जान्हवी कपूर का लेटेस्ट रैम्प वॉक भी काफी ट्रोल हुआ है। इस बॉडीकॉन ट्यूब थाई हाई स्लिट कट ड्रेस में जान्हवी लग खूबसूरत रही थीं। लेकिन इस ड्रेस में बिल्कुल चल नहीं पा रहीं थीं, वहीं ड्रेस का स्लिट भी ढंग से स्टाइल नहीं किया गया था। वहीं जान्हवी का बोरिंग हेयर और मेकअप देख नेटिजन्स खुश नहीं थे।

नितांशी ने रैम्प पर किया ये काम
03 / 06
Image Credit : Instagram

नितांशी ने रैम्प पर किया ये काम

लापता लेडीज फेम नितांशी ने स्ट्राइप्स वाली लूज पैंट्स और ब्लेजर के साथ अजीब सी फिनिश वाला पर्ल मोती से लदा टॉप पहना था। इन कपड़ों के साथ उनकी हील्स काफी खराब लग रही थी। वहीं वॉक के बीच में ही नितांशी सुष्मिता तो हेमा जी से मिलने लग गई, जिससे उनकी वॉक काफी अनप्रोफेशनल लगी।

अदाह की तलवारबाजी
04 / 06
Image Credit : Instagram

अदाह की तलवारबाजी

अदाह शर्मा का ये तलवारबाजी वाला रैम्प वॉक लुक भी काफी ट्रोल हो रहा है। काले और गोल्डन जरी गोटे वाले लहंगे का लुक पहले तो काफी पुराना और बोरिंग था, जिसके साथ दुपट्टे की स्टाइलिंग भी एवरेज ही थी। उसपर से अदाह के एक्सप्रेशन तो कुंग फू वाली तलवारबाजी खासा किसी को पसंद नहीं आई।

मन्नारा का मुंह
05 / 06
Image Credit : Instagram

मन्नारा का मुंह

मन्नारा का रैम्प पर मिंट ग्रीन बनारसी सिल्क साड़ी वाला ये लुक भी बहुत खराब लगा। चटक गुलाबी हील्स के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज फेशनेबल कम टैकी ज्यादा लग रहा था। वहीं साड़ी ड्रेप भी सही नहीं था, जिसके ऊपर मन्नारा का डांस और एक्स्प्रेशन्स भी नेटिजन्स को अच्छा नहीं लगा।

नताशा की ड्रेस
06 / 06
Image Credit : Instagram

नताशा की ड्रेस

नताशा हालांकि इस बनारसी ट्यूब ट्रेल गाउन ड्रेस में अच्छी लग रही थीं। लेकिन उनकी स्टाइलिंग काफी अनकम्फर्टेबल थी। उन्हें खुद ही को अपना रोब निकालने में तो बटन खोलने में वहीं चलने में दिक्कत हो रही थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited