Teacher's Day Cake Design Simple Images: अपने फेवरेट टीचर के लिए शिक्षक दिवस पर ले जाएं ऐसा स्पेशल केक, डिजाइन तो स्वाद दोनों होगा बेस्ट

टीचर्स डे पर अपनी फेवरेट वाली टीचर के लिए अगर आप भी कोई बढ़िया सी डिजाइन वाला केक लेकर जाना चाहते हैं। तो ये वाली केक की एकदम लेटेस्ट और सिंपल वाली डिजाइन्स एकदम बेस्ट हो सकती हैं। देखें केक डिजाइन फोटो, केक डिजाइन सिंपल।

01 / 07
Share

टीचर्स डे केक डिजाइन सिंपल

टीचर्स डे 2025 के लिए कोई शानदार सा केक का डिजाइन तलाश रहे हैं। तो ये वाली सारी ही केक की डिजाइन्स आपको पसंद आने वाली हैं। ये पेंसिल कलर, किताब वाला तो फूलों वाला केक बहुत ही अच्छा लगेगा। (Photo Credit - Bake Ur Wish/Pinterest)

02 / 07

वाइट चॉकलेट केक

वाइट चॉकलेट वाला ये टीचर्स को समर्पित टेस्टी और सुंदर सा केक भी आप इस शिक्षक दिवस पर मंगवा सकते हैं। ​(Photo Credit - WhyZee Cake Shop)​

03 / 07

मैपल लीफ वाला केक

सेब, चेरी और मैपल लीफ वाला ये केक जिसपर बोर्ड लगा है, टीचर्स डे पर बहुत ही अच्छा लगेगा।​(Photo Credit - Istock)​

04 / 07

ब्लैक फॉरेस्ट केक

ब्लैक फॉरेस्ट वाला ये केक भी बहुत ही सुंदर और टेस्टी लग रहा है। इस चॉकलेट पर आप भी अपने टीचर के लिए खास मैसेज लिखवा सकते हैं। ​(Photo Credit - Pinterest)​

05 / 07

बटर स्कॉच केक

बटर स्कॉच वाला ये केक भी बहुत ही अच्छा दिख रहा है। सिंपल सा ये केक शिक्षक दिवस पर जरूर ऑर्डर करें। ​(Photo Credit - Online Delivery)​

06 / 07

बेंटो केक

ये सिंपल और सुंदर सा बेंटो केक भी टीचर्स डे पर बहुत ही प्यारा लगेगा।(Photo Credit - Creme Castle)

07 / 07

पाइनएप्पल केक

पाइनएप्पल वाला ये केक भी बहुत ही टेस्टी लग रहा है। फ्रूट्स और ड्राई फ्रूट्स वाला ये केक सभी को काफी पसंद आएगा। ​(Photo Credit - Bakingo)​