इस खास तरीके से कर रहे बेटी की परवरिश, पेरेंट्स मान कर देखें मनोज बाजपेयी के ये पैरेंटिंग टिप्स

Manoj Bajpayee Parenting Tips: मनोज वाजपेयी एक मशहूर बॉलीवुड अभिनेता होने के साथ ही प्यारी सी बेटी अवा नायला के पिता भी हैं। मनोज बाजपेयी बेहद खूबसूरती से अपनी बच्ची की परवरिश कर रहे हैं। उन्हें कई इंटरव्यूज में पैरेंटिंग को लेकर अपने विचार भी शेयर किये हैं। मनोज वाजपेयी की ये पैरेंटिंग टिप्स आधुनिक माता-पिता के लिए प्रेरणादायक हैं।

बच्चों को ट्रॉफी न समझें
01 / 06
Image Credit : Facebook

​बच्चों को ट्रॉफी न समझें​

मनोज का मानना है कि माता-पिता को अपने बच्चों को अपनी उपलब्धि या ट्रॉफी के रूप में नहीं देखना चाहिए। हमें बच्चों को स्वतंत्र व्यक्तित्व देना चाहिए, न कि अपनी महत्वाकांक्षाओं का बोझ उन पर डालना चाहिए। वे कहते हैं कि बच्चों को दुनिया का सामना करने के लिए तैयार करना चाहिए, न कि अपनी खुशी के लिए उनका इस्तेमाल करना चाहिए।

सख्ती और प्यार का संतुलन
02 / 06
Image Credit : Facebook

​सख्ती और प्यार का संतुलन​

मनोज कहते हैं कि माता-पिता का बच्चों के लिए विलेन बनना ठीक है। अगर सख्ती से बच्चे सही रास्ते पर चलते हैं, तो यह उनके भविष्य के लिए अच्छा है।

स्क्रीन टाइम पर नियंत्रण
03 / 06
Image Credit : Facebook

​स्क्रीन टाइम पर नियंत्रण​

आज के डिजिटल युग में मनोज स्क्रीन टाइम को सीमित करने की सलाह देते हैं। उनका मानना है कि बच्चे स्क्रीन पर ज्यादा समय बिताकर असल दुनिया से कट जाते हैं। वे चाहते हैं कि बच्चे वास्तविक लोगों से बातचीत करें और अनुभवों से सीखें।

मार्गदर्शन पर ध्यान दें
04 / 06
Image Credit : Facebook

​मार्गदर्शन पर ध्यान दें​

मनोज कहते हैं कि माता-पिता का काम बच्चों को प्यार करना ही नहीं, बल्कि उन्हें सही दिशा दिखाना भी है। हमें उन्हें सही औज़ार देना चाहिए ताकि वे अपने फैसले ले सकें और गलतियों से सीख सकें।

स्वतंत्रता और जिम्मेदारी सिखाएं
05 / 06
Image Credit : Facebook

​स्वतंत्रता और जिम्मेदारी सिखाएं​

मनोज का मानना है कि बच्चों को स्वतंत्रता देनी चाहिए, लेकिन जिम्मेदारी के साथ। वे चाहते हैं कि बच्चे अपने अनुभवों से सीखें और मजबूत बनें, ताकि वे भविष्य में चुनौतियों का सामना कर सकें।

मनोज बाजपेयी के पैरेंटिंग टिप्स
06 / 06
Image Credit : Facebook

मनोज बाजपेयी के पैरेंटिंग टिप्स

मनोज बाजपेयी सिखाते हैं कि बच्चों को प्यार के साथ-साथ अनुशासन, स्वतंत्रता और सही मार्गदर्शन देना ज़रूरी है, ताकि वे आत्मनिर्भर और मजबूत बन सकें।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited