साड़ी-शिवलिंग से बने 2025 के सबसे यूनिक गणेश जी, तीसरी वाली प्रतिमा को देख करेंगे दंडवत प्रणाम

देश भर में बहुत ही धूम धाम के साथ आज गणपति बप्पा का स्वागत किया गया है। देश के अलग अलग हिस्सों में भक्तों द्वारा दिव्य गणेश जी की प्रतिमाएं स्थापित की गई, जिनमें से कई मूर्तियों की अनोखी कलाकृति देख हर कोई हैरान है। देखें 2025 की सबसे यूनिक 5 गणेश जी की मूर्तियां, जो खबरों में छाई हुई हैं.

2025 के सबसे यूनिक गणेश जी
01 / 07

2025 के सबसे यूनिक गणेश जी

2025 के सबसे यूनिक गणेश की प्रतिमाओं में इन 5 मूर्तियों का नाम शामिल है, जो देश के अलग अलग कोनों में विराजमान की गई हैं। इन दिव्य मूर्तियों के दर्शन करके दूर दूर से लोग आ रहे हैं, आप भी इनकी खूबसूरती और दिव्यता देखते रह जाएंगे।(Photo Credit - Times Now)

शिवलिंग से बने गणेश जी
02 / 07

शिवलिंग से बने गणेश जी

सोशल मीडिया पर छोटी छोटी शिवलिंग से बनी गणेश जी की एक भव्य प्रतिमा की वीडियो काफी वायरल हो रही है। ​(Photo Credit - Times Now) ​

करोड़ों शिवलिंग
03 / 07

करोड़ों शिवलिंग

ये भव्य मूर्ति में 1 करोड़ शिवलिंग से मिलकर बनाई गई है। ​(Photo Credit - Times Now)

किताबों से बने गणेश जी
04 / 07

किताबों से बने गणेश जी

तमिलनाडु से गणेश जी की ये वाली प्रतिमा काफी वायरल हो रही है। जिसे 7500 धार्मिक किताबों से बनाया गया है। जिसमें 5000 भगवद गीता, 1500 वेल विरुथम और 1008 मुरुगन कवासम किताबें शामिल हैं।​(Photo Credit - Times Now)

ईको फ्रेंडली गणेश जी
05 / 07

ईको फ्रेंडली गणेश जी

कोल्हापुर के ये ईको फ्रेंडली गणेश जी भी बहुत वायरल हो रहे हैं। ​(Photo Credit - Times Now)​

साड़ियों से बने गणेश जी
06 / 07

साड़ियों से बने गणेश जी

गणपति जी की ये वाली प्रतिमा 1 लाख साड़ियों से मिलकर बनाई गई है। इसकी दिव्यता देखने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे हैं। ​(Photo Credit - Times Now)​

घास वाले गणेश जी
07 / 07

घास वाले गणेश जी

नागपुर के ये गणेश जी की मूर्ति भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। ये यूनिक घास वाले बप्पा बहुत ही मनमोहक लग रहे हैं। ​(Photo Credit - Times Now)​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited