सिर पर ना चढ़ने दें सफलता का गुरूर, बच्चों का भविष्य संवार देंगे आर माधवन के ये पेरेंटिंग टिप्स

R Madhavan Parenting Tips: आर माधवन कितने बेहतरीन अभिनेता हैं ये बताने की जरूरत नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह एक शानदार पिता भी हैं। उनके बेटे का नाम वेदांत है। माधवन कई इंटरव्यूज में बच्चों की परवरिश को लेकर कुछ ऐसी बातें बचा चुके हैं जो हर मां-बाप को जरूर जाननी चाहिए।

आर माधवन के पेरेंटिंग टिप्स
01 / 05
Image Credit : Facebook

आर माधवन के पेरेंटिंग टिप्स

आर माधवन के मुताबिक बच्चों को प्यार, सपोर्ट और सहा गाइडेंस देना बहुत जरूरी है। माधवन की पैरेंटिंग स्टाइल हर माता-पिता को प्रेरित करती है कि वे अपने बच्चों के सपनों को समझें, उन्हें विनम्र और मेहनती बनाएं। यहां देखें माधवन के कुछ पेरेंटिंग टिप्स:

बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार प्रोत्साहित करें
02 / 05
Image Credit : Facebook

​बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार प्रोत्साहित करें​

माधवन ने बेटे वेदांत की तैराकी के प्रति रुचि को पहचाना और उसे पूरा समर्थन दिया। वे कहते हैं कि माता-पिता को अपने सपनों को बच्चों पर नहीं थोपना चाहिए। बच्चों को उनकी पसंद के क्षेत्र में आगे बढ़ने दें।

बच्चों को व्यस्त रखें लेकिन आज़ादी दें
03 / 05
Image Credit : Facebook

​बच्चों को व्यस्त रखें, लेकिन आज़ादी दें​

माधवन और उनकी पत्नी सरिता मानती हैं कि बच्चों को किशोरावस्था में बिजी रखें ताकि उसके पास गलत रास्ते पर जाने का समय ही ना मिले। बच्चे को जो काम ठीक लगे उसे उसी में व्यस्त रखें।

बच्चों को विनम्रता और मेहनत सिखाएं
04 / 05
Image Credit : Facebook

​बच्चों को विनम्रता और मेहनत सिखाएं​

माधवन के बेटे वेदांत ने कई अंतरराष्ट्रीय मेडल जीते, लेकिन माधवन ने उसे सिखाया कि सफलता और असफलता को अलग रखें। सफलता पर विनम्रता दिखाएं और असफलता पर कड़ी मेहनत करें।

बच्चों की उपलब्धियों की तुलना न करें
05 / 05
Image Credit : Facebook

​बच्चों की उपलब्धियों की तुलना न करें​

माधवन इस बात से असहमत हैं कि वेदांत की तुलना अन्य स्टार किड्स से की जाए। वे कहते हैं कि हर बच्चा अनोखा है और तुलना से बच्चों पर अनावश्यक दबाव पड़ता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited