फ्रांस के Safran के साथ मिलकर जेट इंजन बनाएगा DRDO, AMCA में लगेगा 120 KN की ताकत वाला Engine

India-France to jointly develop engine for homegrown AMCA: अपने पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान के लिए जेट इंजन बनाने की दिशा में भारत ने बड़ी पहल की है। भारत औपचारिक रूप से फ्रांस के साथ मिलकर स्वदेशी जेट इंजन बनाएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि इस प्रोजेक्ट में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और फ्रांस की एयरोस्पेस कंपनी साफरान (Safran) शामिल होगी। जेट इंजन बनाने का यह कदम रक्षा उत्पादन में भारत के आत्मनिर्भर कार्यक्रम और फ्रांस के साथ रणनीतिक भागीदारी को और मजबूत बनाएगा। (तस्वीर-@NewsIADN)

CCS के सामने मंजूरी के लिए जल्द आएगा यह प्रस्ताव
01 / 07
Image Credit : Twitter

​CCS के सामने मंजूरी के लिए जल्द आएगा यह प्रस्ताव

टीओआई की रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि फ्रांस के साफरान के साथ मिलकर जेट इंजन बनाने का यह प्रस्ताव मंजूरी के लिए डीआरडीओ जल्द ही सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी के समक्ष पेश करेगा। इस समझौते के तहत साफरान 100 प्रतिशत टेक्नॉलजी का ट्रांसफर (ToT) करेगा। (तस्वीर-@HALHQBLR)

AMCA में लगेगा 120 KN की क्षमता वाला इंजन
02 / 07
Image Credit : Twitter

AMCA में लगेगा 120 KN की क्षमता वाला इंजन

डीआरडीओ और साफरान मिलकर इस इंजन को डिजाइन, उसका विकास-निर्माण, टेस्टिंग करेंगे और उसकी वैधता परखेंगे। यह जेट इंजन 120 किलोन्यूटन की क्षमता वाला होगा जिसे भारत के पांचवीं पीढ़ी के दो इंजन वाले वाले स्टील्थ फाइटर जेट एडवांस्ट मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) और भविष्य के अन्य फाइटर जेट्स में लगाया जाएगा। (तस्वीर-@HALHQBLR)

प्रस्ताव को DRDO ने दी मंजूरी
03 / 07
Image Credit : Twitter

​प्रस्ताव को DRDO ने दी मंजूरी

रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि स्वदेश जेट इंजन बनाने के तमाम विकल्पों को देखने के बाद साफरान से सौदा सबसे उपयुक्त लगा है। साफरान इंजन के प्रस्ताव को डीआरडीओ ने अपनी मंजूरी दे दी है। (तस्वीर-@HALHQBLR)

साफरान के साथ है पुरानी भागीदारी
04 / 07
Image Credit : Twitter

​साफरान के साथ है पुरानी भागीदारी

साफरान पहले से ही भारत में हेलिकॉप्टरों के लिए इंजन बनाता है। वह उड्डयन एवं रक्षा क्षेत्र में भारत का लंबे समय से भागीदार है। अब यह नया इंजन प्रोजेक्ट जिस पर डीआरडीओ का गैस टरबाइन रिसर्च इस्टैब्लिशमेंट (GTRE) साफरान के साथ मिलकर बनाएगा, उस पर करीब 7 अरब डॉलर की लागत आएगी।

तेजस मार्क-2 वेरिएंट में लगेगा GE-F414 इंजन
05 / 07
Image Credit : Twitter

​तेजस मार्क-2 वेरिएंट में लगेगा GE-F414 इंजन

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और जनरल इलेक्ट्रिक (GE) को अभी तक GE-F414 इंजन के सह-उत्पादन के लिए फाइनल डील करना बाकी है। यह इंजन 98 किलोन्यूटन थ्रस्ट क्लास का है। इसके लिए लगभग 1.5 बिलियन डॉलर में 80 फीसदी तकनीक का ट्रांसफर होगा। यह इंजन तेजस मार्क-2 वेरिएंट में लगेगा। (तस्वीर-@IAF_MCC)

राजनाथ सिंह ने दिया बयान
06 / 07
Image Credit : Twitter

राजनाथ सिंह ने दिया बयान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शुक्रवार को 'द इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम' में इस प्रोजेक्ट पर मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि हमने अपने पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान बनाने के लिए कदम आगे बढ़ाए हैं। (तस्वीर-@IAF_MCC)

Safran के साथ मिलकर बनाएंगे इंजन-राजनाथ
07 / 07
Image Credit : Twitter

Safran के साथ मिलकर बनाएंगे इंजन-राजनाथ

भारत में ही फाइटर जेट के इंजन का निर्माण करने की दिशा में भी हमने कदम बढ़ाया है। हम फ्रांसीसी कंपनी Safran के साथ भारत में इंजन निर्माण का काम शुरू करने वाले हैं। (तस्वीर-@IAF_MCC)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited