किम जॉन्ग उन की बेटी के बारे में आपको कितना पता है? बीजिंग में दिखी तो लगने लगीं अटकलें

Kim Jong Un Daughter, Kim Ju Ae उत्तर कोरिया के शासक किम जॉन्ग उन बहुत कम विदेश दौरे पर जाते हैं। किम का यात्रा करने का अंदाज भी बाकी राष्ट्राध्यक्षों से अलग है। वह विमान से नहीं बल्कि ट्रेन से यात्रा करते हैं। चीन के सैन्य परेड समारोह का हिस्सा बनने के लिए दो सितंबर को वह ट्रेन से ही बीजिंग पहुंचे लेकिन इस बार उनके साथ उनकी बेटी किम जू ए भी थी जो उनके पीछे-पीछे चल रही थी। यह पहली बार है जब किम अपनी बेटी को किसी देश की विदेश यात्रा पर ले गए हैं। (तस्वीर-AP)

किम जू को लेकर लग रहीं अटकलें
01 / 07
Image Credit : AP

किम जू को लेकर लग रहीं अटकलें

बीजिंग में किम जू की इस मौजूदगी को लेकर कई तरह की अटकलें शुरू हो गईं। ऐसी चर्चा है कि किम अपनी बेटी को अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहते हैं और इसके लिए वह उसे तैयार कर रहे हैं। (तस्वीर-AP)

2022 में पहली बार सार्वजनिक रूप से आई नजर
02 / 07
Image Credit : AP

​2022 में पहली बार सार्वजनिक रूप से आई नजर

किम जॉन्ग उन की बेटी के बारे में लोगों को ज्यादा कुछ नहीं पता है। इससे पहले उसे नवंबर 2022 में एक अंतमहाद्विपीय बैलिस्टिक मिसाइल के लॉन्च के मौके पर उसे सार्वजनिक जगह पर देखा गया था। (तस्वीर-AP)

पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी ने किया खुलासा
03 / 07
Image Credit : AP

पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी ने किया खुलासा

किम जू के होने की खबर 2013 में उस समय सामने आई, जब अमेरिका के पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी डेनिस रॉडमैन ने अनजाने में यह खुलासा किया कि किम की एक 'नन्ही' बेटी है, जिसका नाम जू ए है। उन्होंने कहा कि प्योंगयांग की यात्रा के दौरान उन्होंने उसे अपने हाथ में लिया था। (तस्वीर-AP)

किम जू की सही उम्र को लेकर अलग-अलग रिपोर्टें
04 / 07
Image Credit : AP

किम जू की सही उम्र को लेकर अलग-अलग रिपोर्टें

किम जू की सही उम्र या जन्म वर्ष को लेकर अलग-अलग रिपोर्टें हैं। विश्लेषकों का मानना है कि वह फिलहाल लगभग 12 साल की है और किम एवं उनकी पत्नी री सोल जू की तीन संतानो में बीच की संतान है। (तस्वीर-AP)

प्योंगयांग में कई आयोजनों में दिखाई दी
05 / 07
Image Credit : AP

प्योंगयांग में कई आयोजनों में दिखाई दी​

2022 में पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आने के बाद, जू ए अगले साल कई आयोजनों में दिखाई दी, जिनमें प्योंगयांग में आयोजित एक सैन्य परेड भी शामिल थी, जहां उसने इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों की पंक्तियों को निहारते हुए हिस्सा लिया। (तस्वीर-AP)

जू ए को उत्तराधिकारी बनाया जा सकता है-NIS
06 / 07
Image Credit : AP

जू ए को उत्तराधिकारी बनाया जा सकता है-NIS

2024 में, दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी, नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस (NIS) ने खुलासा किया कि जू ए को एक दिन किम का उत्तराधिकारी बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है। हालांकि, एजेंसी ने यह भी कहा कि इसमें अभी 'कई अनिश्चितताएं' मौजूद हैं, खासकर उसके पिता की अपेक्षाकृत कम उम्र को देखते हुए। (तस्वीर-AP)

उसे किम की सम्मानित बेटी कहा जाता है
07 / 07
Image Credit : AP

​उसे किम की 'सम्मानित' बेटी कहा जाता है

कुछ विशेषज्ञों ने इस ओर इशारा किया है कि उत्तर कोरियाई सरकारी मीडिया में जू ए को जिस तरह से पेश किया जाता है, वह इस बात का संकेत है कि उसके पास कोई विशेष दर्जा हो सकता है। उसे किम की 'सम्मानित' बेटी कहा जाता है। 'सम्मानित' शब्द का इस्तेमाल केवल देश के सबसे पूजनीय व्यक्तियों के लिए किया जाता है। (तस्वीर-AP)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited