इधर अलास्का में ट्रंप से मिलेंगे पुतिन, उधर न्यूक्लियर मिसाइल टेस्ट करने की तैयारी में रूस, असीमित है इसकी रेंज
अलास्का में 15 अगस्त को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात होगी। इस द्विपक्षीय बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर बातचीत होगी। रिपोर्टों की मानें तो इस अहम मुलाकात के बीच रूस अपनी बेहद शक्तिशाली मिसाइल बुरेवेस्तनिक का टेस्ट करने जा रहा है। यह मिसाइल परमाणु ईंधन से चलती है। इसका पूरा नाम 9M730 बुरेवेस्तनिक है। (तस्वीर-@aleksbrz11)

रास्ता बदलकर लक्ष्य तक पहुंचेगी
यही नहीं यह मिसाइल अपना रास्ता बदलते हुए अपने लक्ष्य तक पहुंचती है, इसलिए इसे मार गिराना और भी मुश्किल है। एक्सपर्ट का कहना है कि इस टेस्ट के सफल हो जाने पर रूस की ताकत में कई गुना इजाफा हो जाएगा। (तस्वीर-@aleksbrz11)

परमाणु ईंधन से चलेगी
इस दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइलों में से एक माना जा रहा है। परमाणु ईंधन से चलने वाली यह दुनिया की पहली क्रूज मिसाइल है। चूंकि यह परमाणु ईंधन से चलती है तो इसकी रफ्तार बहुत तेज है। इसे डिटेक्ट कर पाना किसी भी एयर डिफेंस सिस्टम के लिए असंभव सा है। (तस्वीर-ट्विटर)

यूएस-नाटो को मिलेगी सीधी चुनौती
रूस का यह मिसाइल टेस्ट अमेरिका और नाटो देशों को सीधी चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है। पुतिन कई बार का चेतावनी दे चुके हैं कि अमेरिका और नाटो के देश यदि रूस-यूक्रेन युद्ध में सीधे रूप से शामिल होते हैं तो वह इस युद्ध के उनके दरवाजे तक ले जाएंगे। (तस्वीर-AP)

नोवाया जेमल्या द्वीप पर हो सकता है टेस्ट
रूस के पास ऐसी मिसाइल आ जाएगी जिसका तोड़ किसी देश के पास नहीं होगा। रूस की इस मिसाइल टेस्ट को लेकर यूरोप के देश चौकन्ना हो गए हैं। बैरेंट्स ऑब्जर्वर के मुताबिक आने वाले दिनों में रूस अपनी इस अंतरमहाद्विपीय मिसाइल का टेस्ट नोवाया जेमल्या द्वीप पर करने वाला है। (तस्वीर-AI, सांकेतिक)

असीमित है मिसाइल की रेंज
रिपोर्टों के मुताबिक इस मिसाइल की रेंज असीमित है और यह लक्ष्य पर हमला करने से पहले यह धरती के कई चक्कर लगा सकती है। इस मिसाइल टेस्ट को ध्यान में रखते हुए सात अगस्त से 12 अगस्त तक नोवाया जेमल्या में 500 किलोमीटर के दायरे की वायु सीमा को बंद किया गया है। (तस्वीर-AI, सांकेतिक)

इलाके में एयरक्राफ्ट की तैनाती
इसके अलावा इलाके में रोसाटोम शिप और एयरक्राफ्ट की तैनाती हुई। एक्सपर्ट का मानना है कि यह तैनाती टेस्ट के रिजल्ट एवं रेडिएशन के स्तर को मापने के लिए हुई है। (तस्वीर-AI, सांकेतिक)

न्यूक्लियर वारहेड ले जा सकती है
परमाणु ईंधन से चलने वाली बुरेवेस्तनिक मिसाइल अपने साथ न्यूक्लियर वारहेड ले जा सकती है। यह क्रूज मिसाइल है इसलिए यह काफी नीचे उड़ान भर सकती है। अभी दुनिया में जो भी सक्रिय न्यूक्लियर मिसाइलें हैं वे बैलिस्टिक मिसाइल हैं। (तस्वीर-AI, सांकेतिक)

एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें

अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन

iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स

डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई

वायरल हुई बनाना कॉफी की रेसिपी, केले का स्वाद लें अब कॉफी के साथ, आसान तरीके से आप भी बनाएं

Rise and Fall: उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने नेपोटिज्म पर साधा निशाना, पवन सिंह को सुनाई स्ट्रगल की कहानी

IOCL Recruitment 2025: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्ती, iocl.com से करें आवेदन

LIC AAO Admit Card: जारी हुआ एलआईसी एएओ एडमिट कार्ड, कहां और कैसे करें डाउनलोड, पढ़ें पूरा प्रोसेस

Rajasthan: भरतपुर में सनसनीखेज मामला, विवाहिता के प्यार का पगलाया युवक, महिला की हत्या के बाद किया सुसाइड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited